आम आदमी पार्टी ने भाजपा के वोट काट घोटाले को लेकर मंगलवार को एक नया खुलासा किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह ने भाजपा के इस साजिश का खुलासा करते हुए कहा कि शाहदरा के अलावा आरके पुरम विधानसभा में भी भाजपा ने 3800 से ज्यादा मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटने के लिए आवेदन किया है। अब तक की जांच में पता चला है कि इन 3800 में से 1800 मतदाता जीवित हैं और अपने पते पर ही रह रहे हैं। “आप” जिन बूथों पर हमेशा जीतती आई है, सबसे ज्यादा वही के वोट काटने के लिए आवेदन किया गया है। भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर बेईमानी का सहारा लेकर आम आदमी पार्टी से दिल्ली का चुनाव लड़ना चाहती है। कई विधानसभाओं में “आप” समर्थकों के वोट ग़लत तरीक़े से कटवाकर भाजपा ने यह बता दिया है कि वह चुनाव हार चुकी है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में पार्टी की नेता रीना गुप्ता और पूर्व पार्षद धीरज टोकस के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले विस्तार से इस बारे में बताया था कि किस तरह से बड़े पैमाने पर जो लोग मौजूद हैं, मतदाता हैं, उनके वोट कटवाए जा रहे हैं। मई के महीने में लोकसभा का चुनाव हुआ था, उसके बाद 28 अक्टूबर को विधानसभाओं की एक ‘समरी रिवीजन’ की सूची सामने आई। इसमें मतदाताओं के नाम की सूची आई। नवंबर में जब जानकारी सामने आई कि कितने लोगों के वोट कटवाने के लिए आवेदन डाले गए हैं तो लोगों के होश उड़ गए। दिल्ली के आरके पुरम विधानसभा से आम आदमी पार्टी की मौजूदा विधायक प्रमिला टोकस ने जब देखा कि 3800 वोट कटवाने का आवेदन पड़ा है, तो आम आदमी पार्टी के सारे कार्यकर्ता यह जानने में लग गए कि आखिर वे कौन लोग हैं जिनका नाम कटवाया जा रहा है। इसके बाद पता चला कि 1800 लोग अपनी जगह पर मौजूद हैं। वे आज से नहीं बल्कि कई वर्षों से उसी जगह पर रह रहे हैं। वे मतदाता हैं और उनका नाम कटवाने का आवेदन दिया गया है।
संजय सिंह ने आगे कहा कि अभी तक 3800 में से 1800 लोगों की पड़ताल हो चुकी है और यह 1800 लोग कह रहे हैं कि उनका आवेदन किसने डाल दिया? कहां से पड़ गया, जबकि ये लोग तो अपनी जगह पर मौजूद हैं। यहां के मतदाता हैं। फिर भी उनका नाम काटने के लिए किसने आवेदन डाला है? इसका मतलब है कि भारत का निर्वाचन आयोग, प्रधानमंत्री मोदी और पूरी भाजपा चुनाव घोटाला करके लोगों के नाम कटवाकर आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहती है। लेकिन देश और दिल्ली के सामने हम इस बात का खुलासा करेंगे।
संजय सिंह ने कहा कि आरके पुरम से आम आदमी पार्टी की विधायक प्रमिला टोकस के पति धीरज टोकस, जो वहां से पार्षद रह चुके हैं, उन्होंने जब कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उन 1800 लोगों की पहचान की, तो लोगों ने बताया कि वे आरके पुरम विधानसभा के मतदाता हैं और कई वर्षों से उसी स्थान पर रह रहे हैं। तो फिर ये वोट कौन कटवा रहा है? इसका मतलब भाजपा चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है। इसका मतलब ये लोग चुनाव से पहले ही मैदान छोड़कर भागने की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि हम तो इन्हें नहीं छोड़ेंगे, बल्कि हर विधानसभा में इनको एक्सपोज करेंगे। इसके बाद जब पड़ताल की गई कि वे 3800 लोग कौन हैं, जिनका नाम कटवाया गया, तो वे बूथ मिले जहां से आम आदमी पार्टी चुनाव जीतती है। इसमें बूथ नंबर 100, 98, 19, 20, 21, 22, 23 शामिल हैं जहां से आम आदमी पार्टी चुनाव जीतती आ रही है। यहां से लोगों ने नाम कटवाए जा रहे हैं। इनका खेल खुला है।
