आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जंगपुरा, कस्तुरबा नगर और आरके पुरम विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनसभा में उमड़ी भीड़ का धन्यवाद किया और कहा कि पूरी दिल्ली कह रही है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जो काम किया, वो आजक कोई नहीं कर पाया। इसलिए इस बार भी आम आदमी पार्टी को ही जिताएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों का पैसा दिल्लीवालों पर ही खर्च होना चाहिए। लेकिन भाजपा वाले दिल्ली का पैसा लूट कर अपने दोस्त को देना चाहते हैं। ये लोग भ्रष्टाचार में लूटा हुआ पैसा लोगों में बांट रहे हैं। अगर दें तो ले लेना, लेकिन किसी भी कीमत पर अपना वोट बिकने मत देना। मेरी दिल्ली की जनता से अपील है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है तो विधायक भी सारे ‘‘आप’’ के ही होने चाहिए ताकि किसी का कोई काम रूकने न पाए।
कमल का बटन दबाएंगे तो घर की बिजली गुल हो जाएगी- केजरीवाल
जंगपुरा से ‘‘आप’’ प्रत्याशी मनीष सिसोदिया के समर्थन में जनसभा कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अभी तक बहुत प्यार, विश्वास और आशीर्वाद दिया है। मनीष सिसोदिया मेरे छोटे भाई हैं। जंगपुरा के लोगों को मैने मनीष सिसोदिया को सौंपा है। पिछले 10 साल में दिल्ली में हम लोगों ने खूब काम किया। सबसे बड़ा काम 24 घंटे बिजली देने का किया। आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले दिल्ली में 6 से 8 घंटे पावर कट लगते थे। 2014 तक कांग्रेस की सरकार थी। पावर कट ज्यादा होने की वजह से लोगों को हर साल इन्वर्टर की बैटरी बदलनी पड़ती थी। अब किसी के घर में इन्वर्टर और जेनरेटर नहीं है। भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन कहीं भी 24 घंटे बिजली नहीं आती है। गुजरात में 30 साल से सरकार है, वहां भी अभी तक 24 घंटे बिजली नहीं दे पाए। हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत भाजपा शासित हर राज्य में घंटों के पावर कट लगते हैं। दिल्ली के लोगों से अपील है कि पांच फरवरी को गलती से भी कमल का बटन मत दबाना, वरना घर पहुंचने से पहले ही बिजली गुल हो जाएगी। अगर 24 घंटे बिजली चाहिए तो झाड़ू का बटन दबाना।
सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में, भाजपा के राज्यों में 5-5 हजार के बिल आते हैं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में है। आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री देती है। दिल्ली के अधिकांश लोगों के बिजली के बिल जीरो आते हैं। 400 यूनिट पर 800 रुपए देने होते हैं। लेकिन गुजरात, राजस्थान या भाजपा के सभी राज्यों में 400 यूनिट बिजली का बिल 4 से 5 हजार रुपए आता है। अगर गलत बटन दब गया तो दिल्ली के लोंगों को 5 हजार रुपए हर महीने चपत लगेगी। पांच हजार रुपए बिजली का बिल ही देंगे तो बच्चों को क्या खिलाएंगे? जिन लोगों के बिजली के बिल नहीं आ रहे हैं, उनका भी बिल जीरो कर देंगे। भाजपा वालों ने एलान कर दिया है कि अगर इनकी सरकार आई तो फ्री बिजली बंद कर देंगे। ये बिजली पर सब्सिडी नहीं देंगे। ये खुलेआम कह रहे हैं कि बिजली फ्री नहीं चाहिए।
