बीजेपी सरकार की विफलता के चलते थोड़ी देर की बारिश में भी दिल्ली पानी-पानी हो जा रही है। शनिवार को भी थोड़ी देर ही बारिश हुई और दिल्ली में जगह-जगह पानी भर गया। लोग सड़कों पर कई घंटे ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में हुए जलभराव की वीडियो साझा करते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता की शालीमार बाग विधानसभा से उनके ही एक वोटर ने अपील की है कि अगर पानी नहीं निकला तो घर भी गिर सकते हैं। एनडीएमसी, डीडीए, पीडब्ल्यूडी और एमसीडी चारों में बीजेपी का ही इंजन है, लेकिन जब चारों इंजन खटारा हों तो गाड़ी चार गुना नहीं चलती, बल्कि चार गुना तेल पीती है और चार गुना शोर करती है।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि शनिवार को दिल्ली में थोड़ी बारिश हुई है, जगह-जगह पानी भरा हुआ है। लोग सड़कों पर कई घंटों से ट्रैफिक जाम में फसें हुए हैं। एनडीएमसी में बीजेपी का इंजन, डीडीए में बीजेपी का इंजन, पीडब्ल्यूडी में बीजेपी का इंजन और एमसीडी में भी बीजेपी का इंजन है। चारों इंजन खटारा हो तो गाड़ी चार गुना नहीं चलती, चार गुना तेल पीती है और चार गुना शोर करती है।
सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी की अपनी शालीमार बाग विधानसभा से उनके ही वोटर की अपील है कि पानी नहीं निकला तो घर भी गिर सकते हैं। ये वही शीश महल पार्क है, जहां एक हफ़्ते पहले मुख्यमंत्री, एलजी साहब आदि सभी उद्घाटन के लिए गए थे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अपनी विधानसभा शालीमारबाग में बारिश से पानी इतना भरा कि अंडरपास बंद करना पड़ा है।
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के कई पॉश इलाकों में जल भराव की वीडियो भी एक्स पर साझा किया। एक पोस्ट में कहा कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा विधायक शिखा राय के घर के बाहर का नजारा, पहले पंचशील एनक्लेव में रहती थी, फिर एक नया घर ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में लिया है।