दुबई में रविवार को हुए भारत पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा भारत के खिलाफ अपमान जनक इशारे करने को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा की केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। “आप” के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने भारत पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा किए गए धमकी भरे इशारे की दो वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया और पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने के भाजपा और मोदी सरकार के फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी दुनिया भर में भारत का मजाक बना रहे हैं और मोदी सरकार दुनिया को बता रही है कि पाकिस्तान के साथ सब ठीक है।
“आप” के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने रविवार को दुबई में खेले गए भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा भद्दे और धमकी भरे इशारे करने पर कड़ी आपत्ति जताई और दुनिया भर में भारत का बन रहे मजाक के लिए भाजपा की केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया। उन्होंने एक्स पर कहा कि भारत पाकिस्तान मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी पूरी दुनिया के सामने भारत का मज़ाक़ बना रहा है। वह भारतीय जहाज को गिराने वाले इशारे कर रहा है।
सौरभ भारद्वाज ने सवाल किया कि पाकिस्तानियों को ऐसा विश्वस्तरीय मंच क्यों दिया गया? हमने तभी वॉकआउट क्यों नहीं किया? भाजपा की केंद्र सरकार पर लानत है । केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ 2-2 मैच खेल कर पूरे विश्व को बता दिया कि पाकिस्तान के साथ सब ठीक हो रहा है । और क्रिकेट मैदान में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ऐसी हरकते?
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश के लोग पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे। पूरा देश चाहता था कि जब तक भारत पाकिस्तान के रिश्ते न सुधारें, तब तक उसके साथ क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए। देशवासियों की इच्छाओं के विपरीत जाकर भाजपा की केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का फैसला लिया। भारत ने दोनों ही मैच में पाकिस्तान को धूल चटाई है, लेकिन लोग पहलगाम आतंकी हमले को नहीं भुले हैं। इसलिए इस बार भी भारत की जीत पर कही कोई जश्न नहीं मनाया गया और न तो पटाखे जलाए गए।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का फैसला लेकर देश का मुंह काला किया और इसके लिए भाजपा को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। मोदी सरकार ने दुनिया को संदेश दिया है कि स्थिति सामान्य हो गई है। आज पूरी दुनिया भाजपा की केंद्र सरकार की विदेश नीति पर हंस रही है।