आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के गरीबों का घर और व्यापारियों का रोजगार छीन रही भाजपा सरकार को एक बार फिर एक्पोज कर दिया। दरअसल, बुधवार को दिल्ली सरकार के कुछ अफसर तिलक नगर में छोटे मोटे के बहाने एक दुकान को सील करने पहुंचे थे। इसी दौरान “आप” विधायक जरनैल सिंह भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से कानूनी प्रक्रिया को लेकर पूछताछ करने लगे। इस दौरान पता चला कि अधिकारियों ने दुकानदार को कोई नोटिस ही नहीं दिया था। सिर्फ छोटे मोटे बहाने बनकर दुकान को सील करने आ गए हैं। इसके खिलाफ सभी व्यापारी एकजुट हो गए और सरकार की कार्रवाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। अधिकारियों से भी उनकी कुछ देर नोंकझोंक हुई और अंततः अधिकारियों को दुकान को बिना सील किए ही वापस लौटाना पड़ा।
“आप” विधायक जरनैल सिंह का कहना है कि भाजपा सरकार ने पहले गरीब झुग्गीवासियों से उनका घर छीना और अब व्यापारियों से उनका व्यापार छीनने जा रही है। व्यापारियों से उगाही के लिए उनका शोषण किया जा रहा है। सीएम रेखा गुप्ता को बताना चाहिए कि चुन-चुन कर कुछ व्यापारियों पर कार्रवाई क्यों हो रही है? आम आदमी पार्टी सभी व्यापारियों के साथ खड़ी है और पूरी दिल्ली में कहीं पर भी बेवजह दुकानों की सीलिंग नहीं होने देगी।
जरनैल सिंह ने दुकानों को सील करने की कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही दिल्ली में हर महकमे में उगाही की कार्रवाई शुरू हो गई है। तिलक नगर में एक स्वीट की दुकान को सील करने का आदेश बिना किसी शो-कॉज नोटिस या पूर्व सूचना के सीधे जारी किया गया, जो गलत है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस तरह की कार्रवाई के लिए कोई फील्ड इंस्पेक्शन हुआ और अगर हुआ तो कब और किसने किया?
जरनैल सिंह ने कहा कि पूरी दिल्ली में छोटे मोटे अतिक्रमण है। हर घर और दुकान ने कुछ न कुछ बाहर की जगह घेरी है। अगर दो-चार फुट की सीढ़ी या थड़ा बनाने पर कार्रवाई हो रही है, तो पूरी दिल्ली को सील करना होगा। यह “पिक एंड चूज” की नीति से क्यों हो रहा है? केवल एक दुकान को क्यों निशाना बनाया जा रहा है? भाजपा के मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री इस पर जवाब दें कि यह कार्रवाई किस आधार पर हो रही है और क्यों चुनिंदा तरीके से हो रही है?
जरनैल सिंह ने व्यापारियों का समर्थन करते हुए कहा कि व्यापारी टैक्स दे रहे हैं, मेहनत कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी आजीविका पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 12 सालों में ऐसी सीलिंग नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि “आप” तिलक नगर और दिल्ली में किसी दुकान की बेवजह सीलिंग की जाएगी तो उसके खिलाफ आम आदमी पार्टी सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेगी।