आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को छतरपुर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए दिल्लीवालों ने संकल्प लिया है कि वह फिर अरंिवंद केजरीवाल की सरकार लाएंगे। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी अपनी जनता को फ्री बिजली-पानी, शिक्षा-स्वास्थ्य, महिलाओं को बस यात्रा दे रही है तो दूसरी तरफ भाजपा ये सारी सुविधाएं बंद करना चाहती है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की फ्री रेवड़ी का मतलब जनता का पैसा जनता को वापस करना। दिल्ली सरकार पूरे देश में इकलौती सरकार है जो सबसे ज्यादा मुफ्त की सुविधाएं देती है और फिर भी बजट मुनाफे का देती है। इस दौरान छतरपुर से पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्म सिंह तंवर समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि पूरे दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दिल्ली के अंदर तीन पार्टियां चुनाव लड़ती हैं। पिछले कई सालों से दिल्ली में ए, बी, सी की लड़ाई होती है। ए मतलब आम आदमी पार्टी, बी मतलब भाजपा और सी मतलब कांग्रेस पार्टी। मैदान में तीनों पार्टियां कमर कसकर खड़े होकर दावेदारी कर रही हैं। लेकिन पूरी दिल्ली के अंदर अगर किसी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है तो वो आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल हैं। और उस पहली लिस्ट में छतरपुर विधानसभा से ब्रह्म सिंह तंवर का नाम घोषित हुआ है। आप सभी जानते हैं कि पिछले दो साल से दिल्ली में क्या हो रहा है। दिल्ली के लोगों ने प्रचंड बहुमत से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाई और उसी तरह, दिल्ली की जनता के हितों के लिए, चाहे वह बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, महिलाओं की यात्रा, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा हो, अनाधिकृत कॉलोनियों का विकास हो या गांवों का विकास हो, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए चौतरफा काम किया है। लेकिन यही काम भाजपा के कुछ नेताओं के पेट में दर्द पैदा करने लगा और उन्होंने ठाना कि जिस तरह पूरे देश में उनका ऑपरेशन लोटस चल रहा है उसी तरह किसी भी कीमत पर दिल्ली की सरकार को खत्म करना है और आम आदमी पार्टी को खत्म करना है।
गोपाल राय ने आगे कहा कि इन लोगों ने काम रोकने के लिए सबसे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को उठाकर जेल में डाल दिया, लेकिन फिर भी काम नहीं रुका। इसके बाद इन्होंने दिल्ली के शिक्षा मंत्री को जेल में डाल दिया, इन्हें लगा काम रुक जाएगा, लेकिन काम नहीं रुका। उसके बाद हमारे राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को उठाकर जेल में डाल दिया, लेकिन तब भी काम नहीं रुका। इसके बाद इन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उठाकर जेल में डाल दिया, इन्हें लगा काम रुक जाएगा। आम आदमी पार्टी अब टूट जाएगी, सरकार गिर जाएगी। इनका सपना था कि महाराष्ट्र की तरह दिल्ली में भी पार्टी टूटेगी और सरकार विखंडित हो जाएगी। लेकिन ये लोग हमें तोड़ने में असफल रहे।
गोपाल राय ने कहा कि आज मैं बड़ी जिम्मेदारी से यह कहना चाहता हूं कि केंद्र सरकार के पास ईडी, सीबीआई और दौलत की ताकत है, लेकिन अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पास दिल्ली की जनता की दुआओं की ताकत है। आम आदमी पार्टी जिस तरह कल जनता के काम करने के लिए चट्टान की तरह खड़ी थी, उसी तरह आज भी खड़ी है। जब कोई दाल नहीं गली तो इन लोगों ने सोचा विधायकों को तोड़ो और छतरपुर से उन्होंने हमारे विधायक को तोड़ा और वो उनके पास चले गए। भाजपा ने सोचा अब छतरपुर का क्या होगा, विधायक तो गया। लेकिन सबका दरबार एक तरफ और ऊपरवाले का दरबार एक तरफ है। ऊपरवाले की अदालत में ईडी, सीबीआई और दौलत की नहीं चलती है।
