दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच मई में होने जा रहे वार्ड और स्थायी कमेटी के चुनाव को टालने की मांग की है। इस बाबत शनिवार को अंकुश नारंग ने एमसीडी के महापौर राजा इकबाल सिंह और निगमायुक्त अश्विनी कुमार को पत्र लिखा है। अंकुश नारंग ने पत्र को एक्स पर साझा करते हुए कहा कि मैंने दिल्ली महापौर राजा इकबाल सिंह और निगमायुक्त अश्विनी कुमार से दरख्वास्त की है कि भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग को देखते हुए मई माह में होने वाले एमसीडी की स्थायी समिति और वार्ड कमेटी चुनाव स्थगित कर दिए जाएं।
नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि अभी देश के अंदर जिस प्रकार का माहौल चल रहा है और जैसी परिस्थितियां हैं। हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल है और युद्ध किसी भी समय घोषित हो सकता है। इसलिए मैं महापौर राजा इकबाल से अनुरोध करता हूं कि नगर निगम के वार्ड कमेटी के चुनाव की जो घोषणा की गई है, उसे स्थिति समान्य होने तक के लिए स्थगित कर दिया जाए। जब तक देश में माहौल पूरी तरह शांत नहीं हो जाता, तब तक एमसीडी की वार्ड कमेटी और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव रोक देने चाहिए। अभी के लिए इन चुनावों को स्थगित कर देना चाहिए।
अंकुश नारंग ने एक्स पर कहा कि भारत और पाकिस्तान में जंग छिड़ गई है। देश संकट की स्थिति में है और दिन-प्रतिदिन माहौल बिगड़ता जा रहा है। किसी भी समय भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ी जंग हो सकती है। इसको देखते हुए मैं दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह और निगम आयुक्त अश्विनी कुमार से दरख्वास्त करता हूं कि जब तक देश में स्थिति सामान्य न हो जाए, तब तक के लिए मई माह में होने वाले एमसीडी की स्थाई समिति और वार्ड कमेटी के चुनावों को स्थगित कर दिए जाए। यह समय हमारे देश के लिए बहुत नाजुक समय है। इस समय हम सबको एक साथ भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष का महापौर-निगमायुक्त को पत्र
एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने शनिवार को महापौर और निगमायुक्त को पत्र लिखकर कहा कि जैसा कि आपको विदित ही है कि इस समय भारतीय सीमा के कई स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल हमले किए जा रहे हैं और स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। ऐसे में कभी भी पूर्ण युद्ध की घोषणा हो सकती है। निगम सचिव कार्यालय द्वारा स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों और वार्ड कमेटी के चुनाव हेतु नोटिस जारी किया गया है। नेता विपक्ष होने के नाते मेरा सुझाव है कि स्थिति सामान्य होने तक स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों और वार्ड कमेटी के चुनाव स्थगित किए जाएं। कृपया इस विषय पर गंभीरता से विचार करें और निगम सचिव कार्यालय को उचित दिशा निर्देश करें।