Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

बिजली-पानी-सड़क और प्रदूषण के मुद्दे पर फेल भाजपा सरकार ने दिल्ली का कर दिया बंटाधार- आतिशी

  • November 27, 2025

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने गुरुवार को मुंडका वार्ड नंबर 35 में पदयात्रा और दक्षिणपुरी वार्ड नंबर 164 में जनसभा कर एमसीडी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के लिए जनता का समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिजली-पानी-सड़क और प्रदूषण के मुद्दे पर फेल है। मात्र 10 महीने में ही दिल्ली का बंटाधार कर दिया है। केजरीवाल सरकार ने 10 साल में दिल्ली को फ्री बिजली-पानी, इलाज, शिक्षा का मॉडल दिया, लेकिन भाजपा वाले सिर्फ उनका विरोध करते रहे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा विधायक ठेकेदारों से वसूली में व्यस्त हैं। इसलिए टेंडर पास होने के बाद भी सीवर-सड़क का काम ठप पड़ा है।

आतिशी ने कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े वादों के बहकावे में आकर दिल्लीवालों ने उसकी सरकार तो बनवा दी, लेकिन अब पछता रहे हैं। आज लोगों की सबसे बड़ी शिकायत यह है कि सड़कें टूटी, गलियों में पानी भरा और चारों तरफ़ समस्याएं ही समस्याएं हैं। भाजपा विधायक पूरी तरह ग़ायब हैं। ये न तो लोगों से मिलते हैं और न कोई काम करते हैं। दिल्ली की जनता आज भी अरविंद केजरीवाल के काम और ईमानदारी को याद कर रही है। इस उपचुनाव में लोग साफ कह रहे हैं कि वे आम आदमी पार्टी को ही चुनेंगे, क्योंकि काम की राजनीति ही समाधान है।

आतिशी ने कहा कि चुनाव का दिन बेहद खास होता है। क्योंकि वोट तो हम केवल एक बार डालते हैं, लेकिन उसका असर सालों तक रहता है। अगर हमने सही जगह वोट डाला, सही कंडीडेट और पार्टी को जिताया तो हमारे इलाके का काम होता है। हमारी जिंदगी में सुधार आती है। लेकिन चुनाव के समय तरह-तरह के लोग आते हैं। कोई झूठे वादे करता है। कोई लालच देता है, बहलाता-फुसलाता है। अगर हम बहकावे या फुसलाने में आ जाएंगे तो कितना भी पछता ले वोट का फैसला नहीं बदल सकते हैं। इसलिए सोच समझ कर वोट डालना है।

आतिशी ने कहा कि हमें उनके लिए वोट डालना है जो हमारे लिए काम करे। दस महीने पहले दिल्ली विधानसभा का चुनाव हुआ। लोग वोट मांगने आए और बड़े वादे किए, बोला था कि सारी समस्याओं को खत्म कर देंगे। उनके बहकावे में आकर हमने उनको वोट दे दिया। उस एक वोट का फैसला लेने के बाद पूरा इलाका पछता रहा है। पूरे इलाके में सीवर लाइन और सड़के टूटी हुई है। बरसात में घुटने तक पानी भरा रहता है। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बात करने वाले काम नहीं करते हैं, ये सब जानते हैं कि आम आदमी पार्टी वाले ही काम करते हैं। अरविन्द केजरीवाल की पार्टी वाले लोग जितना काम करते हैं, उतना कोई नहीं करता।

आतिशी ने कहा कि दस साल तक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार थी। भाजपा वाले कोशिश करते रहे कि उनके काम को रोकते रहें। लेकिन अरविन्द केजरीवाल लड़कर जनता का काम करते रहे। अरविन्द केजरीवाल ने 24 घंटे बिजली दी, पानी दिया, बच्चों को अच्छे स्कूल दिए और अस्पताल दिया। लेकिन दस महीने में ही भाजपा ने पूरे इलाके का बंटाधार कर दिया।

आतिशी ने कहा कि मैं जब पीडब्ल्यूडी मंत्री थी, तब आपके सड़क और सीवर के सारे टेंडर पास किए। लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार आई, भाजपा के विधायक बने, वे सभी कांट्रेक्टर से पैसे मांगने लगे। जबतक उनको पैसा नहीं मिलता, कोई काम नहीं करते। इसलिए टेंडर पास होने के बावजूद दस महीने के बाद भी उन्होंने न तो सीवर का काम किया और न ही सड़क का काम किया।

आतिशी ने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी। तब वो सिर्फ यह सोचते थे कि दिल्ली के आम आदमी की, गरीब आदमी की, किसी गरीब परिवार की जिंदगी को बेहतर कैसे बनाया जाए। घर का एक सदस्य बीमार पड़ जाए, और उस सदस्य को अगर निजी अस्पतालों में भर्ती कराना हो तो घर का एक एक गहना गिरवी रखना पड़ता है।  दर्द को अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने समझा है। अरविन्द केजरीवाल ने बिजली फ्री किया, पानी फ्री किया, मोहल्ला क्लिनिक में दवाई फ्री की। माताओं बहनों के लिए बस की यात्रा मुफ्त कर दी। अरविन्द केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों को एक ही बात सिखाई कि जिसने वोट दिया है विधायक उसके सेवक होते हैं।