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में काम करने की जिम्मेदारी कल भी हमारी थी, आज भी हमारी है और कल भी हमारी रहेगी। यह फैसला जनता को करना है कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनेगी और ब्रह्म सिंह तंवर छतरपुर से विधायक बनेंगे। अगर पूरी दिल्ली के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में ब्रह्म सिंह तंवर का नाम आया है तो सबसे ज्यादा वोट से भी छतरपुर विधानसभा जिताने की जिम्मेदारी भी यहां जनता की है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की बात करें तो आज दिल्ली में उसका एक भी विधायक नहीं है। इन दो महीने में अगर कांग्रेस पार्टी के देशभर के बड़े नेता भी आकर गली-गली प्रचार करें तो यहां उनकी सरकार नहीं बन सकती है। वहीं, दिल्ली के लोगों ने जैसे पिछले दस साल से लगातार विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाई। उसी तरह से केंद्र में भाजपा की सरकार बनाई।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कहती है कि हम बिजली का बिल जीरो करेंगे। दूसरी पार्टी कहती है कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटता है, यह बंद होना चाहिए। जनता को फ्री बिजली, पानी दे दी, तो ये कहते है कि बंद होना चाहिए। स्कूल अच्छे दे दिए, ये कहते है बंद होना चाहिए। अस्पताल दे दिए, ये कहते हैं बंद होना चाहिए। महिलाओं को फ्री यात्रा दे दी, बुजुर्गों को फ्री तीर्थयात्रा दे दी, ये कहते हैं बंद होना चाहिए। मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूं कि अब तक सरकार के खजाने से तुम जनता को नहीं बल्कि नेताओं को फ्री में बिजली, पानी देते थे, तब तो ठीक था। अरविंद केजरीवाल ने नेताओं की जगह जनता को फ्री बिजली, पानी दे दिया तो रेवड़ी हो गई।
गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम फ्री की रेवड़ी देते थे, देते हैं और सरकार बनाकर फिर जनता को फ्री की रेवड़ी देंगे। क्योंकि यह जनता का पैसा है और इस पर जनता का हक है। यह फ्री रेवड़ी नहीं है। दिल्ली के अंदर तमाम सांसद रहते हैं, सबकी बिजली फ्री है लेकिन वो रेवड़ी नहीं है। उनका पानी फ्री है, वो रेवड़ी नहीं है। उनका आना-जाना फ्री है, वो रेवड़ी नहीं है। जनता को फ्री बिजली, पानी दे दिया तो रेवड़ी हो गई। जनता का आना-जाना फ्री कर दिया, तो रेवड़ी हो गई। जनता के टैक्स से सरकार के खजाने में पैसा आता है और मैं बताना चाहता हूं कि पूरे देश में अलग-अलग पार्टियों की सरकारें चल रही हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल की सरकार देश की अकेली सरकार है जो जनता को सबसे ज्यादा सुविधा देती है और सबसे ज्यादा मुनाफे में सरकार चलाती है।
गोेपाल राय ने कहा कि जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी तो तीस हजार करोड़ का बजट होता था। इतनी सुविधा दी। और उसके बाद तीस हजार करोड़ का बीस हजार नहीं हुआ। तीस हजार करोड़ की जगह आज 75 हजार करोड़ दिल्ली के खजाने में है। इतनी सुविधा देने के बाद भी कैसे हुआ? इसलिए हुआ कि जितने चोर दरवाजे थे हमने बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि छतरपुर में दिल्ली सरकार ने 100 करोड़ रुपए की लागत से गांव के विकास के लिए फंड दिया है। पूरे दिल्ली में कहीं भी चले जाओ, हर जगह एक ही आवाज है, अगली बार भी बनेगी तो केजरीवाल की ही सरकार, दो सीट कम या दो सीट ज्यादा। हर जगह यही चर्चा है। भाजपा वाले में भी बैठो तो वो भी यही कहते हैं कि सरकार तो इन्हीं की बनेगी। कांग्रेस वाले भी यही चर्चा करते हैं। मजदूर और कोठी वाले भी यही चर्चा करते हैं कि सरकार तो केजरीवाल की ही बनेगी।