भाजपा आई तो सरकारी स्कूल बंद कर देगी, राजस्थान में इन्होंने 850 स्कूल बंद कर दिए- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों को अच्छा कर दिया। अब हमारे बच्चे शानदार सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। सभी माता-पिता अब खुश हैं। बच्चों की पढ़ाई भी सरकारी स्कूलों में बिल्कुल फ्री है। मैंने और मनीष सिसोदिया ने मिलकर रात-दिन मेहनत करके आपके बच्चों का भविष्य बनाने के लिए काम किया है। भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है और सभी सरकारी स्कूल खटारा हुए पड़े हैं। सरकारी स्कूलों को ठीक करना आसान नहीं है। हमारे लिए भी इनको ठीक करना आसान नहीं था। लेकिन हमने बहुत मेहनत की है। भाजपा ने एलान किया है कि उनकी सरकारी बनी तो दिल्ली के सारे सरकारी स्कूल बंद कर देंगे। क्या दिल्ली की जनता सरकारी स्कूलों को बंद कराना चाहती है? पिछले साल भाजपा की राजस्थान में सरकार बनी है। वहां इन्होंने 850 सरकारी स्कूल बंद कर दिए। राजस्थान की तरह भाजपा वाले दिल्ली में भी सरकारी स्कूलों को बंद कर देगे। सरकारी स्कूलों की जमीन अपने दोस्त अडानी को दे देंगे। अगर आपको अपने बच्चों का भविष्य चाहिए, वो डाक्टर, इंजीनियर बनें तो झाड़ू का बटन दबा देगा, लेकिन अगर चाहते हैं कि सारे सरकारी स्कूल बंद हो जाएं तो कमल का बटन दबा देना।
‘‘आप’’ की सरकार हर वार्ड में शानदार मोहल्ला क्लीनिक बनवाएगी- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पूरी दिल्ली में शानदार मोहल्ला क्लीनिक बनवाए हैं, जहां सारा इलाज मुफ्त होता है। भाजपा ने एलान किया है कि उनकी सरकार मोहल्ला क्लीनिकों को बंद कर देगी। दिल्ली की जनता किसी भी सूरत में मोहल्ला क्लीनिकों को बंद नहीं होने देना चाहती है। इसलिए झाड़ू को वोट दीजिए, सरकार बनने के बाद हर वार्ड में शानदार मोहल्ला क्लीनिक बनवा दूंगा। कमल का बटन दबाया तो मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जांएगे, झाड़ू का बटन दबाया तो और मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए बसों में सफर बिल्कुल फ्री है। लेकिन भाजपा वाले महिलाओं की फ्री बस यात्रा बंद करना चाहते हैं। कह रहे हैं कि उनकी सरकार आएगी तो महिलाओं से भी किराया लेंगे। महिलाओं की फ्री बस यात्रा बंद नहीं होनी चाहिए। कमल का बटन मत दबाना। कमल का बटन बहुत खतरनाक है। कमल के चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ होता है। इसे दबाया तो घर में भी कीचड़ फैल जाएगा। महिलाओं का फ्री बस सफर चालू रखने के लिए झाड़ू का बटन दबाना।
शपथ लेने के एक हफ्ते बाद पानी के गलत बिल माफ कर देंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साल पहले दिल्ली के हर घर के पानी का बिल जीरो आया करता था। फिर इन्होंने झूठा केस करके मुझे और मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया। जेल से बाहर आने के बाद हम जनता में घूम रहे हैं। लोग बता रहे हैं कि उनके हजारों रुपए पानी के बिल आ रहे हैं। यह सुनकर मुझे बहुत तकलीफ हो रही है। पता नहीं, इन्होंने एलजी के साथ मिलकर क्या गड़बड़ किया कि लोगों को हजारों रुपए पानी के बिल आ रहे हैं। जिन लोगों के पानी का बिल गलत आया है, वो अपना बिल न जमा करें। सरकार बनने के बाद सारे गलत बिलों को माफ कर देंगे। शपथ लेने के एक हफ्त के बाद ही पानी के सारे गलत बिलों को माफ कर दूंगा।
