दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर दिग्गज शिक्षाविद अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल ने टोपी और पटका पहनाकर अवध ओझा को “आप” की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा के अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी। हम बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे। अवध ओझा शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बहुत अहम भूमिका निभाने वाले हैं, जिससे दिल्ली और देश को बहुत फायदा होगा।
आम आदमी पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम कर रही है, अवध ओझा के आने से देश में शिक्षा मजबूत होगी – केजरीवाल
पार्टी मुख्यालय प्रेस वार्ता कर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में इस देश का जाना माना नाम है, जिन्होंने लाखों-करोड़ों युवाओं और बच्चों को शिक्षा दी, रोजगार के लिए तैयार किया और प्रेरणा दी। मैं इनके वीडियो देखता हूं जिसमें वे अलग-अलग तरह से युवाओं को एक अच्छा जीवन जीने के लिए भी प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी हम किसी को पार्टी में जॉइन कराते हैं तो हम कहते हैं कि इनके आने से आम आदमी पार्टी मजबूत होगी। आज अवध ओझा के लिए मैं कहना चाहता हूं कि इनके आने से देश में शिक्षा मजबूत होगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम कर रही है और आम आदमी पार्टी के जरिए जब वे शिक्षा में काम करेंगे तो देश की शिक्षा मजबूत होगी। राष्ट्र निर्माण में शिक्षा का सबसे बड़ा महत्व है, तो एक तरह से राष्ट्र निर्माण मजबूत होगा।
राजनीति में आकर हमने दिल्ली के सारे सरकारी स्कूल ठीक करा दिए, राजनीति में न होते तो इतने काम नहीं करा पाते – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी कोशिश यह रहती है कि जो हमारी आइडियोलॉजी है, भ्रष्टाचार निरोधक, शिक्षा, स्वास्थ्य, इन क्षेत्रों में जो भी अच्छे लोग काम कर रहे हैं, उनको राजनीति में लाया जाए ताकि राजनीति में आकर वो अपना और ज्यादा योगदान दे सकें। मैं और मनीष सिसोदिया भी राजनीति में आने से पहले एनजीओ में काम करते थे। एनजीओ में रहते-रहते हमें लगने लगा कि एनजीओ के जरिए राजनीति के बाहर एक लिमिटेड तरीके से काम कर सकते हैं, इतना ही काम कर सकते हैं। जैसे मैं सुंदर नगरी की झुग्गियों में काम करता था, वहां पर दो या तीन सरकारी स्कूल थे। उन सरकारी स्कूलों को ही ठीक कराने में हमारी जिंदगी बीता जाती। लेकिन जब राजनीति में आए तो एक ब्रश से हमने दिल्ली के सारे सरकारी स्कूल ठीक करा दिए। अब जब अवध ओझा राजनीति में आए हैं तो वो खासकर शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में एक बहुत अहम भूमिका निभाने वाले हैं, जिससे दिल्ली और देश को बहुत फायदा होगा। मैं तहेदिल से अवध ओझा का पार्टी में शामिल करता हूं।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि देश के जाने-माने शिक्षक श्री अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है। हम उनका अपने परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं। बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
अवध ओझा ने करोड़ों युवाओं को ना सिर्फ प्रेरित किया है, बल्कि अपने काम से उनकी जिंदगी बदली है- मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बहुत खुशी की बात यह है कि आज देश के जाने माने अवध ओझा आम आदमी पार्टी जॉइन कर रहे हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से अवध ओझा की जॉइनिंग को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं ऐसा समझता हूं कि मेरे लिए यह व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ा दिन है। क्योंकि मैंने खुद अपना जीवन शिक्षा को समर्पित कर रखा है। अगर मेरे सामने कोई विकल्प हो कि राजनीति को चुनना है या शिक्षा को तो शायद मैं राजनीति की जगह शिक्षा पर काम करते हुए आगे निकल जाऊंगा। शिक्षा को लेकर वही जज्बा, वही समर्पण और अभी तक की पूरी जिंदगी में वही काम मैंने अवध ओझा का देखा है। उन्होंने करोड़ों युवाओं को ना सिर्फ प्रेरित किया है बल्कि अपने काम से उनकी जिंदगी बदली है। उसके अलावा भी, जिस तरह का काम उन्होंने ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल करते हुए किया है, तो वे एक बहुत बड़े शिक्षक हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी जॉइनिंग से हम सब बहुत आगे बढ़ेंगे और देश का शिक्षातंत्र बहुत मजबूत बनेगा।
“आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और जाने-माने शिक्षक श्री अवध ओझा जी का आम आदमी पार्टी में तहे दिल से स्वागत है। आपकी विद्वता और मार्गदर्शन से पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। वैसे तो आम आदमी पार्टी में समय-समय पर बड़े-बड़े लोग शामिल होते रहे हैं, लेकिन श्री अवध ओझा जी का पार्टी में आना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद खुशी और गर्व का दिन है। मैंने अपना जीवन शिक्षा के लिए समर्पित किया है, और अगर मुझे राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना पड़े, तो मैं हर बार शिक्षा पर काम करने को ही चुनूंगा। और श्री अवध ओझा जी ने भी अपने जीवन को शिक्षा के लिए समर्पित करने का निर्णय लिया है। उनकी मेहनत और समर्पण ने करोड़ों युवाओं को प्रेरित किया है और उन्हें सही दिशा दिखाने का कार्य किया है।
मनीष सिसोदिया ने आगे लिखा है कि अवध ओझा जी का आम आदमी पार्टी की टीम में शामिल होना हमारे शिक्षा के मिशन को कई गुना गति, ताकत और गहराई प्रदान करेगा। अब तक अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो ऐतिहासिक काम किए हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि ओझा जी के पार्टी का हिस्सा बनने के बाद इस काम में और भी अधिक रफ़्तार और गहराई आएगी। आपका साथ हमारे शिक्षा के मिशन को और अधिक ताकतवर बनाएगा और युवाओं व समाज के बेहतर भविष्य की ओर एक मजबूत कदम होगा। एक बार फिर, श्री अवध ओझा जी का पार्टी में तहे दिल से स्वागत है!
राजनीति में आकर शिक्षा का सर्वोत्तम विकास करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है – अवध ओझा
वहीं, अवध ओझा ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का अवसर दिया है। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है। जितने भी देश दुनिया में महान हुए, उनकी पृष्ठभूमि में कहीं ना कहीं शिक्षा का योगदान रहा। मैं आज अपनी इस राजनीतिक पारी की शुरुआत पर यह बात साझा करना चाहता हूं कि जैसा कि मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर राजनीति और शिक्षा में से कुछ चुनना हो तो शिक्षा को चुनूंगा, ऐसा ही कुछ उद्देश्य मेरा भी है। राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अवध ओझा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जो शिक्षा की विकास धारा है, सिर्फ उसमें एक आद पॉइंट अगर देख लें तो सरकारी स्कूल का 12वीं में 97 फीसदी रिजल्ट है। एक साल में 99 फीसदी आया था। 2015 में सरकारी स्कूल के सिर्फ 15 लड़कों ने आईआईटी, जेईई मेन्स क्वालिफाई किया था। इस बार यह संख्या 783 है। मेरा यही कहना है कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है, जो पिएगा वो दहाड़ेगा। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी कहते थे दो क्षेत्रों में देश के अच्छे दिमागों को आगे बढ़ना चाहिए। एक शिक्षा और एक राजनीति।