आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने चार इंजन वाली भाजपा सरकार के हवा हवाई हीट एक्शन प्लान पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि हीट एक्शन प्लान पूरी तरह फेल हो चुका है। भाजपा शासित एमसीडी के सफाई कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान गर्मी से मौत हो गई। सरकार ने कहा था कि दोपहर में मजदूरों को छुट्टी दी जाएगी, लेकिन लगातार काम लिया जा रहा है। वहीं, अस्पतालों-सार्वजनिक स्थानों को ठंडा रखने की बात कही गई थी, लेकिन जीटीबी अस्पताल में एसी-कुलर नहीं चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में पानी की भयंकर किल्लत है। घंटों पावर कट लगने के चलते लोग गर्मी में पूरी रात जागने को मजबूर हैं। सरकार ने वाटर एटीएम लगाने, ओआरएस-शिकंजी पिलाने का वादा किया था, लेकिन कहीं कोई इंतजाम नहीं है।
सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को एक्स पर एक वीडियो साझा कर कहा कि अप्रैल में भाजपा ने बड़े जोर-शोर से हीट एक्शन प्लान का ढोल पीटा था। उन्होंने दावा किया था कि इस बार गर्मियों में दिल्लीवासियों को बहुत राहत दी जाएगी। इसके तहत 3000 जगहों पर ठंडे पानी के वाटर एटीएम लगाए जाएंगे, सार्वजनिक स्थानों और अस्पतालों में ठंडक के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे। इतना ही नहीं, मजदूरों को भरी दोपहरी में काम से छुट्टी देने की भी बड़ी-बड़ी बातें की गई थीं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज अखबारों की सुर्खियां भाजपा की इन वादों की पूरी पोल खोल देती हैं। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में पानी की भयंकर कमी है। कई क्षेत्रों में 14-14 घंटे तक पावर कट हो रहे हैं, जिसके चलते लोग पूरी रात गर्मी में जागने को मजबूर हैं। भाजपा अधीन नगर निगम (एमसीडी) की स्थिति तो और भी शर्मनाक है। शुक्रवार दोपहर शाहदरा जोन में एक 45 साल के सफाई कर्मचारी की भीषण गर्मी में काम करने के दौरान मौत हो गई। उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि इतनी भयानक गर्मी में भी उनसे लगातार काम कराया जा रहा है और दोपहर में कोई राहत नहीं दी जा रही।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार का जीटीबी अस्पताल, जो पूर्वी दिल्ली में एक प्रमुख सरकारी अस्पताल है, वहां हीट एक्शन प्लान तो दूर की बात है, बुनियादी सुविधाएं भी गायब हैं। अस्पताल में कई दिनों से एयर कंडीशनर बंद पड़े हैं। इतना ही नहीं, वार्डों में कूलर तक की व्यवस्था नहीं है। मरीजों के लिए बेड पर लेटना भी दूभर हो रहा है। मरीजों को पीने का पानी तक बाजार से खरीदकर लाना पड़ रहा है। भाजपा के चार इंजन वाले हीट एक्शन प्लान का यह हाल है, जहां हर तरफ सिर्फ त्राहि-त्राहि मची है। भाजपा सरकार के सारे प्लान सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। सरकार ने वाटर एटीएम लगाने, ओआरएस, शिकंजी पिलाने का वादा किया था? दिल्लीवासी खुद इन वादों की हकीकत ढूंढें और तय करें कि यह सरकार आखिर कर क्या रही है।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने गर्मी से हुई एमसीडी कर्मचारी की मौत की खबर को एक्स पर साझा कर कहा कि ड्यूटी पर सफ़ाई कर्मचारी की मौत। भाजपा की सरकार झूठ के नए कीर्तिमान बना रही है। उसका एक ही काम है, सिर्फ़ बड़ी बड़ी डींग हाँकना। इनके हीट एक्शन प्लान का क्या हुआ ? जहाँ मजदूरों को दोपहर में छुट्टी देनी थी । जब भाजपा शासित एमसीडी में कर्मचारी गर्मी से मर रहे हैं , बाक़ी मज़दूरों का क्या होगा, आप सोच सकते हैं।
सौरभ भारद्वाज ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि भाजपा की सरकार ने हीट प्लान में कहा था कि अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों को ठंडा रखा जाएगा और सच्चाई ये है की जीटीबी अस्पताल में एसी और कूलर तक नहीं चल रहे। गर्मी इतनी है कि मरीज़ वार्ड में रह नहीं पा रहे हैं। लिफ्ट भी नहीं चल रही । पीने का पानी भी मरीज़ ख़रीद कर पी रहे हैं।