आम आदमी पार्टी की बदौलत गुरुवार को दिल्ली को दलित मेयर मिल गया। दिल्ली को दलित मेयर न मिल सके, इसके लिए भाजपा ने कई तरह की साजिशें कर मेयर चुनाव में अड़चनें लगाई, लेकिन गुरुवार को आखिकार सिविक सेंटर में मेयर का चुनाव संपन्न हुआ और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार खींची शानदार जीत दर्ज कर दिल्ली के मेयर चुन लिए गए। साथ ही, “आप” प्रत्याशी रवींद्र भारद्वाज डिप्टी मेयर चुने गए हैं। दिल्ली मेयर का चुनाव जीतने पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महेश कुमार को ढेर सारी बधाई दी है। उन्होंने महेश कुमार से कहा कि आप मन लगाकर जनता के लिए काम करें और एमसीडी में हो रहे अच्छे कामों को आगे बढ़ाएं। साथ ही, उन्होंने रविंद्र भारद्वाज जी को डिप्टी मेयर चुने जाने पर बधाई देते हुए उनसे निगम में हो रहे जनहित के कामों को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए कहा है। वहीं, डॉ. शैली ओबेरॉय ने महेश कुमार और रवींद्र भारद्वाज को जीत पर बधाई दी। आम आदमी पार्टी ने इसे दिल्ली की जनता की जीत बताया है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि दिल्ली के नए मेयर के रूप में आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खींची जी को दिल से मुबारकबाद! यह सिर्फ़ एक जीत नहीं, बल्कि दिल्ली के लोगों की आवाज़ और बाबा साहब के संविधान की विजय है। दलित विरोधी ताकतों ने चुनाव में बाधा डालने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन संविधान और जनता का हौसला हर साजिश पर भारी पड़ा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को एक दलित मेयर मिला। मुझे पूरा भरोसा है कि मगेश कुमार खींची के नेतृत्व में एमसीडी में अरविंद केजरीवाल जी के विकास के विजन को नई ऊंचाई मिलेगी। जय संविधान, जय लोकतंत्र।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की जो नीतियां हैं, उन्हें महेश कुमार दिल्ली के अंदर एमसीडी में लागू करने का प्रयास करेंगे। जो हमारी प्राथमिकता है, दिल्ली साफ और स्वच्छ हो, उस जन आकांक्षाओं का पूरा करने का प्रयास करेंगे। मैं आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, एक-एक कार्यकर्ता और पार्षदों की ओर से महेश कुमार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
उधर, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई। लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है। आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला। महेश कुमार खींची को मेयर बनने पर बधाई। मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में एमसीडी में अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति आगे बढ़ेगी। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि भाजपा की गुंडागर्दी हार गई और लोकतंत्र की जीत हुई, डिप्टी मेयर बनने पर रविन्द्र भारद्वाज को बधाई।
एमसीडी मेयर चुनाव में जीत हासिल करने के बाद महेश कुमार खींची ने कहा कि सबसे पहले मैं हमारे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। जिन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता को इतने बड़े पद पर बैठाया। सब जानते हैं कि किस कारण से चुनाव नहीं हो रहे थे। यह भाजपा की शरारत रही है जिसके कारण चुनाव नहीं हो पाया। कोई बात नहीं, हमें आगे पांच महीने का जो भी समय मिला है उसमें हम दिल्ली की भलाई के लिए काम करेंगे और दिल्ली की सेवा करेंगे।
महेश कुमार खींची ने आगे कहा कि जीत तो जीत होती है, चाहे तीन वोट से हो या एक वोट से हो। अगले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी जमकर काम कर रही है। क्योंकि इतिहास गवाह है कि जो काम आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली और दिल्लीवासियों के लिए किया है। ऐसा काम अब तक किसी पार्टी ने नहीं किया है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पूरी दिल्ली खुशहाल है और विकास की ओर जा रही है। किसने क्रॉस वोटिंग की है इसका तो कोई निर्णय नहीं कर सकता। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उसपर काम करेगा।