आम आदमी पार्टी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही प्रधानमंत्री को सिंदूर और चूड़ियां भी भेजा। दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में ‘‘आप’’ मुख्यालय पर महिला विंग ने टीवी तोड़कर लोगों से पाकिस्तान के साथ हो रहे क्रिकेट मैच को नहीं देखने की अपील की। इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी जी ने कहा था कि उनकी रगों में गर्म सिंदूर बहता है लेकिन आज वह ठंडा पड़ गया है। दूसरी सरकारों को उपदेश देने वाली भाजपा आज खुद पाकिस्तान के साथ मैच करवा रही है, क्योंकि इसमें अरबो ंरुपए का सट्ठा लगा है। हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और हम पीओके वापस ले सकते थे लेकिन तभी मोदी जी ने यू-टर्न ले लिया।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह वही भाजपा है, जो हर बात पर पाकिस्तान को ललकारती थी, झगड़े की बात करती थी, हर सरकार को उपदेश देती थी कि पाकिस्तान से न मिलो, न बात करो, न क्रिकेट खेलो। कांग्रेस तक की सरकार में 15 साल तक पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेला गया। उन्होंने कहा कि अभी कुछ महीने पहले की बात है, हमारी 26 बहनों के सुहाग को उनके, उनके बच्चों और परिवार के सामने चुन-चुनकर गोली मार दी गई। इसके बाद कैसे उनके दाह संस्कार हुए, उनकी चिताओं को आग दी गई, यह हम सब ने देखा। पूरा देश उन बहनों और उनके बुजुर्ग माता-पिता के साथ रोया। शहीद हुए बेटों के पिता फूट-फूटकर रोए कि नौजवान बेटे की अस्थियां विसर्जन करने आए हैं। जबकि पिता ने सोचा था कि कभी मेरा बेटा उनकी अस्थियां विसर्जित करेगा।
सौरभ भारद्वाज न कहा कि इस घटना के बाद पूरा देश बहुत गुस्से में था कि हर राजनीतिक दल ने कहा कि मोदी जी, आगे बढ़ो, हम साथ हैं। देश के 140 करोड़ लोग और हमारी फौज मोदी जी के साथ है। हमारी फौज ने लड़ाई लड़ी। हमारी सेना जीत रही थी, हम पाकिस्तान को हरा सकते थे और कश्मीर वापस ले सकते थे। लेकिन प्रधानमंत्री जी ने यू-टर्न ले लिया। ट्रम्प के कहने पर मोदी जी ने सीजफायर करा दिया और फौज को वापस बुला लिया। यह शर्मनाक है कि जब उनका मन किया, फौज भेज दी और जब मन किया, वापस बुला लिया। ऐसा नहीं होना चाहिए था।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब यह मैच इसलिए खेला जा रहा है, क्योंकि इसमें अरबों डॉलर का सट्टा लगा है। हमें पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय सट्टे में अरबों डॉलर दांव पर हैं। पाकिस्तानी टीम को पैसे का ऑफर है कि हार जाओ, ताकि सट्टेबाज जीतें। लेकिन पाकिस्तान के साथ मैच क्यों खेला जा रहा है, इसका जवाब किसी भाजपा कार्यकर्ता के पास नहीं है। आज भाजपा का कार्यकर्ता छुपकर बैठा है। वे सुबह पार्क में लोगों को ढूंढते थे, अब खुद छिपे हैं। लोग उन्हें ढूंढ रहे हैं कि आज वे कहां गए? भाजपा कार्यकर्ता को भी लगता है कि मोदी जी ने बेइज्जती कराई। पूरा देश इस मैच का विरोध कर रहा है, फिर भी मैच हो रहा है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस कार्यक्रम में हमारी बहनें सिंदूर लेकर आई हैं। ये सिंदूर इसलिए लाई हैं, क्योंकि मोदी जी ने कहा था कि उनकी रगों में लहू नहीं, गरम सिंदूर बह रहा है। लेकिन मई में मोदी जी का लहू गरम था, सितंबर आते-आते ठंडा हो गया? सुहागन का सिंदूर इतना कमजोर नहीं कि चार महीने में ठंडा पड़ जाए। फिर तो कुछ गड़बड़ है। हमारी बहनें और माताएं आज सिंदूर लेकर आई हैं, यह दिखाने के लिए कि असली सिंदूर कैसा होता है। इसमें गर्मी होती है, यह जल्दी ठंडा नहीं पड़ता। हमारी ये सभी बहनें इस सिंदूर को पूरी दुनिया को दिखाएंगी। यह वह सिंदूर नहीं, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने डायलॉग मारा कि उनकी रगों में गरम सिंदूर बहता है। यह असली भारतीय सुहागन का सिंदूर है। इसकी ताकत हम दुनिया को दिखाएंगे।
इस दौरान “आप” की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा सारिका चौधरी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के बेटे को उस बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया गया है, जो भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन करा रही है। मैं देश की हर महिला से अनुरोध करती हूं कि इस क्रिकेट मैच का कोई समर्थन न करे। हम अपने बच्चों को भी यह मैच नहीं देखने देंगे। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। हम प्रधानमंत्री के खिलाफ विरोध करने के लिए सिंदूर लेकर आए हैं। हम इस सिंदूर को उन तक पहुंचाएंगे। साथ में हम चूड़ियां भी लाए हैं, क्योंकि मोदी जी दुश्मन के सामने झुक गए। उन्होंने देश की महिलाओं, नौजवानों और शहीद जवानों का अपमान किया है। चोरी-छिपे चूड़ियां मत पहनिए।