आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के अनंगपुर गांव में बीजेपी सरकार द्वारा की जा रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के खिलाफ 13 जुलाई को होने वाली महापंचायत का समर्थन किया। ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अनंगपुर गांव के लोगांे के साथ खड़े हैं और महापंचायत में ‘‘आप’’ की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल भेजने का निर्णय लिया है। 1300 साल पुराने इस ऐतिहासिक गांव में बीजेपी सरकार बुलडोजर चलाकर लोगों के घरों को गिरा रही है। हम दिल्ली के सभी गांवों के युवाओं से अपील करते हैं कि अपने पूर्वजों के आत्मसम्मान और भविष्य बचाने के लिए महापंचायत को सफल बनाएं।
“आप” के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर के साथ शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि सूरजकुंड जिले का अनंगपुर गांव 1300 साल पुराना है। यह दिल्ली का नजदीकी गांव है और इसका बड़ा इतिहास भी है। पिछले कुछ दिनों से यहां सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण किया रहा है। बुलडोजरों से लोगों के घर ध्वस्त किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ा गया, फिर अनधिकृत कॉलोनियों में नोटिस आने शुरू हुए। फिर दिल्ली और हरियाणा के देहातों में सैकड़ों साल पुराने गांवों में भी नोटिस आए और डिमोलिशन हुआ। जैसे दिल्ली के बुराड़ी स्थित कादीपुर में सैकड़ों नोटिस आए और मटियाला में पोचमपुर गांव में डीडीए द्वारा बड़े स्तर पर डिमोलिशन किया गया। आज यह स्थिति है कि चाहे झुग्गी-झोपड़ी का गरीब हो, अनधिकृत कॉलोनी का पूर्वांचली भाई हो या दिल्ली-हरियाणा देहात के सैकड़ों साल पुराने बसे गांव हों, उन सभी पर सरकार बुलडोजर चला रही है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आगामी रविवार, 13 जुलाई को अनंगपुर के लोगों ने सर्व समाज की 36 बिरादरियों की महापंचायत बुलाई है। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर “आप” का प्रतिनिधि मंडल अनंगपुर की सर्व समाज की महापंचायत में जाएगा और पूरा समर्थन देगा। उन्होंने “आप” कार्यकर्ताओं समेत दिल्ली के 360 गांवों के युवाओं से कहा कि अनंगपुर गुर्जर समाज का गांव है, लेकिन यह सिर्फ गुर्जर समाज की बात नहीं है, पूरे देहात की बात है। आज अनंगपुर पर संकट है, कल दूसरे गांव पर भी आएगा। चाहे कोई व्यक्ति गुर्जर, जाट, ब्राह्मण, जाटव या वाल्मीकि समाज से हो, सबसे पहले वे गांव-देहात से हैं। अपने गांव को बचाने के लिए 13 जुलाई को अनंगपुर की महापंचायत में हिस्सा लें।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारा युवाओं से निवेदन है कि वहां पहुंचकर रणनीति तय करें कि इस सरकार को कैसे रोका जाए। क्योंकि दिल्ली के गांव-देहात के लोगों के पास अब पुरखों की थोड़ी सी जमीन बची है। खेत-खलिहान सरकार ने अधिग्रहित कर कॉलोनियां काट कर लोगों को बसा दिया। अब बची छोटी-छोटी जमीनों से किराएदारी चलती है, जिससे परिवार चलते हैं। खेती भी नहीं बची। अपने गांव-देहात, आने वाली पीढ़ियों और पूर्वजों के आत्मसम्मान के लिए सभी लोग 13 जुलाई को अनंगपुर पहुंचें।
इस दौरान पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने कहा कि 13 जुलाई को अनंगपुर गांव में भाजपा सरकार के डिमोलिशन के खिलाफ महापंचायत हो रही है। आसपास और दूर के गांव, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब से लोग व जम्मू-कश्मीर तक के सर्व समाज के लोग इसमें शरीक होंगे। दिल्ली के सभी गांव वहां पहुंचेंगे। यह छोटी लड़ाई नहीं है। ये लोग पहाड़ों में क्यों बसे थे? आजादी के संघर्ष में अंग्रेजों के जुल्म के खिलाफ युद्ध कर पहाड़ों में छुपते थे। वहां बस गए। जिन्होंने देश के लिए कुर्बानियां दीं, उनकी जमीन को अब रिज में डालकर सरकार ने कब्जा कर कॉलोनियां काट दीं।
ब्रह्म सिंह तंवर ने कहा कि गांव वालों के पास अब क्या बचा? आबादी बढ़ी है। यह गांव सदियों पुराना है। अगर इसे उजाड़ा गया, रोजगार छीना गया, तो नई पीढ़ी क्या करेगी? रोजगार छीनने से लोग भूखे मरेंगे, घर छोड़कर भागेंगे। सरकार ने गांव को इस कगार पर ला खड़ा कर दिया है। मैं 13 जुलाई की महापंचायत में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील करता हूं। अपनी लड़ाई सरकार के सामने लड़े। सरकार को मजबूर करें कि डिमोलिशन की नीति वापस लें। सभी लोग एकजुट होकर अनंगपुर पहुंचें और महापंचायत को सफल बनाएं।