अमेरिकी कपास पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 31 दिसंबर तक स्थगित करने के मोदी सरकार के फैसले का आम आदमी पार्टी ने सख्त विरोध किया है। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किसान विरोधी इस फैसले पर पीएम मोदी पर तीखा प्रहार किया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि मोदी सरकार किसानों और उद्योगों को बर्बाद करके अमेरिका को फायदा पहुंचा रही है। पहले काले कानून लाकर मंडियों को खत्म करने की साजिश की गई और अब अमेरिकी कॉटन से इंपोर्ट्स ड्यूटी हटाकर किसानों की रोज़ी-रोटी छीनने का षड्यंत्र हो रहा है। यह केवल रोज़गार और उद्योग का मुद्दा नहीं, बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों के सम्मान का मुद्दा है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया एक्स पर कहा कि भारत के किसान और उद्योग को बर्बाद करके अमेरिका के हित साधने की ये कौन सी मजबूरी है? एजेंडा क्या है? ये सिर्फ किसानों का नहीं, भारत के 140 करोड़ लोगों के सम्मान का सवाल है। पहले अमेरिका से आने वाली कॉटन (कपास) पर 11 फीसद टैक्स लगता था, लेकिन अब वो टैक्स हटा दिया गया है। नतीजा, अमेरिका की सस्ती कॉटन धड़ाधड़ भारत आएगी और हमारे किसानों की कपास खेत में ही सड़ जाएगी। अक्टूबर में जब हमारे किसान अपनी कपास लेकर मंडी पहुंचेंगे, तो उनके लिए कोई खरीदार ही नहीं बचेगा। गुजरात हो या विदर्भ, पंजाब हो या तेलंगाना…हर जगह का किसान बर्बाद होगा। उनकी सालभर की मेहनत मिट्टी में मिल जाएगी।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सवाल सीधा है कि जब अमेरिका हमारे माल पर 25 फीसद से 50 फीसद टैरिफ लगाता है, तो मोदी सरकार अमेरिकी कॉटन पर ज़ीरो टैरिफ क्यों कर रही है? क्यों हमारे किसान और उद्योग को बर्बाद करके अमेरिका को फायदा पहुंचाया जा रहा है? साफ़ है कि भाजपा किसान विरोधी पार्टी है। अपने काले कानून लाकर कभी मंडियों को खत्म करने का खेल और अब अमेरिकी कॉटन से किसानों की रोज़ी-रोटी छीनने का षड्यंत्र है।
उधर, ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर कहा कि मोदी जी ने सिर्फ अपने दोस्त अडानी को बचाने के लिए ट्रम्प के आगे पूरी तरह से घुटने टेक दिए हैं। ये देश के करोड़ों किसानों के साथ धोखा हैं। ट्रंप के दबाव में अमेरिका से आने वाली कपास पर 11 फीसद इंपोर्ट ड्यूटी हटा दी गई है। अब जब तक भारत के किसानों की कपास मंडी में पहुंचेगी, तब तक व्यापारी अमेरिका की सस्ती कपास खरीद लेंगे। जिससे भारत के किसानों को बहुत नुकसान होने वाला है। जिस ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए था, उसे इंपोर्ट ड्यूटी में छूट देकर तोहफा दिया जा रहा है।
वहीं, दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अमेरिका भारत पर टैरिफ इस तरह लगा रहा है, जैसे वह कोई राजा हो, हम कोई दोषी हों और हम पर दंड लगा रहा हो। अमेरिका ने अब तक जिन-जिन देशों पर टैरिफ लगाया, उन देशों ने ट्रम्प को जवाब दिया। मसलन, चीन पर 125 फीसद टैरिफ लगाया, तो चीन ने भी जवाब में अमेरिका पर टैरिफ लगा दिया। अमेरिका ने यूरोप के कुछ देशों पर टैरिफ लगाया, तो यूरोपीय देशों ने करारा जवाब देते हुए अमेरिका पर वापस टैरिफ लगा दिया और ट्रंप नीचे आ गया। लेकिन हमारे देश में क्या हो रहा है? अमेरिका ने हम पर 50 फीसद टैरिफ लगा दिया और हम अमेरिका के सामने चुपचाप बैठे और डरे हुए हैं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से कहना चाहते हैं कि वह पूरे देश के आत्म स्वाभिमान को कुचल रहे हैं, खत्म कर रहे हैं। मोदी जी थोड़ी हिम्मत और मजबूती दिखाएं, ट्रंप की आंखों में आंखें डालकर अमेरिका पर भी उतना ही टैरिफ लगाएं, जितना अमेरिका ने भारत पर लगाया है। तभी अमेरिका को समझ आएगा।