आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब से पार्टी के राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल द्वारा बाढ़ त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के एलान की जमकर सराहना की है। सांसद अशोक मित्तल द्वारा मानवता की मिशाल मेष करने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सांसद अशोक मित्तल का यह कदम दिल को छू लेने वाला है। संकट की इस घड़ी में किसी पीड़ित परिवार को रोज़गार देना, उनके टूटे हुए हौसलों को फिर से मज़बूत करने जैसा है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि सांसद अशोक मित्तल जी का यह कदम दिल को छू लेने वाला है। उनके जज़्बे को पूरा पंजाब सलाम करता है। संकट की इस घड़ी में किसी पीड़ित परिवार को रोज़गार देना, उनके टूटे हुए हौसलों को फिर से मज़बूत करने जैसा है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की मिट्टी ने हमेशा सिखाया है कि संकट चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, हिम्मत, भाईचारे और एक-दूसरे का हाथ थाम कर उसका सामना किया जा सकता है। यही जज़्बा आज भी हर दिल में ज़िंदा है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस सामूहिक ताक़त और इंसानियत के बल पर पंजाब न सिर्फ़ इस त्रासदी से उभरेगा बल्कि पहले से और मज़बूत होकर ऊपर उठेगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार को “आप” के राज्यसभा सदस्य डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने बाढ़ में जान गंवाने वाले 43 मृतकों के परिवार के एक सदस्य को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में स्थायी नौकरी देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कहा कि मैं एक सांसद के साथ-साथ लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का चांसलर भी हूं। इसलिए मैंने अपने स्तर पर सोचकर यह घोषणा की है। इस दौरान डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।