पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की भाजपा शासित सरकार के पिछले 100 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि हमने सुना है भाजपा शासित दिल्ली सरकार खुद अपने 100 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड बनाकर दिल्ली की जनता के सामने प्रस्तुत करने वाली है। उन्होंने कहा कि बचपन में हम सुना करते थे, कि शरारती बच्चे जब इम्तिहान में फेल हो जाते थे, तो वह अपना फर्जी रिपोर्ट कार्ड खुद ही बनकर परिवार के लोगों के सामने रख देते थे। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में भी ऐसे ही कुछ शरारती बच्चों की सरकार स्थापित है, जो अपने 100 दिन के इम्तिहान का फर्जी रिपोर्ट कार्ड खुद ही बनकर जनता के सामने प्रस्तुत कर जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे संभव है, कि जिस बच्चे ने इम्तिहान दिया है वही बच्चा अपना रिपोर्ट कार्ड खुद बनाएगा। सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि भाजपा अपने 100 दिन के विफलताओं को इस झूठे रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से छुपाने की कोशिश कर रही है और दिल्ली की जनता को बहकने की कोशिश कर रही है, यही कारण है कि हमने भाजपा के पिछले 100 दिन के कार्यकाल की विफलताओं का यह असली रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है और हम इसे दिल्ली और देश की जनता के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं, ताकि जनता को सच्चाई का पता चल सके।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने सुना है आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी भाजपा सरकार के 100 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने प्रस्तुत करने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमारे कुछ सवाल हैं और हम उम्मीद करते हैं, कि जब वह प्रेस वार्ता के माध्यम से अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगी तो इन सवालों के जवाब भी जनता को ज़रूर देंगी। सवाल निम्न प्रकार से हैं……

1) दिल्ली की महिलाओं से भाजपा ने जो 2500 रुपए महीना देने का वादा किया है, वह कब मिलेंगे?
2) भाजपा शासित केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए उपराज्यपाल महोदय ने 10000 से अधिक बस मार्शलों को नौकरी से निकाल दिया। भाजपा ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद 60 दिनों के भीतर इनको पक्की नौकरी दी जाएगी। बस मार्शलों को पक्की नौकरी कब मिलेगी?
3) भाजपा शासित दिल्ली सरकार ने कहा है, कि सभी प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट कर लिया गया है तो रेखा गुप्ता जी बताएं की प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से बढ़ाई गई फीस वापस कब की जाएगी?
4) डीपीएस स्कूल द्वारका में बच्चों को प्रताड़ित किया गया, यह बात साबित हो चुकी है। रेखा गुप्ता जी बताएं डीपीएस स्कूल के खिलाफ FIR कब होगी?
5) बच्चों के अभिभावक लिखित में अर्जी दे चुके हैं, कि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल महोदय कार्यवाही कर, डीपीएस स्कूल द्वारका को टेकओवर करें। रेखा गुप्ता जी बताएं कि यह कार्यवाही कब शुरू की जाएगी?
सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों को बताया, कि भाजपा शासित दिल्ली सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के इस रिपोर्ट कार्ड में हमने बताया है, कि भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली सरकार ने दिल्ली की जनता के साथ पिछले 100 दिनों में क्या-क्या धोखा किया है? क्या फरेब किया है और कौन-कौन सी सुविधा जो आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान दिल्ली की जनता को मिल रही थी वह बंद की गई है, जिसकी वजह से एक बड़ा नुकसान दिल्ली की जनता को हो रहा है। सौरभ भारद्वाज ने उदाहरण देते हुए कहा, कि भाजपा की सरकार ने दिल्ली में फरिश्ते योजना को बंद कर दिया, जिसकी वजह से रोजाना दर्जनों दुर्घटनाग्रस्त लोगों को समय पर इलाज न मिलने से मृत्यु का खतरा बना हुआ है। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया पिछले दिनों साउथ दिल्ली में एक छोटे बच्चों को पार्क में खेलते वक्त करंट लगा उसको ग्रेटर कैलाश के फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया, फरिश्ते योजना ना होने के कारण उसे प्राइवेट अस्पताल में इलाज नहीं मिल पाया और उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि अगर फरिश्ते योजना होती तो शायद उस मासूम बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। रिपोर्ट कार्ड में लिखा एक अन्य मुद्दा पत्रकारों के साथ साझा करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि इसी प्रकार से भाजपा शासित दिल्ली सरकार मोहल्ला क्लिनिको को बंद करके वहां काम कर रहे कर्मचारियों को नौकरी से निकल रही है। भाजपा बताए कि इन कर्मचारियों के परिवारों का पालन पोषण अब कैसे होगा? इसी प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने एक और योजना को बंद कर दिया जिसके तहत यदि सरकारी अस्पताल में कोई ऑपरेशन या कोई टेस्ट की सुविधा नहीं होती थी, तो दिल्ली सरकार अपने खर्चे पर उस मरीज का टेस्ट या इलाज प्राइवेट अस्पताल में करता था, इस योजना को भी भाजपा की दिल्ली सरकार ने बंद कर दिया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने इस रिपोर्ट कार्ड में भाजपा के एक और झूठ का खुलासा किया है, जिसमें भाजपा ने वादा किया था, कि जहां झुग्गी है वही मकान दिया जाएगा। परंतु बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब झुग्गी वालों को बिना मकान दिए उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, उनकी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के पिछले 100 दिन के कार्यकाल पर गहन अध्ययन के बाद यह रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी, सरकार के हर स्तर पर फेल नजर आई है। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट कार्ड हम दिल्ली के सभी विधायकों और सांसदों को डाक के माध्यम से भेजेंगे, ताकि उन्हें भी इस बात का पता चल सके के पिछले 100 दिन में भाजपा शासित दिल्ली सरकार किस प्रकार से हर स्तर पर दिल्ली की जनता की सेवा करने में विफल रही है। किस प्रकार से भाजपा चुनाव के दौरान किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है।