
विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को कालकाजी विधानसभा के गोविंदपुरी वार्ड स्थित नेहरू कैंप में पदयात्रा की। इस दौरान उन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन और अपार स्नेह मिला। लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।महिलाओं ने अपनी सीएम को गले लगाया, कहा – अरविंद केजरीवाल जी के कामों ने बदली हमारी ज़िंदगीपदयात्रा के दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री आतिशी को देखते ही गले लगा लिया और कहा, “एक समय था, जब हमारे कैंप में बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थीं। लेकिन अब यहाँ बिजली-पानी सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अरविंद केजरीवाल जी के कामों ने हमारी ज़िंदगी बदल दी है।”दिल्ली में किसी नेता ने अगर गरीबों के लिए काम किया है, तो वह अरविंद केजरीवाल जी हैंपदयात्रा के दौरान सीएम आतिशी ने कहा, “दिल्ली में अगर किसी नेता ने गरीबों के लिए दिल से काम किया है, तो वह अरविंद केजरीवाल जी हैं। बाकी पार्टियों और उनके नेताओं को गरीबों की याद केवल चुनावों के समय आती है। लेकिन अरविंद केजरीवाल जी ने पिछले 10 वर्षों के अपने कामों से गरीबों और आम लोगों को सम्मानजनक जीवन दिया है।”उन्होंने आगे कहा, “चाहे फ्री बिजली-पानी देना हो, सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाना हो, मोहल्ला क्लिनिक के ज़रिए घर के पास शानदार इलाज देना हो, महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा देनी हो या बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करानी हो – ये सब काम केवल अरविंद केजरीवाल जी ने करके दिखाया है। अपने इन कार्यों से उन्होंने हर दिल्लीवासी को बेहतर ज़िंदगी देने का प्रयास किया है।”उन्होंने यह भी कहा, “अरविंद केजरीवाल जी ने अपने सारे वादे पूरे किए हैं। चाहे वह महिलाओं को ₹2100 की सम्मान राशि देना हो या बुजुर्गों का प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज कराना हो – वह इन वादों को भी पूरा करेंगे।”लोगों ने कहा – कालकाजी को गाली-गलौज करने वाला नहीं, एक बार फिर काम करने वाला विधायक चाहिएपदयात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा, “हमें ऐसा विधायक चाहिए जो गाली-गलौज न करे, बल्कि काम करे। इसलिए इस बार भी कालकाजी से ‘आप’ को जिताएँगे और दिल्ली में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल जी की सरकार बनाएँगे।”