दिल्ली में भाजपा की सरकार बने अभी डेढ़ महीने ही हुए हैं और दिल्लीवालों की जेब पर बोझ पड़ना शुरू हो गया है। हालिया मामला दिल्ली जल बोर्ड का है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर सीवर और पानी के नए कनेक्शन की कीमतों में भारी वृद्धि कर दी गई है। ‘‘आप’’ विधायक अनिल झा ने बताया कि भाजपा की ‘विपदा’ सरकार में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 10-15 फीसद पानी व सीवर के नए कनेक्शन किए जाएंगे और सारा खर्च जनता से वसूला जाएगा। कमर्शियल कनेक्शन पर 55 और घरेलू कनेक्शन पर 10 फीसद वद्धि की गई है। इससे अनधिकृत व री-सेलटमेंट कॉलोनियों में रहने वाली 80 फीसद आबादी प्रभावित होगी। आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है। अगर भाजपा सरकार सीवर और पानी कनेक्शन की बढ़ी कीमतें वापस नहीं लेती है तो इसके खिलाफ पार्टी आंदोलन करेगी।
विधायक अनिल झा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बने अभी मात्र डेढ़ महीना हुआ है और डेढ़ महीने में ही पूत के पांव पालने में दिख गए हैं। यह अब साफ होने लगा है कि भाजपा की सरकार आने से दिल्ली की जनता को राहत नहीं मिलने वाली है। दिल्ली जल बोर्ड ने मंगलवार को बहुत हैरान करने वाला एक अधिसूचना जारी की है। इससे पहले सदन में बिजली के मुद्दे पर मंत्री कह चुके हैं कि पिछली सरकार ने हजार करोड़ रुपए का घाटा किया है। इस बात से संदेश साफ हो गया है कि भाजपा सरकार आने वाले दिनों में बिजली की कीमतों को बढ़ाने पर आमादा है।
अनिल झा ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड के आए नोटिफिकेशन के अंदर दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर 10-15 फीसद पानी और सीवर के लाइन के नए कनेक्शन होंगे और इस पर आने वाला खर्च दिल्ली की जनता से वसूला जाएगा। इससे अनधिकृत, री-सेलटमेंट कॉलोनियों, स्लम बस्तियों समेत दिल्ली की 80 फीसद आबादी प्रभावित होगी। जहां सीवर लाइन बिछाने और इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कनेक्शन की कीमत बढ़ा दी गई है।
अनिल झा ने भाजपा सरकार से अनुरोध किया कि वह इस अधिसूचना पर गौर करे। आम आदमी पार्टी इस अधिसूचना का कड़ा विरोध करती है। भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं ने चुनाव के दौरान कहा था कि पिछली सरकार जो जनकल्याणकारी राहत दिल्ली की जनता को दे रही है, उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। अब डेढ़ महीने के अंदर ही भाजपा की सरकार ने पहली छेड़छाड़ कर दिया है।
अनिल झा ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रही हैं कि व्यापारियों को स्थापित करने के लिए नई योजना बनाएंगे। निर्माण यूनिट को जनकल्याण के लिए राशि देंगे। व्यापारियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाएंगे। जबकि डीजेबी के नोटिफिकेशन के अनुसार, कमर्शियल सीवर और पानी के कनेक्शन पर 55 फीसद की वृद्धि कर दी गई है। ऐसे में व्यापार कैसे बढ़ेगा? जब सीवर लाइन कनेक्शन का शुल्क इतना ज्यादा वसूला जाएगा तो वहां काम कर रहे मजदूरों पर इसका असर पड़ेगा। वहीं आवासी कनेक्शन पर 10 फीसद से ज्यादा शुल्क बढ़ा दिया है। भाजपा सरकार सीवर और पानी कनेक्शन की बढ़ी कीमतें वापस लें। अगर कीमतें वापस नहीं ली जाती है तो आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।