दशहरा पर्व पर गुरुवार को आईपी एक्सटेंशन में आयोजित रामलीला समारोह में रावण दहन करने प्रधानमंत्रियों नरेंद्र मोदी के नहीं पहुंचने पर आम आदमी पार्टी ने तंज कसा है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और वरिष्ठ नेता व पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने थोड़ी देर की बारिश के चलते दिल्लीवालों के खराब हुए दशहरा पर्व को लेकर बीजेपी सरकार के कुप्रबंधन को जिम्मेदार बताया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरा के अवसर पर रावण को जलाने नहीं गए। मैंने पहले ही बताया था कि चार इंजन की सरकार के काम देखकर रावण ने पानी में डूब कर सुसाइड कर लिया था। शायद इसलिए प्रधानमंत्री नहीं गए।
सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि नेहरू प्लेस स्थित आस्था कुंज के कृत्रिम सरोवर में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के कुप्रबंधन से सीआर पार्क के निवासी और संगठन बेहद नाराज हैं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली “आप” सरकार ने आस्था कुंज समेत दिल्ली के अनेक स्थानों पर कृत्रिम विसर्जन की व्यवस्था शुरू किया था और मेरे साथ मेरी टीम पूरे दिन वहां मौजूद रहकर खुद निगरानी करती थी। यह अफसोस की बात है कि दिल्ली की भाजपा सरकार बिना कुछ काम किए क्रेडिट लेना चाहती है।
उधर, वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि टीवी इंटरव्यू में सीएम रेखा गुप्ता ने दावा किया था कि बरसात से पहले नाले ऐसे साफ़ हो जाएंगे कि कहीं एक बूंद पानी भी नहीं रुकेगा। लेकिन बीजेपी सरकार की वजह से आज दिल्ली का जो हाल हुआ है उसने लोगों का दशहरा ख़राब कर दिया है। रामलीला वालों का करोड़ों का नुक़सान हो गया। बीजेपी है तो यही मुमकिन है। दशहरे के त्यौहार पर दिल्ली के लोगों का हाल बुरा है।
बता दें कि दशहरा की तरह दुर्गाष्टमी के दिन भी दिल्ली में बारिश हुई थी और जलभराव होने की वजह से रामलीला आयोजकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। राजौरी गार्डन में रामलीला के आयोजन स्थल पर जलभराव हो गया और रावण का लगा ऊंचा पुतला जमीन पर टूटकर गिर गया और पानी में डूब गया। इसी तरह, शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में भी रामलीला मैदान में पानी भर गया। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता इसी शालीमार बाग से निर्वाचित हुई हैं। इसके बाद भी जल निकासी का सही प्रबंधन नहीं होने से रामलीला के आयोजन में खलल पड़ गया है।