आतिशी ने कहा कि दक्षिणपुरी में भाजपा का यह हाल है कि कोई भाजपा के टिकट पर पार्षद का का चुनाव कोई लड़ना नहीं चाहता था। भाजपा को अम्बेडकर नगर से उम्मीदवार लाना पड़ा। जो इंसान आपके बीच का नहीं है, आपकी गली में नहीं रहता वो आपकी समस्या को नहीं समझ सकता। भाजपा ने एमसीडी को कंगाल कर दिया है। अगर गलती से भी भाजपा पार्षद चुनकर आया तो उसके पास चौअन्नी नहीं होती खर्चा करने को।जब जीतकर आयेंगे तो कहेंगे मेरे पास फंड नहीं है।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

📍 सतना, मध्य प्रदेश 📍 सतना, मध्य प्रदेश 

Video में दिखने वाला यह शख़्स BJP का पार्षद और बलात्कार का आरोपी अशोक सिंह है। इसने पहले महिला का Rape किया और उसका वीडियो बनाया। 

अब Video को वायरल करने की धमकी देकर दोबारा शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा है। पीड़ित महिला ने जब इसकी शिकायत की तो यह पार्षद महिला को धमकाने आ गया। 

हमेशा की तरह पुलिस ने BJP नेता का पर कोई एक्शन नहीं लिया।
जुमलेबाजी की भी कोई सीमा होती है मोदी जी…
₹10,000 cr spent. No accountability. No outcomes ₹10,000 cr spent.
No accountability.
No outcomes.
BJP’s flagship scheme turned into a waste of taxpayers’ money.
बलात्कारी बचाओ पार बलात्कारी बचाओ पार्टी 😡
BJP के बलात्कारी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में बीजेपी के तमाम नेताओं के बाद अब बृज भूषण सिंह उतर आए हैं। 

जिस सेंगर ने उन्नाव की बेटी का बलात्कार किया, उसके पूरे परिवार को तबाह कर दिया, उस बलात्कारी सेंगर के समर्थन में पूरी बीजेपी उतर आई है। 

दरअसल यही BJP का असली चेहरा और चरित्र है‼️
Built with ₹12.35 crore. Fell even before the ri Built with ₹12.35 crore.
Fell even before the ribbon was cut.
Clearly not corruption — just pre-emptive collapse for public safety.
Double-engine government, double confidence, zero durability‼️
No PUC? No fuel.
Unless you’re a BJP govt bus — then pollute proudly.
गुजरात की जनता अब बदलाव चाहती है, वह AAP की ‘काम की राजनीति’ चाहती है🧹💯
BJP se nahi ho paaega 💀 BJP se nahi ho paaega 💀
मोदी जी के अनमोल रत्न 😀
शाबाश! मुख्यमंत्री शाबाश! मुख्यमंत्री मोहन यादव जी 👏 

आपने दुनिया में पहली बार ‘गुड़ की खेती’ कर इतिहास रच दिया है।
Justice Demanded. ‘Farmaan’ Issued 🚨 Is th Justice Demanded. ‘Farmaan’ Issued 🚨

Is this law & order, or plainly silencing dissent?
₹6.90 crore on ads. 64% cut in school funds. Whe ₹6.90 crore on ads. 64% cut in school funds.
When publicity matters more than classrooms, children pay the price.
This is Modi government’s model: headlines over education.
CM Madam and unki baatein 😭🤣💀 CM Madam and unki baatein 😭🤣💀
A train at full speed. Workers running for their l A train at full speed.
Workers running for their lives. 
This was seconds away from disaster.
Railways under BJP are running on luck, not safety.

Dear Reel Minister, Stop the big talks. Fix the safety.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी के नेतृत्व में ‘वोट बचाओ-संविधान बचाओ’ पदयात्रा के 5 दिन पूरे हो गए और यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। 

रामपुर से शुरू होकर अमरोहा तक पहुंची इस पदयात्रा में हजारों लोग शामिल हुए और अपने वोट के अधिकार और संविधान बचाने के लिए आवाज उठाई। 

#वोट_बचाओ_संविधान_बचाओ
Kaafi Tejaswi Sarkaar hai ✨ Kaafi Tejaswi Sarkaar hai ✨
मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह Fail है।

पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और उनकी हत्याएँ हो रही हैं, लेकिन वहां बसे हिंदुओं को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सरकार कुछ भी नहीं कर रही है।
मोदी राज में देश का मोदी राज में देश का दुर्भाग्य देखिए....

बलात्कारियों को मिलती है Bail और देशहित में काम करने वालों को मिलती है जेल‼️
केंद्रीय मंत्री नि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने CM रेखा गुप्ता के दावों की खोल दी पोल!!
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: [email protected]

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us
About Us

Our History

Our Leadership

Constitution

Election Symbol

Media Gallery

Press Release

Official Spokespersons

Election Corner

Delhi Elections 2025

Get Involved

Join AAP

Become a Member

Careers

Internship

Fellowship

आप का रामराज्य
Facebook-f Instagram Youtube