- पंजाब में तीन दिवसीय यूथ लीडरशिप कार्यक्रम में 117 युवाओं को मिली ट्रेनिंग, केजरीवाल ने आनलाइन जुड़ किया प्रेरित
- ट्रेनिंग लिए 21-21 सदस्य गांव व वार्डों में नशा बिकने नहीं देंगे और नशा करने वाले बच्चों को नशा मुक्ति केंद्र तक पहुंचाएंगे- केजरीवाल
- पंजाब के युवाओं को बिजनेस करने के लिए तैयार कर नौकरी लेने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनाएंगे- केजरीवाल
- यह कार्यक्रम सफल होते ही पूरे देश के लिए एक मॉडल बनेगा और पूरी राजनीति बदल देगा- केजरीवाल
नई दिल्ली, 03 मई 2025
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पंजाब में आयोजित तीन दिवसीय यूथ क्लब लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम में युवाओं को दिल्ली स्थित आवास से ऑनलाइन संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पंजाब यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग कार्यक्रम का मकसद युवाओं को नशा से दूर कर बिजनेस के लिए तैयार करना है। इस कार्यक्रम में 117 युवाओं को ट्रेनिंग मिली है। 21-21 सदस्यों की यूथ क्लब कमेटी बनेगी जो गांव व वार्डों में नशा बिकने से रोकेगी और जो नशा करने वाले बच्चे हैं, उनकी सूची बनाकर नशा मुक्ति केंद्र तक ले जाएंगे। साथ ही, युवाओं को बिजनेस करने के लिए तैयार किया जाएगा, ताकि वह नौकरी लेने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें। यह कार्यक्रम सफल होते ही पूरे देश के लिए ये एक मॉडल बनेगा और पूरी राजनीति बदल देगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में यह जो काम शुरू किया जा रहा है, वह एक बहुत बड़ा प्रयोग है। अगर यह सफल हो गया तो यह देश की राजनीति बदल सकता है। आज हमने संकल्प लिया है कि पंजाब को रंगला पंजाब, विकसित पंजाब बनाने और पंजाब का पुनर्निर्माण करने के लिए अगले दो-तीन महीने के अंदर साढ़े तीन लाख युवाओं को जोड़ने में कामयाब हो गए और उनके अंदर जूनून भर दिया तो यह साढ़े तीन लाख युवा मिलकर साढ़े तीन करोड़ पंजाबियों का भविष्य बदल सकते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी पांच साल में एक बार चुनाव होता है। सरकारें चुनी जाती है और वह वातानुकूलित कमरे में बैठ कर काम करती या भ्रष्टाचार करती हैं। आज 117 लोगों की तीन दिन की ट्रेनिंग की गई है। यह 117 लोग ट्रेनिंग लेने से पहले 1600 गांवों में युवाओं के साथ मीटिंग कर के आए हैं। उन 1600 गांवों में मीटिंग करने जो युवा सफल हुए उनको ही इस ट्रेनिंग में बुलाया गया। अब इन 117 युवाओं की जिम्मेदारी है कि वो 17 हजार वार्ड और पिंडों में जाकर को-ऑर्डिनेटर तैयार करें। इसके बाद को-ऑर्डिनेटर अपने-अपने वार्ड या पिंड में युवाओं 21 सदस्यीय कमेटी बनाएगा। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। इसलिए संभव है कि इस कमेटी के बहुत सारे लोग सदस्य बन जाएं। इसलिए कमेटी का सदस्य बनने के इच्छुक लोगों से यह जरूर कहें कि यह सोच कर सदस्य न बनें कि उनके काम होने लगेंगे। सदस्य उनको ही बनाना है, जिनके अंदर पंजाब को बदलने का जूनून होगा। यह बहुत बड़ा मिशन है और हमें इस काम के लिए बड़े सोच समझ कर लोगों को चुनना है। अगर हमने चुन-चुन कर अच्छे लोगों को कमेटी का सदस्य बना दिया तो पंजाब को बदलने से कोई नहीं रोक सकता।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस अभियान के जरिए हमारा बहुत बड़ा मकसद यह है कि कमेटी के 21 सदस्य अपने-अपने इलाके की जिम्मेदारी लेंगे। ये सदस्य कई सारे काम करेंगे। पहला, यह लोग अपने गांव, मोहल्ले से नशा दूर करेंगे। अपने-अपने इलाके में किसी भी हालत में नशा नहीं बिकने देना है। यह सभी साहसी युवा भगत सिंह से प्रेरित होंगे। दूसरा, कमेटी को अपने-अपने पिंड में नशा करने वाले बच्चों की सूची बनानी होगी। जिन बच्चों को इलाज की जरूरत होगी, उनका नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कराना है और जिनको इलाज की जरूरत नहीं हैं, उनको ओथ सेंटर लेकर जाना है। कुल मिलाकर नशा से पीड़ित लोगों को नशे से बाहर निकालना है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब दिल्ली में 10 साल तक आम आदमी पार्टी की सरकार रही तो हमने सरकारी स्कूलों में 11वीं व 12वी क्लास में एक कोर्स शुरू किया। इस कोर्स के तहत बच्चों को बिजनेस करना सिखाया जाता था। 5-10 बच्चों की टीम बनती थी और सरकार उनको बिजनेस करने के लिए कुछ पैसा देती थी। इसके बाद बच्चे अपने आइडियाज पर बिजनेस शुरू करते थे। सरकारी स्कूलों से 12वीं क्लास पास करके निकलने वाले बच्चे कहते थे कि मैं नौकरी लेने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनूगा। हमें पंजाब के एक-एक युवा के अंदर यही भावना भरनी है कि उनको नौकरी नहीं चहिए, नौकरी देने वाला बनेंगे। पंजाबियों के खून मे बिजनेस है। पूरे दुनिया कहीं चले जाएं, किसी न किसी गली-मोहल्ले में पंजाबी की दुकान जरूर मिल जाएगी। वह बिजनेस करता मिल जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें पंजाब के युवाओं को बिजनेस करने के लिए तैयार करना है और उनको बिजनेस करना सिखाना है। इसको लेकर युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे। पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा विधानसभा में पेश बजट में पैसा स्वीकृत किया है कि हर पिंड में खेल के शानदार मैदान तैयार किए जाएंगे। यूथ क्लब की जिम्मेदारी होगी कि वह हर बच्चे को अपने क्लब से जोड़े। यूथ क्लब को सिर्फ 3.50 लाख युवाओं तक ही सीमित नहीं रखना है, बल्कि इससे हर बच्चे को जोड़ना है और उनको खेलने के लिए लेकर आना है। हर पिंड में खेलने का सामान भेजा जाएगा। बच्चांे को डांस, गाने समेत अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी तैयार किया जाएगा। यूथ फेस्टिवल आयोजित किए जाएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 21 सदस्यीय कमेटी को अपने-अपने पिंड के सर्वांगीण विकास के लिए तैयार करना है। सीएम भगवंत मान ने भगत सिंह के बारे जो बताया, वह बहुत ही प्रेरणादायक है। भगवंत मान से अनुरोध है कि वह भगत सिंह से संबंधित 15 से 30 मिनट की एक वीडिया बना दे ंतो उस वीडियो को हर युवा के फोन तक पहुंचा सकते हैं। ताकि युवाओं को पूरे पंजाब की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार कर सकें। अगर इस मिशन में कामयाब हो गए तो यह पूरे देश के लिए एक मॉडल बनेगा कि किस तरह से युवाओं को पिंड, राज्य या देश के विकास के लिए उपयोग किया जा सकता है।