आम आदमी पार्टी ने भाजपा द्वारा चंडीगढ़ में कोठी नंबर 50 को लेकर फैलाए जा रहे झूठ और अफवाहों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी का कहना है कि पंजाब के असल मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय बीजेपी झूठ और अफवाहों का खेल खेल रही है। उधर, पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा कोठी नंबर 50 को आधिकारिक सीएम कैंप ऑफिस होने का सबूत देने के बाद “आप” के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, सांसद संजय सिंह और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत तमाम नेताओं ने भाजपा पर तीखे हमले बोले। मनीष सिसोदिया ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने 3.5 साल में पंजाब में जितने काम कर दिए, उसका 10 फीसद भी बीजेपी ने अपने किसी भी राज्य में नहीं किए। इसलिए अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अब बीजेपी एक नकली मनोहर कथा लेकर आई है।
पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि भाजपा वाले और उनके छर्रे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के वीडियो को ज़रूर देखें और अगर हिम्मत है तो उनकी बात का जवाब दें। भगवंत मान सरकार ने युद्ध नशे के विरुद्ध छेड़ रखा है, नौकरियां ईमानदारी से लग रहीं है, किसानों, व्यापारियों, युवाओं, खिलाड़ियों, महिलाओं और बाढ़ पीड़ितों के लिए शानदार काम किए है। भ्रष्टाचार रोकने से लेकर शिक्षा क्रांति तक।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं बीजेपी वालों को चुनौती देता हूं कि जितने काम भगवंत मान सरकार ने मात्र 3.5 साल में कर दिए हैं उसमें से दस प्रतिशत भी बीजेपी ने किसी एक राज्य में किए हों जहाँ इनकी सरकारें हैं …. नहीं बता पाएंगे। इसलिए नई नक़ली मनोहर कथा लेकर आए हैं कि अरविंद केजरीवाल किस होटल में रुके, किस गेस्ट हाउस में रुके, किस कमरे में सोए, कहाँ बाथरूम गए। इस पर अपने छर्रों से बकवास करवा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि पंजाब की असली समस्याओं को सुलझाने के बजाय, बीजेपी जानबूझकर झूठ फैलाने में व्यस्त है। वे जिस “हाउस नंबर 50” के बारे में चिल्ला रहे हैं, वह आधिकारिक सीएम कैंप ऑफिस है। वही जो हर पिछली सरकार ने इस्तेमाल किया था। अगर बीजेपी को सच में शीश महल देखने हैं, तो वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के सिसवन वाले महल में जाएं, सुखबीर बादल के सुख विलास को देखें या बीजेपी के अपने ग्लास पैलेस — उनके दिल्ली मुख्यालय में चले जाएं। भाजपा पंजाब के लोगों को गुमराह करना और झूठ की सस्ती राजनीति खेलना बंद करे।
वहीं, वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का नाम “भारतीय झुठ्ठा पार्टी” है। इनका काम दिन-रात झूठ फैलाना है। ऐसे झूठों और मक्कारों से देश को सावधान रहना होगा। जो नकली घाट बना सकते हैं उनको नकली कोठी बनाने में कितना समय लगेगा।
“आप” की वरिष्ठ नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा का जनता के असली मुद्दों से कभी कोई लेना-देना नहीं रहा है। अब पंजाब में भी भाजपा झूठ और दुष्प्रचार फैलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। चंडीगढ़ स्थित कैम्प कार्यालय के मुद्दे पर भाजपा खुलेआम झूठ फैला रही है। भगवंत मान साहब ने पूरे मामले की सच्चाई बेबाकी से बताई है। उनकी पूरी बात ज़रूर सुनें और भाजपा के फैलाए झूठ का सच जानें।
“आप” के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि बीजेपी की एक ही कोशिश रहती है कि कैसे लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाया जाए। इसके लिए बीजेपी ने झूठ फैलाने की सारी हदें पार कर दी हैं। आज झूठ का एक और ग़ुब्बारा फूट गया। बीजेपी के नेताओं को माफ़ी मांगनी चाहिए।
उधर, पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री की पाकिस्तानी महिला दोस्त उनके साथ मुख्यमंत्री आवास पर रहती थी, तब भाजपा को कोई दिक्कत नहीं थी। अब अगर सिटिंग सीएम के गेस्ट, कैम्प ऑफिस में एक दिन भी रहते हैं तो भाजपा को मिर्ची लग जाती। अगर भाजपा में हिम्मत है तो भगवंत मान जी के सवालों का जवाब दें।