नई सरकार में सबसे पहले महिला सम्मान और संजीवनी योजना लागू करेंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले महिला सम्मान योजना को लागू करेंगे। महिलाओं को 2100- 2100 रुपए देंगे। जो महिलाएं अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उनके लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन खोलेंगे, ताकि सभी महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा संजीवनी योजना को लागू करेंगे। सभी बुजुर्ग मेरे माता-पिता की तरह है। बुजुर्गों को चिंता करने की जरूरत है। आपका इलाज आपका यह बेटा कराएगा। चाहे सरकारी अस्पताल में हो या प्राइवेट में, सारा इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। महिलाओं की तरह सभी छात्रों की बस यात्रा मुफ्त की जाएगी और मेट्रो के किराए में भी 50 रियायत के पास जारी किए जाएंगे। वहीं किराएदारों को भी फ्री बिजली, पानी का लाभ मिलेगा। इसके लिए हम योजना लाएंगे, ताकि सभी किराएदारों को मुफ्त बिजली और पानी का लाभ मिल सके। जिन गरीबों का अभी राशन कार्ड नहीं बना है, उनका राशन कार्ड बनाया जाएगा। कई जगहों पर सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। आप चिंता मत करना। सरकार बनने के 15 दिन बाद सारे सीवर की सफाई कराएंगे। जहां भी सीवर की पाइप लाइन पुरानी हो गई हैं, उनको छह से आठ महीने में बदल कर नई पाइप लाइन डाल देंगे।
दिल्ली के हर घर में बिजली की तरह ही 24 घंटे साफ पानी देंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा एक सपना था कि दिल्ली के हर घर को 24 घंटे और साफ पानी मिलना चाहिए। अभी कई इलाकों में पानी नहीं आता है। कई इलाकों में कम पानी आता है तो कुछ इलाकों में गंदा पानी आता है। पूरी दिल्ली में हर घर को साफ और 24 घंटे पानी मिले, इसकी शुरूआत हो चुकी है। राजेंद्र नगर विधानसभा की पांडव नगर कॉलोनी में 15 दिन पहले उद्घाटन करके आया हूं। वहां पर 24 घंटे पानी आने लगा है और बिना पंप के ही चौथी मंजिल तक पानी पहुंच जाता है। लोगों को आरओ और फिल्टर की जरूरत नहीं पड़ती है। मैं मीडिया के सामने टोंटी से ओंक लगाकर पानी पीकर आया। अगले दो साल के अंदर जंगपुरा समेत अन्य इलाकों में 24 घंटे टोंटी से पानी आना चालू हो जाएगा। पानी की जहां छोटी-छोटी समस्याएं हैं, उसे एक महीने में ही ठीक कर देंगे। लेकिन स्थाई समाधान दो साल में कर देंगे। बिजली की तरह ही 24 घंटे पानी भी आएगा।
हम लोग युवाओं को रोजगार देने को लेकर योजना बना रहे हैं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे बच्चे पढ़ लिखकर घर बैंठे हैं। उनके पास रोजगार नहीं है। बेरोजगार बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे। मेरे पास पढ़े लिखे लोगों की टीम है। मनीष सिसोदिया, आतिशी, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत कई लोग हैं। यह लोग प्लान बना रहे हैं कि किस तरह दिल्ली के हर बेरोजगार के लिए रोजगार का इंतजाम किया जाएगा। दिल्ली से बेरोजगारी पूरी तरह से खत्म करनी है।
