आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को अपनी विधानसभा बाबरपुर के सफाई कर्मचारियों को अपने ऑफिस में बुलाकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिल्ली को साफ और सुन्दर बनाने में आपका अहम् योगदान है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की मेहनत का आदर करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने आगे कहा कि एमसीडी में हमारी सरकार ने पिछले दो साल में 8500 सफाई कर्मियों को पक्का किया है और सफाई कर्मियों को समय से सैलरी मिल रही है पहले इसके लिए धरना करना पड़ता था।
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली को साफ-सुथरा रखने एवं स्वच्छ वातावरण बनाने में हमारे सफाई कर्मचारियों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। उनकी सेवा भावना की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। स्वच्छता ही सेवा है और हमारे सफाई कर्मचारी स्वच्छता का कार्य कर देश की बहुत बड़ी सेवा कर रहे हैं। बीमारियों को पनपने से रोक रहे हैं, समाज को स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करा रहे हैं। इस अवसर पर गोपाल राय ने आमने-सामने बैठकर उनसे बातचीत की और समस्याओं को सुना। गोपाल राय ने उपस्थित सफाई कर्मचारियों को कहा कि आप हमारी सेवा करते हो। आपकी किसी तरह की भी समस्या हो, आपकी मदद की जायेगी । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए तमाम कदम उठा रही है। लोगों को मुफ्त और बेहतर इलाज उपलब्ध करा रही है , मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा दे रही है साथ ही साथ शानदार सरकारी स्कूल बना दिए है जहाँ गरीब के बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने का इंतजाम किया है ।
गोपाल राय ने कहा कि जब से हमारी सरकार एमसीडी में आई है, दो साल में हमने 8500 सफाईकर्मियों को पक्का कर दिया, बाकी को भी पक्के करेंगे। उन्होंने कहा कि आज सफाई कर्मियों को समय से सैलरी मिल रही है पहले इसके लिए धरना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोग जब एक साथ मिल कर कार्य करेगें , तभी दिल्ली स्वच्छ और सुंदर बनेगा ।