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी भी है और सबसे बेईमान पार्टी भी है। चुनाव का फ्रॉड करने वाली पार्टी भी है। चुनाव का घोटाला करने वाली पार्टी भी है और हारा हुआ चुनाव देखकर महाराष्ट्र और हरियाणा का प्रयोग दिल्ली में करना चाहती है। यहां मतदाताओं के नाम लिस्ट से कटवाकर अपने लोगों के नाम जुड़वाकर फर्जी वोट डलवाना चाहती है। लेकिन आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल जैसे नेता के नेतृत्व वाली पार्टी है। यहां हम इनका यह खेल नहीं चलने देंगे। इन लोगों को हम पूरे देश के सामने बेनकाब करेंगे। और चुनाव आयोग को भी बेनकाब करेंगे।
संजय सिंह ने कहा कि मैं तो कहूंगा कि चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त को जाकर न सिर्फ लोगों से मुलाकात करनी चाहिए बल्कि इनसे माफी मांगनी चाहिए कि उनके विभाग की कमियों की वजह से आज इन लोगों के नाम काटने के आवेदन दिए गए और इनके नाम काटने की तैयारी हो रही है।
संजय सिंह ने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं है। जब आपके सामने वे लोग यहां पर मौजूद हैं, जो खुद अपनी बात बता रहे हैं, तो फिर कोई डीएम या पीएम क्या कह रहा है इससे क्या फर्क पड़ता है? इसके साथ ही 10 नंबर का फॉर्म भी मौजूद है जो इनके नाम काटने के लिए दिए गए हैं। इसमें इन सबके नाम हैं। इसके पीछे निश्चित रूप से भाजपा है और इसमें कोई संदेह नहीं है। यह कोई इत्तेफाक नहीं हो सकता कि आम आदमी पार्टी के जीते हुए बूथों से वोटर्स के नाम कटवाए जा रहे हैं। अन्य राज्यों से पार्टियां यहां आकर नाम तो नहीं कटवाएगी। यह आवेदन भाजपाइयों ने डलवाया है। दिल्ली में हमारी सीधी लड़ाई भाजपा वालों से है। फ्रॉड और बेईमानों के इस समूह ने मिलकर इन लोगों के वोट कटवाने के लिए आवेदन दिया है।
भाजपा चोर रास्ते से दिल्ली का चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है- रीना गुप्ता
वहीं, आम आदमी पार्टी की नेता रीना गुप्ता ने कहा कि आरके पुरम की विधायक ने समरी रिवीजन के बाद चुनाव आयोग से पूछा कि कितने लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं, उनकी सूची हमें चाहिए। इसलिए यह जो 3800 लोग हैं, चुनाव आयोग ने ही यह सूची दी है कि इन लोगों ने नाम हटाने के लिए आवेदन दिया गया है। अब इन 3800 लोगों को ढूंढने में वक्त लगेगा। अभी तक हम 1800 लोगों को ढूंढ पाए हैं। इन 1800 में से एक-एक व्यक्ति अपने पते पर ही रह रहा है। उनमें से कुछ लोग यहां आए हुए हैं। इन सबके पास उनका वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड जैसे सारे दस्तावेज हैं। उदाहरण के तौर पर इनमें सुनीता देवी का नाम है, जो 17 साल से वहां रह रही हैं, वोट देती हैं। इसके बावजूद इनका फॉर्म 10 भरकर नाम कटवाने के लिए दिया गया है। आशा देवी वर्ष 1981 से वहां रह रही हैं। वह लगभग 45 साल से वहां रह रही हैं। छोटे लाल वर्मा साल 1975 से वहां रह रहे हैं। ये सारे लोग 30-40 साल से उसी पते पर रह रहे हैं। इन सबका फॉर्म-10 भरकर इनका वोट कटवाने की साजिश की जा रही है। भाजपा चोर रास्ते से यह चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है।