‘‘आप’’ की सरकार में हर परिवार को हर महीने 25 हजार रुपए का फायदा हो रहा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने एलान कर दिया है कि उनकी सरकार बनेगी तो दिल्ली में फ्री बिजली, पानी, मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल, महिलाओं का बस सफर, संजीवनी और महिला सम्मान योजना नहीं लागू होने दी जाएगी। किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी नहीं मिल पाएगा। अगर सरकारी स्कूल बंद हो गए तो बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना पड़ेगा। एक बच्चे पर 5 हजार रुपए महीना का खर्च आएगा। दो बच्चों पर 10 हजार रुपए महीना खर्च होगा। मोहल्ला क्लीनिक बंद होने पर 5 हजार रुपए महीने का खर्च बढ़ जाएगा। अगर आप एक प्राइवेट डॉक्टर के पास जाते हैं तो उसे 700 रुपए फी देनी पड़ती है और दवाइयां व टेस्ट अलग से कराने होते हैं। हर महीने 5 हजार रुपए दवाइयों का खर्चा आएगा। इसके बाद महिलाओं की फ्री बस यात्रा बंद होने हर महीने 2500 रुपए खर्च बढ़ जाएगा। पानी का बिल देना होगा। अगर कमल का बटन दबा दिया तो दिल्ली में रह रहे हर परिवार को 25 हजार रुपए महीने का खर्च बढ़ जाएगा। अगर 25 हजार रुपए महीने का खर्च बढ गया तो दिल्ली रहने लायक नहीं बचेगी।
‘‘आप’’ गरीबों की और भाजपा अमीरों की पार्टी है, इसलिए ये सारी मुफ्त योजनाएं बंद करना चाहते हैं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सोच रहा था कि दिल्ली की जनता को मिल रही मुफ्त सुविधाओ को भाजपा वाले बंद क्यों करना चाहते हैं। भाजपा ये योजनाएं इस लिए बंद करना चाहती है, क्योंकि आम आदमी पार्टी गरीबों और मिडिल क्लास की पार्टी है। भाजपा धन्नासेठों, अरबपतियों की पार्टी है। मोदी जी का एक ही दोस्त है। शनिवार को अखबार में आया है कि भाजपा ने सरकारी खजाना उठाकर अपने दोस्तों को दे दिया है। देश के एक बहुत बड़े उद्योगपति के उपर 47 हजार करोड़ रुपए का कर्ज था। इनकी सरकार ने उस उद्योगपति के 46 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया। उसको कह रहे हैं कि एक हजार करोड़ दे दो, बाकी सारा पैसा माफ है। ये क्या है। ये जनता का पैसा अरबपतियों पर लुटा रहे हैं। दिल्ली में महिलाओं के लिए बस का सफर फ्री करने में 500 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। मैं बस फ्री कर दूं तो कहते हैं कि केजरीवाल पैसे लुटा रहा है। इन्होंने सिर्फ एक आदमी का 46 हजार करोड़ रुपए लुटा दिया। इनका एक और दोस्त है। उस पर 6.50 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है और उसका 5 हजार करोड़ रुपए माफ कर दिया। पिछले 5 साल में इन्होंने 400 लोगों का 10 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया।
भाजपा आई तो ये दिल्ली का पैसा लूट कर अपने अरबपति दोस्तों को दे देंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में इनकी सरकार बन गई तो ये यहां का पैसा लूट कर अपने अरबपति दोस्तों को देंगे। दिल्लीवालों का पैसा दिल्लीवालों पर खर्च होना चाहिए। भाजपा वाले दिल्लीवालों का पैसा लूटकर अपने दोस्त अडानी को देना चाहते हैं। यह नहीं होने देंगे। भाजपा वाले फ्री बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल बंद कर दिल्ली को लूटने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग चाहते हैं कि सरकारी पैसा जन कल्याण पर खर्च होना चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट देकर चुनना। और अगर आपको लगता है कि सरकारी पैसा अडानी को देना चाहिए तो कमल को वोट दे देना।
