दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं से 2500 रुपए देने का किया वादा आखिरकार भाजपा ने तोड़ ही दिया। गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद भाजपा सरकार की शाम 7 बजे हुई कैबिनेट की पहली बैठक में महिलाओं को 2500 रुपए देने की स्कीम को पास नहीं किया गया। “आप” की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि भाजपा ने पहले दिन ही दिल्लीवालों से किए वादे को तोड़ दिया। भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं से कैबिनेट की पहली बैठक में ही 2500 रुपए देने की स्कीम शुरू करने का वादा किया था, लेकिन गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में भाजपा की सरकार ने यह स्कीम पास नहीं की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सभी महिलाएं कैबिनेट की पहली बैठक के फैसले का इंतजार कर रही थी कि भाजपा की सरकार ढाई हजार रुपए महीना देने का फैसला करेगी। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता बताएं कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृहमंत्री और शपथ ग्रहण से पहले खुद रेखा गुप्ता ने कहा था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में ही महिलाओं के लिए ढाई हजार रुपए देने की स्कीम की जाएगी, तो फिर क्यों नहीं किया गया?
आतिशी ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि पहली कैबिनेट की मीटिंग में 2500 रुपये प्रतिमाह की योजना, जो दिल्ली की हर महिला को मिलनी है, वह पास होगी। आज दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट ने शपथ ली। गुरुवार शाम को 7 बजे कैबिनेट की पहली बैठक हुई। दिल्ली की सभी महिलाएं इंतजार कर रही थीं कि इस बैठक में 2500 रुपये प्रति माह की योजना पास होगी। दिल्ली की सब महिलाएं इंतजार कर रही थीं कि कैबिनेट की बैठक के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आएंगी, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और घोषणा करेंगी कि जो वादा भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार किया था और जिस वादे को रेखा गुप्ता ने शपथ लेने तक दोहराया। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि पहली कैबिनेट की बैठक में दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये प्रति महीने देने की स्कीम पास होगी, लेकिन मुझे दुख है कि सरकार बनने के पहले ही दिन भारतीय जनता पार्टी ने अपने वादे तोड़ने शुरू कर दिया। उन्होंने दिल्ली वालों को धोखा देना शुरू कर दिया है।
आतिशी ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक हो गई, लेकिन 2500 रुपये हर महीने हर महिला को देने वाली योजना पास नहीं हुई। मैं रेखा गुप्ता से पूछती हूं कि शपथ लेने से पहले सुबह तक वह कह रही थीं कि कैबिनेट की पहली बैठक में 2500 रुपये महीने की स्कीम पास होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर मंच से बार-बार कहा था कि कैबिनेट की पहली बैठक में महिलाओं के लिए 2500 रुपये महीने की स्कीम पास होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कैबिनेट की पहली बैठक में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की स्कीम लागू होगी। तो फिर कैबिनेट की पहली बैठक में यह स्कीम क्यों नहीं पास हुई?
आतिशी ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि पहले ही दिन से भाजपा की सरकार ने दिल्लीवालों को धोखा देने और अपने वादे तोड़ने का मन बना लिया है। यह दुख की बात है कि एक महिला मुख्यमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं से किए वादे को मुख्यमंत्री बनते ही तोड़ दिया।
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पर कहा कि भाजपा की दिल्ली सरकार ने पहले दिन से ही दिल्लीवालों को धोखा देना शुरू कर दिया।चुनाव से पहले पीएम मोदी और सभी भाजपा नेताओं ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट में ही दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए हर महीना देने की योजना पास करेंगे। लेकिन आज पहली कैबिनेट हुई और इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ। दुख की बात है कि एक महिला मुख्यमंत्री ने महिलाओं से किया अपना वादा, पहले दिन ही तोड़ दिया।