पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनमें जोश भरा। उन्होंने कहा कि ‘‘आप’’ सरकार पंजाब को नशा मुक्त बनाकर रहेगी। सरकार का संदेश साफ है कि नशा तस्कर पंजाब छोड़ दें या पंजाब में नशा बेचना बंद कर दें। नशा मुक्त पंजाब बनाना हमारा मिशन है और हम इसे पंजाब की जनता के साथ मिलकर पूरा करेंगे। इसके लिए एक मई से नशे के खिलाफ महा अभियान छेड़ा जाएगा। इसके तहत मैं खुद व सरकार के मंत्री, विधायक और अधिकारी गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। जबकि दो अप्रैल को लुधियाना में स्कूल-कॉलेजों के युवा पदयात्रा निकालेंगे और लोगों को नशा रोकने के लिए शपथ दिलाएंगे। इस दौरान पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया और सीएम भगवंत मान समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पिछले 75 साल में देश के लोगों ने नशे के खिलाफ कभी ऐसा काम नहीं देखा जो पिछले एक महीने से पंजाब में चल रहा है- केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना में पंजाब के ‘‘आप’’ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि आज की यह बैठक पंजाब के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज हम सभी पंजाब से नशा खत्म करने के मिशन के लिए इकट्ठे हुए हैं। अगर हम सबने ठान लिया कि पंजाब से नशा दूर करना है तो पंजाब से नशा दूर करने से कोई नहीं रोक सकता है। आजादी के 75 साल में भारत ने नशा के खिलाफ कभी ऐसा काम नहीं देखा जो पिछले एक महीने से पंजाब में चल रहा है। पिछले 75 साल में देश के कई ऐसे राज्य हुए, जहां खूब नशा हुआ। आज भी हरियाणा, गुजरात, दिल्ली समेत पूरे देश में नशा बिक रहा है। लेकिन पिछले एक महीने के अंदर ‘‘आप’’ की पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ जो काम करके दिखाया है, वैसा काम देश के लोगों ने कभी नहीं देखा। पिछले एक महीने के अंदर हजारों नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।
नशा बेचकर उसका पैसा हवाला के जरिए पाकिस्तान भेजने वालों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बड़े-बड़े नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं, जिनके नाम से पंजाब के लोग कांपते थे। बुल्डोजर से उनके घर तोड़े जा रहे हैं। कई किलो हेरोइन, चिट्ठा व ड्रग्स बरामद किया गया है, पैसा जब्त किया जा रहा है। पंजाब में चिट्ठा बेच कर उसका पैसा हवाला के जरिए पाकिस्तान भेजा जाता था। उन हवाला करने वालों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस के साथ मुठभेड़ करने वाले नशा तस्कर को गोली मारने में भी पुलिस हिचकती नहीं है। ‘‘आप’’ सरकार का संदेश बहुत साफ है कि नशा तस्कर पंजाब में नशा बेचना बंद कर दें या फिर पंजाब छोड़कर चले जाएं, वरना जिंदा नहीं बचेंगे।
जिन्होंने पैसा, सत्ता और कुर्सी के लिए पंजाब की जवानी बेच दी, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले पंजाब में नशा नहीं होता था और भांगड़े के लिए जाना जाता था। पंजाब प्रति व्यक्ति आय के मामले में पूरे देश में पहले स्थान पर होता था। आज प्रति व्यक्ति आय के मामले में 18वें नंबर पर है। 15-20 साल पहले पंजाब में नशा नहीं होता था। पंजाब में नशा कौन लाया और कहां से आया, सब लोग जानते हैं। यह बताने की जरूरत नहीं है। उनकी सरकार आई, तो उन्होंने पंजाब पुलिस के संरक्षण में अपनी गाड़ियों में पंजाब के कोने-कोने में नशा बेचा। उनके मंत्रियों ने नशा बेचा और अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्कर मंत्रियों के घर में रहते थे। इन लोगों ने पैसे, सत्ता और कुर्सी के लिए पंजाब की जवानी बेच दी। इन लोगों ने पंजाब के बच्चे-बच्चे को बर्बाद कर दिया। जो पंजाब में नशा लेकर आए और पंजाब की जवानी को बर्बाद किया है, उनको किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उनको इसी जिंदगी में सजा मिलेगी।
आम आदमी पार्टी ईमानदार और देशभक्त पार्टी है, हमें कोई खरीद नहीं सकता- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इनके बाद एक दूसरी सरकार आई और उन्होंने पूरे पंजाब के लोगों के सामने गुटका साहब की झूठी कसम खाई और बोले कि मुझे मुख्यमंत्री बना दो, मैं चार हफ्ते में पंजाब से नशा खत्म कर दूंगा। लेकिन पांच साल में भी नशा नहीं खत्म किया। आज पंजाब में आम आदमी पार्टी की ईमानदार और देशभक्त सरकार है। हम किसी से डरते नहीं हैं और हमे कोई खरीद नहीं सकता है। आम आदमी पार्टी की सरकार बिकने वाली सरकार नहीं है। आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं हैं, बल्कि देशभक्तों की टोली है। शहीद भगत सिंह, बाबा साहब डॉ. अंबेडकर को अपना आदर्श मानती है। मेरे और सीएम भगवंत मान के घर व दफ्तर में बाबा साहब और भगत सिंह की तश्वीरें हैं। हमने दिल्ली दिल्ली सरकार के सभी दफ्तरों में इनकी फोटो लगाई थी, लेकिन नई सरकार ने सबसे पहला काम इनकी तश्वीरें हटाने का किया।
‘‘आप’’ कार्यकर्ता गांव-गांव जाएं और नशा बिकने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें- केजरीवाल