आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की रेड के समय को लेकर पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय का कहना है कि भाजपा अपने ऊपर उठने वाले सवालों से ध्यान भटकाने के लिए विपक्ष के नेताओं पर रेड कराती है। सोमवार से मोदी जी की डिग्री पर चर्चा हो रही थी। इस चर्चा से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने सौरभ भारद्वाज के यहां रेड करा दी। इसी तरह, भाजपा ने सत्येंद्र जैन को भी फर्ज़ी केस में जेल में रखा और अब सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट देकर केस बंद कर दिया। आम आदमी पार्टी की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। हम भाजपा की कार्यशैली को बेनकाब करते रहेंगे।
मंगलवार को ‘‘आप’’ मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर दिलीप पांडेय ने कहा कि भाजपा के काम करने का तरीका ऐसा है कि देश में कोई घटना होती है तो छोटे-छोटे बच्चे भी अनुमान लगा लेते हैं कि अब भाजपा क्या करेगी? भाजपा के लिए सबकुछ हेडलाइन मैनेजमेंट का हिस्सा होता है। ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के घर रेड इसलिए की गई, क्योंकि 25 अगस्त को पूरे देश में सिर्फ मोदी जी की डिग्री को लेकर चर्चा थी। मोदी जी की डिग्री न दिखाए जाने को लेकर देश के लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। हमारे देश के लोगों का मनोविज्ञान ऐसा है कि अगर किसी दीवार लिखा हो कि यहां इस्तिहार न चिपकाएं तो तो लोग सोचते हैं कि यहां क्यों लिखा हुआ है।
दिलीप पांडेय ने कहा कि जब यह हुआ कि पीएम की डिग्री पर अब बात नहीं होगी, तो लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि डिग्री फर्जी है। पूरे देश में चाय की दुकानों, चौराहों, सोशल और मेन स्ट्रीम मीडिया समेत तमाम जगहों पर मोदी जी की डिग्री फर्जी होने को लेकर चर्चाएं होने लगी। भाजपा के रूल बुक में लिखा है कि जैसे ही उसका कहीं कुछ नुकसान होता दिखे, उसे दबाने के लिए कुछ कर दो। इसी रणनीति के तहत भाजपा ने मोदी जी की डिग्री पर चर्चा से देश का ध्यान हटाने के लिए एक फर्जी मामले में पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर पर रेड करा दी।
दिलीप पांडेय ने कहा कि जिस समय का आरोप है, उस समय तो सौरभ भारद्वाज मंत्री ही नहीं थे। यह भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करता है। पूरे देश ने देखा कि पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को फर्जी आरोपों में लगभग तीन साल तक जेल में रखा गया, उनका गुनाह सिर्फ इतना था कि उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में दिल्लीवालों को विश्व स्तरीय मोहल्ला क्लीनिक दिया। अंत में, सीबीआई और ईडी को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करनी पड़ी, क्योंकि कोई सबूत नहीं मिला।
दिलीप पांडेय ने कहा कि भाजपा की कार्यशैली यही रही है कि जब भी उसकी नाकामियों पर उंगली उठती है या चर्चा होती हैं, तो उस से ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी नेताओं पर रेड करवा देती है। देश अब जागरूक हो रहा है और भाजपा की कार्यशैली को समझ रहा है। भाजपा की बदले की सियासत, निकम्मेपन, नाकामियों और फर्जीवाड़े पर सवाल उठते रहेंगे। “आप” की आवाज को दबाया नहीं जा सकता और हम भाजपा की कार्यशैली को बेनकाब करते रहेंगे।