आम आदमी पार्टी मुख्यालय में 20 जुलाई 2025, रविवार शाम 6 बजे, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज जी की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। तय नियमों के अनुसार हर महीने के प्रथम रविवार को विधानसभा स्तर पर बैठक की जाती है, दूसरे रविवार को जिला स्तर की बैठक की जाती है और तीसरे रविवार को प्रदेश स्तर की बैठक का आयोजन किया जाता है। बैठक में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज जी के साथ-साथ प्रदेश के उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री, जिला अध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव शामिल हुए। बैठक में पार्टी के दिल्ली संगठन की वर्तमान स्थिति और भविष्य की कार्यशैली पर गहनता से चर्चा हुई।
कल बीते रविवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय में शाम 6:00 बजे पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज जी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में तय हुए नियमों के अनुसार हर महीने के तीसरे रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज जी की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर की बैठक की जाती है, जिसमें प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी जैसे की उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री, जिला अध्यक्ष, संयुक्त सचिव आदि शामिल होते हैं। बैठक में एक-एक कर सभी विधानसभाओं के संबंध में चर्चा की जाती है। इसी श्रृंखला में कल आयोजित हुई बैठक में भी प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज जी ने सभी संगठन मंत्रियों से एक-एक कर उनके कार्य क्षेत्र के मुताबिक उनके अधीन आने वाली विधानसभाओं के संबंध में जानकारी ली। प्रत्येक विधानसभा में संगठन की वर्तमान स्थिति क्या है, इसका संज्ञान भी प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज जी ने सभी संगठन मंत्रियों से बारी-बारी कर जाना। बैठक के दौरान सभी संगठन मंत्रियों ने अपनी अपनी विधानसभाओं के बारे में पर्याप्त जानकारी से सौरभ भारद्वाज जी को अवगत कराया। जहां कहीं विधानसभा का संगठन बहुत बेहतर काम कर रहा है, उसकी जानकारी भी प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज जी को दी गई और जहां कहीं भी विधानसभा के संगठन में कोई कमी या कोई समस्या है, उसकी जानकारी भी संगठन मंत्रियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जी को दी गई।
बैठक के दौरान दिल्ली प्रदेश संगठन की वर्तमान स्थिति पर चर्चा के साथ-साथ संगठन विस्तार को लेकर भी गंभीरता से चर्चा हुई। बैठक के दौरान कुछ संगठन मंत्रियों ने विधानसभा स्तर पर कहीं कहीं पद रिक्त होने की बात भी सौरभ भारद्वाज जी के समक्ष रखी। प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने जल्द से जल्द सभी रिक्त पदों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और आश्वासन दिया, कि तुरंत प्रभाव से उन रिक्त पदों पर योग्य एवं कुशल व्यक्तियों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज जी ने संगठन मंत्रियों को ऐसे पदाधिकारी को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए जो पद पर आसीन हैं, परंतु ठीक प्रकार से अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पदाधिकारी को भी चिन्हित कर उन में बदलाव किया जाएगा और उनकी जगह पर ऐसे लोगों को पद पर नियुक्त किया जाएगा जो पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि इससे एक तरफ तो प्रदेश के संगठन को बल मिलेगा दूसरी ओर पार्टी को भी मजबूती मिलेगी।