आम आदमी पार्टी ने दिनों दिन जहरीली होती जा रही दिल्ली की हवा को लेकर चिंता जताया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रदूषण को कंट्रोल करने में पूरी तरह से फेल हो चुकी चार इंजन की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चार इंजन की सरकार ने सब बेड़ा गर्क कर दिया है। दिल्ली के लोगों से मेरी अपील है कि अपना ध्यान रखें। ये सरकार आपके लिए कुछ नहीं करने वाली है।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक्स पर कहा कि योद्धा माताओं ने प्रदूषण के बारे में स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा। लेकिन, इस स्वास्थ्य आपातकाल में, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और अन्य मंत्री पिछले कई दिनों से बिहार चुनाव में व्यस्त हैं।
उधर “आप” के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि दिल्ली में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी जैसी स्थिति बन चुकी है। सच ये है कि दिल्ली की हवा नहीं, भाजपा की सोच जहरीली हो चुकी है।
“आप” के वरिष्ठ नेता व चीफ व्हिप संजीव झा ने एक्स पर दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर कहा कि सरकार ज्यादा जहरीली है। भाजपा मुख्यमंत्री और मंत्री सिर्फ रील बनाते घूम रहे है, प्रदूषण रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, उल्टा एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन में एक्यूआई आंकड़े को फर्जीवाड़ा करके डेटा मैनेज किया जा रहा है।
“आप” की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने एक्स पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से कहा कि सीएम रेखा गुप्ता बिहार में चुनाव प्रचार से फ्री हो गई हैं तो दिल्ली पर भी थोड़ा ध्यान दे दीजिए। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोसने के अलावा भी कुछ प्लान में है क्या?
आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली की हवा इस बार पहले से ज्यादा जहरीली हो चुकी है।’ भाजपा के चार इंजनों ने दिल्ली को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रदूषण रिकार्ड स्तर पर है और लोगों की जान बचाने की जगह ये लोग एक्यूआई हेरफेर करने में लगे हैं। अब भाजपा सरकार किस बिल में छुपी है? दिल्ली से आ रही ये तस्वीरें भयावह हैं। इसी हवा में सांस लेने को दिल्लीवाले मजबूर हैं लेकिन भाजपा की चार इंजन सरकार सिर्फ एक्यूआई को हेरफेर करने में लगी है। मतलब साफ है इस ड्रामेबाज सरकार ने कोशिश करने से पहले ही हाथ खड़े कर दिए हैं।
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भारत आने वाले विदेशी भी जानते हैं कि दिल्ली की हालत खराब है। लेकिन रेखा गुप्ता सरकार इसकी गंभीरता से बेखबर लगती है। भाजपा सरकार की इस निष्क्रियता और मूर्खता पूर्ण आंकड़ों में हेराफेरी का और क्या कारण हो सकता है? दिल्ली में प्रदूषण के आतंक को कम करने के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने कृत्रिम वर्षा कराने की नौटंकी रची। इस नौटंकी में दिल्लीवालों के 34 करोड़ रुपए फूंक दिए गए। इतनी बड़ी रकम नौटंकी में फूंकने के बावजूद बारिश की एक बूंद नहीं बरसी और ना ही प्रदूषण कम हुआ है।