िल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में होने जा रहे उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सभी उम्मीदवारों को जीत की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवार अपने क्षेत्र में जनता के बीच गहरी पैठ रखते हैं और जनता को उन पर पूरा विश्वास है। आज दिल्ली की जनता प्रदूषण, गंदगी और भाजपा के झूठे वादों से परेशान है और इस उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को सभी वार्डों में जीत दिलाकर भाजपा को सबक सिखाएगी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) ने निर्णय लिया है कि सिर्फ अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं को ही टिकट देंगे । दूसरी पार्टी से आए किसी पैराशूट कैंडिडेट को टिकट नहीं देंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने महिला विंग से बबीता अहलावत को शालीमार बाग से टिकट दिया है।इसी तरह, चांदनी महल से यूथ विंग के स्टेट सह सचिव मुदस्सिर उस्मान कुरैशी, ग्रेटर कैलाश से ईशना गुप्ता दिल्ली छात्र विंग के ASAP की सह प्रभारी, द्वारका बी वार्ड से वार्ड की अध्यक्षा राजबाला सहरावत और नारायणा वार्ड से राजेंद्र नगर विधानसभा अध्यक्ष राजन अरोड़ा को टिकट दिया गया है।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज द्वारा एमसीडी उपचुनाव के लिए 12 वार्डों में पार्टी के उम्मीदवारों की जारी सूची के अनुसार, वार्ड नंबर 164 (दक्षिणपुरी) से राम स्वरूप कनोजिया, वार्ड नंबर 163 (संगम विहार ए) से अनुज शर्मा, वार्ड नंबर 173 (ग्रेटर कैलाश) से ईशना गुप्ता, वार्ड नंबर 198 (विनोद नगर) से गीता रावत, वार्ड नंबर 56 (शालीमार बाग बी) से बबीता अहलावत, वार्ड नंबर 65 (अशोक विहार) से सीमा विकास गोयल, वार्ड नंबर 74 (चांदनी चौक) से हर्ष शर्मा, वार्ड नंबर 76 (चांदनी महल) से मुद्दसिर उस्मान कुरैशी, वार्ड नंबर 120 (द्वारका बी) से राजबाला सेहरावत, वार्ड नंबर 35 (मुंडका) से अनिल लाकरा, वार्ड नंबर 139 (नारायणा) से राजन अरोड़ा और वार्ड नंबर 128 (दिचाऊं कलां) से नीतू केशव चौहान उम्मीदवार होंगी।
उधर, आम आदमी पार्टी के एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। दिल्ली के विकास, स्वच्छता और जनसेवा के विज़न को साकार करने के लिए “आप” पार्टी के सभी प्रत्याशी पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। दिल्ली बोलेगी — काम वाली सरकार, आम आदमी की सरकार।