आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली में चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान को दिल्लीवालों को बेवकूफ बनाने का एक इवेंट बताया है। “आप” के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रविवार को ग्रेटर कैलाश पार्ट वन में सड़कों पर फैले कूड़े की वीडियो एक्स पर साझा कर सीएम रेखा गुप्ता के सफाई अभियान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता रविवार को ग्रेटर कैलाश में थी और दिल्ली में मेगा सफ़ाई अभियान चल रहा है। इसके बावजूद जीके वन के गुरुद्वारे और मंदिर के बीचों बीच कूड़ा ही कूड़ा है। जबकि गुरुद्वारा में एक बड़ी सामाजिक महिला का चौथा था और दिल्ली के कोने-कोने से प्रतिष्ठित लोग यहां आए थे। मंदिर में शोभा यात्रा की तैयारी हो रही है। इसके बावजूद पॉश इलाकों का ये हाल है। उन्होंने भाजपा सरकार से कहा कि कृपया इवेंट मैनेजमेंट की जगह दिल्ली की साफ सफाई ध्यान दें।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ग्रेटर कैलाश किसी उद्घाटन के सिलसिले में आई हुई थीं। दो दिनों पहले सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली में एक सफाई अभियान जोर शोर से शुरू किया है। हमने तब भी उनसे कहा था कि एक प्रॉपर मैनेजमेंट और रणनीति के तहत ही सफाई अभियान को सफल बनाया जा सकता है और इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरत है कि सही मात्रा और सही संख्या में सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाए। दिल्ली की सफाई को किसी इवेंट की तरह लॉन्च नहीं किया जा सकता, क्योंकि 10 मिनट झाड़ू लगाने से दिल्ली साफ नहीं हो जाएगी और यह भी नहीं संभव है कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के झाड़ू लगाने से दिल्ली साफ हो जाएगी। दिल्ली को साफ दिल्ली के सफाई कर्मचारी ही कर सकते हैं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रविवार को जब दिल्ली की मुख्यमंत्री ग्रेटर कैलाश में आई तो उसी समय ग्रेटर कैलाश पार्ट वन के गुरुद्वारा और मंदिर के बीचों बीच स्थित कूड़े का खट्टा कूड़े से लबालब भरा हुआ था। जीके वन के राधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी की शोभायात्रा का आयोजन हो रखा था। सैकड़ो भक्त आए हुए थे और जीके वन गुरुद्वारे के अंदर एक बड़ी सामाजिक शख्सियत श्रीमती भंडारी जी का चौथा था, जिसकी वजह से दिल्ली के कोने-कोने से प्रतिष्ठित लोग गुरुद्वारे में आए हुए थे। ऐसे में कूड़ेदान का लबालब भरा होना एक बहुत शर्मसार करने वाली तस्वीर दिखाती है और ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार का स्वच्छता अभियान सिर्फ एक इवेंट बन कर रह गया है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूरे ग्रेटर कैलाश के अंदर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नाम के होर्डिंग्स लगे हुए थे। दिल्लीवालों को याद है कि कुछ दिनों पहले रेखा गुप्ता ने एक वीडियो जारी की थीं जिसमें वह अपनी कार से उतर कर कहती दिख रही थीं कि किस तरह से लोगों ने होर्डिंग्स, पोस्टर लगाकर दिल्ली को गंदा कर रखा है और कई बार रेखा गुप्ता ने कहा कि हमें दिल्ली को साफ सुथरा करना है। इसके बावजूद रेखा गुप्ता के अपने इवेंट में पूरे ग्रेटर कैलाश में भद्दे होर्डिंग्स लगे हुए थे। आम आदमी पार्टी का सीएम रेखा गुप्ता से सवाल है कि क्या रेखा गुप्ता को एमसीडी से कह कर उन होर्डिंग्स को नहीं उतरवाना चाहिए, क्या रेखा गुप्ता को पुलिस को कह कर होर्डिंग्स लगाने वाले लोगों के खिलाफ डिफेंसमेंट के अंदर मुकदमा दर्ज नहीं करना चाहिए। हम चाहेंगे कि रेखा गुप्ता स्पष्ट करें कि उनकी कथनी और करनी के अंदर कितना फर्क है। सिर्फ बयानबाजी और इवेंट से भाजपा सरकार दिल्ली के लोगों को एक दिन के लिए जरूर बेवकूफ बना सकती है, मगर दिल्ली को साफ नहीं कर सकती। दिल्ली को साफ करने के लिए भाजपा सरकार को एक सीरियस गवर्नेंस करके दिखानी पड़ेगी।