झुग्गीवाले भाजपा से सावधान रहें, इनकी नजर आपकी झुग्गी की जमीनों पर है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवालों से कहा कि कमल से बच कर रहना हैैै। ये लोग बहुत खतरनाक हैं। आजकल भाजपा वाले झुग्गियों में जाकर सो रहे हैं। झुग्गीवालों पर इनका बड़ा प्यार उमड़ रहा है। लेकिन 10 साल तक इन्होंने अपनी शक्ल नहीं दिखाई। इनकी नजर झुग्गीवालों की जमीन पर है। जिस जमीन पर झुग्गियां बनी हैं, वह अरबों-खरबों की जमीन है। गलती से भी कमल का बटन दब गया तो एक साल में सारी झुग्गियां तोड़ देंगे और सारी जमीनें अपने अरबपति दोस्तों को दे देंगे। मैं विश्वास दिलाकर जा रहा हूं। जब तक आपका भाई केजरीवाल जिंदा है, आपके सिर से छत नहीं टूटने दूंगा। जब तक पक्के मकान नहीं मिलते, कोई झुग्गी नहीं टूटने दूंगा। ये लोग सुंदर नर्सरी को रातों रात तोड़ गए, मुझे पता नहीं चला। शकूर बस्ती में एक झुग्गी तोड़ने गए थे। रात में मुझे फोन आया और मैं रात के दो बजे सारे अफसरों को लेकर पहुंच गया और झुग्गियां टूटने नहीं दी। मैं बुल्डोजर के सामने खड़ा हो गया था। झुग्गियों का एक भी वोट भाजपा को नहीं जाना चाहिए। अगर आपने भाजपा को वोट दिया तो आप अपनी आत्महत्या कर रहे हैं।
भाजपा के विधायकों ने अपनी विधानसभा में कोई काम नहीं किया- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार दिल्ली के लोगों ने 70 में से 62 सीट आम आदमी पार्टी को दी थी। आपने भाजपा के 8 एमएलए बना दिए। गांधी नगर, विश्वास नगर, रोहिणी, करावल नगर समेत उन आठ विधानसभाओं में जाकर देखिए कि क्या हाल है। भाजपा के विधायकों ने कोई काम नहीं किया। चारों तरफ गंदगी है। भाजपा के आठों विधायक मेरे से पांच साल सिर्फ लड़ते रहे। मैंने उनको कई बार कहा कि राजनीति मत करो, जनता का सवाल है। मैं दो-चार मोहल्ला क्लीनिक बनवा देता हूं, लेकिन इन्होंने बनने नहीं दिया। सीसीटीवी कैमरे, सड़कें, सफाई, पानी देने को कहा, लेकिन नहीं करने दिया। आज उन सारी विधानसभा की जनता परेशान है। यह गलती इस बार मत कीजिएगा। भाजपा का विधायक मुझसे लड़ेगा लेकिन काम नहीं करेगा। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इसलिए सारे विधायक भी आम आदमी पार्टी के जिताना। मनीष सिसोदिया नई सरकार में दोबारा डिप्टी सीएम बनेंगे। जंगपुरा का विधायक अगर डिप्टी सीएम होगा तो सारे अधिकारी आपके फोन पर ही काम कर देंगे। किसी अफसर की हिम्मत नहीं होगी, जो डिप्टी सीएम की विधानसभा के लोगों का फोन न उठाए। मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे, बल्कि जंगपुरा की सारी जनता डिप्टी सीएम बनेगी। मनीष सिसोदिया के खिलाफ लड रहा भाजपा का प्रत्याशी अपनी गुंडागर्दी के लिए मशहूर है। लोग आकर बताते हैं कि उसने जंगपुरा के कई लोगों के प्लाट कब्जे कर रखे हैं।
भाजपा के समर्थक भी अपने बारे में सोचें और आम आदमी पार्टी को चुनें- केजरीवाल
कस्तुरबा नगर से प्रत्याशी रमेश पहलवान और आरके पुरम से प्रत्याशी प्रमिला टोकस के समर्थन में जनसभा कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गलती से भी भाजपा का विधायक मत बनाना। क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। भाजपा का विधायक सिर्फ लड़ेगा, लेकिन आपके लिए काम नहीं करेगा। भाजपा समर्थकों से कहा कि आप अपने बारे में सोचिए। भाजपा में कुछ नहीं रखा है। आम आदमी पार्टी की सरकार और विधायक होगा तो आपके भी सारे काम आसानी से होंगे। महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि एक सर्वे में कहा गया है कि 70 फीसद महिलाएं आम आदमी पार्टी को वोट देने जा रही हैं। सारी महिलाएं आम आदमी पार्टी को वोट दे रही हैं। महिलाएं समझदार होती हैं। कुछ पुरुष भाजपा के झांसे में आ जा रहे हैं। भाजपा ने कुछ नहीं दिया है। महिलाओं को घर चलाना होता है। बच्चे पालना होता है। वो देख रही हैं कि केजरीवाल बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज फ्री दे रहा है। महिलाओं को लगता है कि केजरीवाल से उनको फायदा है। मां-बहनों से अपील है कि आप अपने घर के पुरुषों को भी समझाएं कि केजरीवाल ही आपके काम आएगा।
मैं दिल्ली की जनता के लिए कुछ भी कुर्बान करने को तैयार हूं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने मुझे बहुत परेशान किया। झूठे केस में फंसाकर मुझे जेल भेज दिया। छह महीने जेल में रहा। आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह को भी जेल भेज दिया। मैं दिल्ली की जनता के लिए कुछ भी कुर्बान करने को तैयार हूं। जब मैं जेल में था, तो पता चलता था कि भाजपा वालों ने दिल्ली के लोगों को भी बहुत परेशान किया। पानी और सीवर काट दिया। सीवर के अंदर पत्थर डाल दिए। जनता को परेशान नहीं करना चाहिए। लेकिन अब दिल्ली की जनता को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं आपके सारे काम करा दूंगा। जब से बाहर आया हूं, दिल्ली में सीवर, पानी, सड़कें ठीक करा दिया। जो काम बचा है, उसे भी करा दूंगा।
ये लोग आपको पैसे देंगे, डराएंगे, लेकिन अपना वोट मत बेचना- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेता आजकल लोगों में पैसे खूब बांट रहे हैं। इन्होंने देश को खूब लूट रखा है। पैसे दें तो ले लेना। ये आकर आपको डराएंगे, बच्चों और भगवान की कसम खिलाएंगे। इनके मुंह पर झूठी कसम खा लेना और मन ही मन बोलना कि भगवान ये झूठी कसम खिला रहे हैं, ये मुझे नहीं लगे। मैं भी हनुमान जी का भक्त हूं। अगले मंगलवार को जाकर पूजा करा दूगा, आपको किसी कोई कसम नहीं लगेगी। ये डराएंगे कि हमने पैसे दिए हैं, हमें ही वोट देना। नहीं तो हमें पता चल जाएगा। वोट किसको दिया है, यह किसी को नहीं पता चलता है। आप लोग किसी भी हालत में अपना वोट बेचना मत।
अरविंद केजरीवाल ने जनसभा मंे मौजूद एक महिला का हवाला देते हुए कहा कि ईवीएम मशीन की चिंता मत कीजिए। ये लोग ईवीएम में 10 फीसद वोट की हेराफेरी करते हैं। दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को इतना वोट दे कि 10 फीसद की हेराफेरी से ज्यादा हो और हमारी जीत हो जाए। आप लोग आम आदमी पार्टी को 15 फीसद अधिक वोट देकर जिताना। इनकी सारी हेराफेरी धरी की धरी रह जाएगी। एक-एक आदमी वोट देने जाना और सिर्फ आम आदमी पार्टी को वोट देना।
भाजपा वाले भी कह रही है कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है- मनीष सिसोदिया
वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली सरकार व मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुनाव होना है। दिल्ली के कोने-कोने में हर व्यक्ति कह रहा है कि सरकार तो अरविंद केजरीवाल की बन रही है। यहां तक कि भाजपा में भी यही चर्चा है कि सरकार तो अरविंद केजरीवाल की ही बन रही है। मुझे अरविंद केजरीवाल ने जंगपुरा से विधायक बनने के लिए भेजा है। जब पूरी दिल्ली मिलकर अरविंद केजरीवाल की सरकार बना रही है तो जंगपुरा से भी केजरीवाल का