िल्ली में बढ़ते ड्रग्स के कारोबार को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। ‘‘आप’’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते ड्रग्स के धंधे पर लगाम कसने में भाजपा पूरी तरह फेल साबित हुई है। आज पूरी दिल्ली में लोग इससे परेशान हैं और सीएम रेखा गुप्ता से नशे की समस्या को खत्म करने के लिए गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को ड्रग्स के धंधे पर लगाम कसने के लिए पंजाब की ‘‘आप’’ सरकार से सीखना चाहिए। पंजाब में ‘‘आप’’ की सरकार ने मात्र तीन साल में ही नशा तस्करों की कमर तोड़ दी है। पंजाब में 30 हजार एफआईआर हुई, 6500 तस्कर पकड़े, 100 पुलिसकर्मी गिरफ्तार हुए और 10 हजार पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया। अरविंद केजरीवाल समेत ‘‘आप’’ नेताओं ने दिल्ली से ड्रग्स को खत्म करने के लिए अमित शाह से कई बार निवेदन किया, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया।
आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि आजकल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली के कई इलाकों में दौरा कर रही हैं। इस दौरान जब वह लोगों से पूछती हैं कि उनकी मुख्य समस्या क्या है तो लोग जवाब देते हैं कि ड्रग्स। रविवार को भी सीएम रेखा गुप्ता आरके पुरम में दौरे पर थीं। वहां भी लोगों ने बताया कि ड्रग्स का सेवन बहुत बढ़ गया है। उनके बच्चे ड्रग्स खरीदने और बिक्री में शामिल हैं। सरकार इसको रोकने में मदद करे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने बार-बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर ड्रग्स पर लगाम लगाने और दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था पर बात करने के लिए मिलने का समय मांगा था।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि चूंकि दिल्ली की कानून-व्यवस्था सीधे तौर पर केंद्र सरकार और अमित शाह के अधीन आती है, लेकिन अमित शाह ने कभी भी मिलने का समय नहीं दिया और ना तो दिल्ली की जनता को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ही कोई काम किया। इसी वजह से आज दिल्ली में हर तरह का ड्रग्स मिल जाएगा। आज दिल्ली में डार्क वेब के साथ अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स भी उपलब्ध है। लेकिन केंद्र सरकार और अमित शाह ने हमारे युवाओं को खोखला करने वाली इस बड़ी समस्या को खत्म करने के लिए एक भी कदम नहीं उठाया।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हम दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से जानन चाहते हैं कि आपके पास तो पुलिस, सीबीआई, ईडी, नारकोटिक्स ब्यूरो समेत सारी एजेंसीज हैं। पिछले 10 सालों में भाजपा ने ड्रग्स को कंट्रोल करने के लिए क्या काम किया है? इसे रोकने के लिए बहुत सारे कानून भी है। एक पीएमएलए कानून भी है। पीएमएलए का मुख्य उद्देश्य है कि अगर कोई ड्रग्स के कारोबार में शामिल है और ड्रग्स से पैसा बनाकर मनी लॉन्ड्रिग के जरिए काला धन को सफेद कर रहा है तो उसके खिलाफ पीएमएलए के तहत भी कार्रवाई होगी।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहती हूं कि आपने अपने विरोधियों पर पीएमएलए कानून लगाया, जो पूरा देश ने देखा। क्या केंद्र सरकार एक भी ड्रग्स माफिया का नाम बता सकती है, जिसके खिलाफ पीएमएलए का कानून लगाया गया हो। क्या ड्रग्स माफियाओं पर पीएमएलए कानून इसलिए नहीं लगाया गया कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता भी इस ड्रग के व्यापार में शामिल हैं। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि पंजाब को भी पिछली सरकारों ने बिल्कुल उड़ता पंजाब बना दिया था। 2007 से 2017 तक भाजपा-अकाली की सरकार में ड्रग का व्यापार खूब फला-फूला। इसके बाद 2021 तक कांग्रेस की सरकार थी, तब भी ड्रग के कारोबार को बहुत बढ़ावा मिला। लेकिन पिछले तीन सालों में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने ड्रग कंट्रोल पर काफी काम किया। क्योंकि हमारी नीयत साफ है और हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे सही दिशा में चलें। अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन और सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में ‘‘आप’’ की सरकार ने ड्रग्स तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की और उसके नतीजे भी सुखद सामने आए।
प्रियंका कक्कड़ ने बताया कि पिछले 3 सालों में 6500 से अधिक ड्रग्स के बड़े तस्करों को पकड़ा जा चुका है। एनडीपीएस के तहत 30 हजार से अधिक एफआईआर हुई हैं और नेताओं के साथ नेटवर्क रखने वाले 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों का तबादला हो चुका है। 100 से अधिक भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया चुका हैं, जिनके संरक्षण में ड्रग्स का कारोबार फैल रहा था। साथ ही 45 हजार से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हम यह इसलिए कर पाए, क्योंकि हमारी नीयत सही है कि हम देश को सही दिशा में लेकर जाएंगे, हमारे बच्चे सही शिक्षा की तरफ बढ़ें और अपने स्वास्थ्य पर फोकस करें। अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य से उत्पादकता बढ़ती है।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा दिल्ली समेत अपने सभी राज्यों में बच्चों को इसलिए खोखला होने दे रही है, क्योंकि इनकी नीयत अच्छी नहीं है। भाजपा को हमारे बच्चों से कोई मतलब नहीं है। इनके बच्चे विदेश की यूनिवर्सिटी में जाकर पढ़ें, सिर्फ इससे मतलब है। हमारे बच्चे यहां ड्रग्स लें, दंगें करें, इससे इनको कोई मतलब नहीं है। इसलिए भाजपा ड्रग्स को बढ़ावा दे रही है। मैं सीएम रेखा गुप्ता से कहना चाहती हूं कि अब आप केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह