पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीते शनिवार 31 मई को भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष में भाजपा ने कार्यक्रम का आयोजन रखा, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साफ तौर पर कहा था, कि दिल्ली में एक भी झुग्गी टूटने नहीं दी जाएगी, परंतु अगले ही दिन अर्थात 1 जून 2025 को बारापुला के समीप स्थित मद्रासी कैंप में लगभग 800 झुग्गियों को दर्जनों बुलडोजरों की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह मद्रासी कैंप वही झुग्गियां हैं, जहां पर भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी ने चुनाव के समय कार्ड बांटे थे और सभी झुग्गी वालों को आश्वासन दिया था, कि जहां झुग्गी वही मकान भारतीय जनता पार्टी की सरकार की ओर से दिया जाएगा।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में सदा से ही अंतर रहा है। एक बार फिर से भाजपा ने इस बात को सिद्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इन गरीब झुग्गी वालों से चुनाव से पहले पक्का मकान देने का वादा किया था और अब जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बन गई है, तो भारतीय जनता पार्टी इन झुग्गी वालों को मकान देने के बजाय उनकी झुग्गियों पर बुलडोजर चलाकर इन गरीब लोगों को घर से बेघर कर रही है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि यह गरीब लोग जो बड़ी ही मुश्किल से मेहनत मजदूरी करके अपना घर चला पाते हैं, भारतीय जनता पार्टी ने इनको भी नहीं बख्शा, उनके साथ भी धोखा किया।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता झुग्गियों में प्रवास करने का ढोंग कर रहे थे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा झुग्गियों में बच्चों के साथ कैरम खेलने का नाटक कर रहे थे, दिखावा कर रहे थे। भाजपा का कोई नेता झुग्गियों में जागरण का आयोजन कर रहा था तो कोई गरीबों के साथ खाना खाने का दिखावा कर रहा था। भारतीय जनता पार्टी के यह सभी ड्रामो की खबर बड़े-बड़े अखबारों में छपी, टीवी न्यूज़ चैनलों पर दिखाए गई और आज जब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है, तो बीजेपी इन झुग्गी वालों को झुग्गी के बदले मकान देने का वादा पूरा करने के बजाय उनकी झुग्गियों को उजाड़ रही है। उन्होंने कहा की पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है, कि किसी पार्टी की सरकार राज्य में भी सरकार है और केंद्र में भी सरकार है और प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए वादे को उन्हीं की पार्टी की राज्य सरकार धूमिल कर रही है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा यह कोई एक मामला नहीं है, दिल्ली में जगह-जगह पर झुग्गियों को उजाड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी जब हम यह प्रेस वार्ता कर रहे हैं, इस समय भी वजीरपुर इलाके में दर्जनों बुलडोजरों की सहायता से झुग्गियों को तोड़ने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार की जा रही इस प्रकार की कार्यवाहियों से यह साफ हो गया है, कि भाजपा ना तो गरीब लोगों के सर पर छठ रहने देना चाहती है और ना ही उन्हें रोजी-रोटी कमाने देना चाहती है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बड़ी आश्चर्य की बात है की पूरी दिल्ली में गरीब झुग्गी वालों पर भाजपा की दिल्ली सरकार द्वारा इतनी बर्बरता की जा रही है और उसके बावजूद मीडिया में कहीं कोई खबर नहीं है, यह बड़े ही शर्म की बात है।