विधायक होना चाहिए। क्योंकि अगर गलती से भी दूसरी पार्टी का विधायक बना तो वह 5 साल काम नहीं करेगा, बल्कि अरविंद केजरीवाल और जनता से लड़ता रहेगा। वह इलाके में गुंडागर्दी करेगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर मैं विधायक बनता हूं तो मैं अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी सरकार में डिप्टी सीएम बनकर बैठूंगा। मैं डिप्टी सीएम नहीं बल्कि जंगपुरा का एक-एक व्यक्ति डिप्टी सीएम बनेगा। अगर मैं डिप्टी सीएम बनूंगा तो जंगपुरा के किसी भी नागरिक की समस्या के लिए सरकारी दफ्तर में उसका फोन ही काफी होगा। किसी भी सरकारी दफ्तर में किसी भी अधिकारी की हिम्मत नहीं होगी कि वह डिप्टी सीएम की विधानसभा के आम व्यक्ति का फोन ना उठाए या उसका काम ना करे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरे सामने कुछ समस्याएं आई हैं। कुछ इलाकों सड़कें टूटी हुई हैं, उन्हें मैं बनवाऊंगा। कुछ इलाकों में सीवर की लाइन फंसी हुई है, उन्हें भी अगले कुछ महीनों में ठीक करा दूंगा। यह मेरी जिम्मेदारी है। सभी ने मेरे बारे में यही सुना है कि मनीष सिसोदिया को काम करने में मजा आता है। हमें 2015 में दिल्ली के सरकारी स्कूल कबाड़खाने की तरह मिले हुए थे। हमने 5 साल के अंदर ही सभी सरकारों स्कूलों को चमका दिया था। उसी तरह, मैं जंगपुरा की एक-एक सड़क को 1-2 साल में चमका दूंगा। साथ ही, जंगपुरा में गड्ढों, सीवर और गंदे पानी की भी समस्या कुछ ही महीनों में खत्म हो जाएगी।
केजरीवाल की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब
अरविंद केजरीवाल की तीनों जनसभाओं में लोगों की जबरदस्त भीड़ रही। पूरा मैदान लोगों से खचाखच भरा हुआ था। हजारों की संख्या में लोग अपने लोकप्रिय नेता को सुनने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान समर्थक आम आदमी पार्टी के बैनर, झंडे और पोस्टर हाथों में लिए हुए थे। कई समर्थकों ने पार्टी की टोपी और पटका भी पहन रखा था। समर्थकों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और केजरीवाल के प्रति अपनी निष्ठा और समर्थन को बड़े जोर-शोर से व्यक्त किया।
लोगों ने लगाए ‘‘फिर लाएंगे केजरीवाल’’ के नारे
जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जमकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के समर्थन में नारे लगे। अरविंद केजरीवाल के मंच पर पहुंचते ही समर्थक फिर लाएंगे केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद, आम आदमी पार्टी जिंदाबाद समेत अनेक नारे लगाने लगे। वहीं, अरविंद केजरीवाल के भाषण के दौरान भी बार-बार कार्यकर्ता और समर्थन नारे लगाते दिखे। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा था।
केजरीवाल की हर घोषणाओं पर मिली जबरदस्त तालियां
जनसभा को संबोधित करने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कई घोषणाओं का भी जिक्र किया। अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई घोषणाओं पर जनसभा में मौजूद लोगों का जोरदार समर्थन मिला। हर घोषणा के बाद, समर्थकों ने तालियों की गड़गड़ाहट और नारे लगाकर अपने स्वागत किया। केजरीवाल की बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार से संबंधित घोषणाओं पर लोगों ने अपनी पूरी सहमति जताई और इसे दिल्ली के भविष्य के लिए जरूरी कदम बताया।