ाष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 (एनएएस) में पंजाब को देश में पहला स्थान मिलने पर रविवार को ‘‘आप’’ सरकार ने राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया। संगरूर में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस उपलब्धि का श्रेय सभी टीचर्स-प्रिंसिपल को देते हुए कहा कि पंजाब में ‘‘आप’’ सरकार के तीन बड़े लक्ष्य हैं। पहला नशा खत्म करना और दोबरा बच्चों को नशे में आने से रोकना। दूसरा, हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा देना और हर बच्चे को रोजगार मुहैया कराना। पिछली सरकारों ने अच्छा माहौल नहीं दिया, लेकिन जब ‘‘आप’’ सरकार ने माहौल दिया तो टीचर्स ने करिश्मा कर दिखाया और पंजाब को नंवर बन बना दिया। सरकारी स्कूलों के छात्रों में गज़ब का आत्मविश्वास आ गया है। अब पंजाब के लोग कह रहे हैं कि नशे के खिलाफ काम हो रहा है और शिक्षा में क्रांति हो रही है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल तरन तारन के दिवंगत ‘‘आप’’ विधायक डॉ. कश्मीर सिंह के भोग व अंतिम अरदास में शामिल हुए। इस दौरान सीएम भगवंत मान, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2022 से पहले कांग्रेस, अकाली की सरकार रही, लेकिन किसी सरकार में शिक्षकों को अपने मुख्यमंत्री या मंत्री के साथ आमने-सामने बैठ कर बात करने का मौका नहीं मिला था। 2022 में पंजाब की जनता ने ‘‘आप’’ को आशीर्वाद दिया और प्रचंड बहुमत के साथ हमारी सरकार बनी। चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब के टीचर अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर बैठे मिलते थे। जिन टीचर को क्लास रूम के अंदर बच्चों का भविष्य बनाना चाहिए, वो अपनी मांगों को लेकर धरने पर मिलते थे। आज वही टीचर पंजाब के मुख्यमंत्री और मंत्री के साथ बैठ कर बात कर रहे हैं। यह किसी क्रांति से कम नहीं है। नैस (एनएएस) 2024 के सर्वे में पंजाब नंवर वन पर आया है। इसके लिए सभी को बधाई। 2017 में पंजाब 29वें नंबर पर था। अब पंजाब सभी कटेगरी में नंबर वन पर आया है। यह सब प्रिंसिपल और टीचर की कड़ी मेहनत की वजह से हुआ है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह सच्चाई है कि ‘‘आप’’ की पंजाब सरकार ने टीचरों को अच्छा माहौल दिया है। पहले ऐसा माहौल नहीं था। सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर, टीचर को विदेशों में ट्रेनिंग के लिए भेजा, कई तरह के प्रोग्राम चलाए। इसके बाद पूरे सिस्टम के अंदर माहौल बना कि यह सरकार शिक्षा के लिए गंभीर है, लेकिन काम करने वाले टीचर और प्रिंसिपल हैं। ‘‘आप’’ सरकार के पहले सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर को गालियां दी जाती थी। सरकारी स्कूलों के टीचर को निकम्मा बताया जाता था। दिल्ली के अंदर उन्हीं टीचर ने जबरदस्त काम करके दिखाया और अब पंजाब के अंदर वही सरकारी टीचर शानदार काम कर रहे हैं। हमने कोई टीचर नहीं बदले हैं, 20-30 साल से यही टीचर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। टीचरों का कसूर नहीं था, कसूर पिछली सरकारों का था, जिन्होंने टीचरों का शोषण किया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछली सरकारों ने टीचरों को उनका अधिकार नहीं दिया, इसलिए टीचर धरने पर बैठे रहते थे। जबकि टीचर बच्चों को पढ़ाना चाहते थे। ‘‘आप’’ सरकार के बने तीन साल हो गए हैं। अब पंजाब के सरकारी स्कूलों के जबरदस्त नतीजे आने लगे हैं। नीट में 850, जेईई मेंस में 250 पास किए और 44 बच्चों ने जेईई एडवांस पास कर लिया। इसी तरह दिल्ली में भी तीन साल बाद जबरदस्त नतीजे आने लगे थे। हमने दिल्ली में नीट, जेईई पास करने वाले बच्चों से पूछा कि कैसे इतनी मुश्किल परीक्षा पास कर ली। तो हर बच्चे अपने टीचर की तारीफ कीं। एक बच्चे की कहानी उनके टीचर की मेहनत की कहानी थी। टीचर अपने बच्चों पर मेहनत करना चाहते हैं। लेकिन उनको माहौल नहीं दिया जाता है। ‘‘आप’’ सरकार ने माहौल दिया और टीचर्स ने करिश्मा करके दिखा दिया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों में स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जबरदस्त काम हुआ है। बाउंड्री वाल, सफाई, पीने का पानी, टीचर को ट्रेनिंग समेत तमाम काम किए गए हैं। बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम भी शुरू हो गया है। सरकारी स्कूलों के बच्चों में गजब का आत्मविश्वास आ गया है। उन्होंने कहा कि 2017 में दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में हम लोग गए। एक बच्चे से कहा कि बेटा तुम देश के भविष्य हो, तो उसने जवाब दिया कि देश भविष्य मैं नहीं, प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे हैं। तीन साल बाद उसी स्कूल में दोबारा गए और उसी बच्चे दोबारा पूछा तो उसकी आंखों में आंसू थे। वह बोला कि अब मुझे लगता है कि मैं भी देश का भविष्य हूं। यह बहुब बड़ी उपलब्धि है। पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चों के अंदर गजब का आत्मविश्वास आ रहा है। बच्चे अब बिजनेस आइडियाज सोच रहे हैं। देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों के सामने 11वीं व 12वीं के बच्चों की टीम ने पूरे विश्वास के साथ प्रेजेंटेशन दियां।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे लिए नैस का रिजल्ट महत्वपूर्ण नहीं है। हम लोगों को पंजाब के लोगों को प्यार, विश्वास और अभूतपूर्व बहुमत दिया है। हमारे लिए पंजाब के लोगों