दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों को बंद केरने पर आमादा भाजपा को आम आदमी पार्टी ने आइना दिखाने की कोशिश की है। ‘‘आप’’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने लोगों का पैसा और समय बचाने के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोले थे। मोदी जी ने भी कहा था कि भाजपा की सरकार बनने पर ‘‘आप’’ सरकार के किसी भी काम को बंद नहीं करेंगे। इसके उलट भाजपा 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने जा रही है। भाजपा अपनी ओंछी और गंदी राजनीति के चलते एक आजमाया और सफल मोहल्ला क्लीनिक मॉडल के सिस्टम पर प्रहार कर रही है। जबकि डब्ल्यूएचओ समेत कई अध्ययन मोहल्ला क्लीनिक मॉडल की तारीफ करते हैं और बीएचयू की रिपोर्ट तो इस मॉडल को पूरे देश में लागू करने की वकालत करती है। साथ ही, कैग ने भी माना है कि स्वास्थ्य सेवाओं के पैरामीटर में दिल्ली पूरे देश में सबसे ऊपर है और इसका एक प्रमुख कारणे मोहल्ला क्लीनिक हैं।
आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि आज हम ऐसे दौर में रह रहे हैं, जहां हमारे देश में आर्थिक असमानता ब्रिटिश काल से भी ज्यादा खराब हो गई है। कई रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 90 फीसद भारतीयों के पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं। कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि पिछले चार दशक में आज घरेलू बचत सबसे कम रह गई हैं। इस दौर के अंदर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को ऐसा सिस्टम दिया, जहां किसी को प्राथमिक हेल्थ के लिए कोई खर्च नहीं करना होगा, डॉक्टर के इंतजार का समय कम होगा और आपके घर के 5 से 10 किमी के दायरे में ही एक मोहल्ला क्लीनिक मिल जाएगा। मोहल्ला क्लीनिक में बहुत सारी दवाइयां और टेस्ट फ्री हैं। रोज ड्यूटी करने वालों के यह कितना आसान है कि उसे कोई छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी। वह अपने घर के पास स्थित मोहल्ला क्लीनिक में जाकर अपना इलाज करा सकता है। वह अपना केएफजी, एलएफटी, थायराइड समेत सारे टेस्ट मुफ्त में करा सकता है।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि प्राइमरी हेल्थ केयर को ठीक करने से बड़े अस्पतालों पर भार भी कम पड़ा। दिल्ली में क्वाक्स का सिस्टम खत्म हो गया। एक ऐसे सिस्टम को भाजपा अब बंद करना चाहती है। मोदी जी ने गारंटी दी थी कि जब वो दिल्ली जीत जांएगे तो दिल्ली में मिल रही सुविधाओं को बंद नहीं करेंगे। इसके ठीक विपरित दिल्ली में बने 550 मोहल्ला क्लीनिकों में से 250 मोहल्ला क्लीनिकों को भाजपा बंद करना चाहती है। भाजपा कहती है कि मोहल्ला क्लीनिकों में फ्रॉड हुआ है। भाजपा इन 250 मोहल्ली क्लीनिकों की लिस्ट दे दे ताकि मीडिया जाकर जांच कर सके। भाजपा आम आदमी पार्टी को बदनाम करके एक आजमाया हुआ मॉडल को बंद करना चाहती है। महिलाओं, बुजुर्गों और गरीब लोगों के साथ ही ग्रेटर कैलाश जैसे पॉश इलाकों में भी मोहल्ला क्लीनिकों की मांग होने लगी थी। इसी वजह से ग्रेटर कैलाश में तीन मोहल्ला क्लीनिक खोले गए। भाजपा अपनी ओंछी और गंदी राजनीति के तहत ऐसे सिस्टम पर प्रहार कर रही है।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों को लेकर हावर्ड और ऑक्सफोर्ड समेत कई सम्मानित पत्रिकाओं के अध्ययन भी सामने आए हैं। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय और वर्ल्ड हेल्थ अर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने भी मोहल्ला क्लीनिकों पर अध्ययन किया है। डब्ल्यूएचओ ने मोहल्ला क्लीनिकों में जाकर लोगों से बात की और उसके आधार पर अपनी अध्ययन प्रकाशित की। मोहल्ला क्लीनिकों में आने वालों में दो तिहाई महिलाएं, बुजुर्ग, गरीब और स्कूली बच्चे हैं। यह अध्ययन कहता है कि मोहल्ला क्लीनिक की सुविधाएं 10 मिनट की दूरी पर मिल रही है। यहां आने वाले 90 फीसद लोग डॉक्टर, दवाइयों और टेस्ट की मुफ्त सुविधाओं से संतुष्ट पाए गए और उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक सेवा को सबसे बेहतरीन बताया। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक बहुत अच्छी सुविधा है। ऐसी ही सुविधा जापान में भी दी जाती है।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का अध्ययन कहता है कि उसने ज्यादातर सेम्पल 38 से 59 उम्र के लोगों का लिया। इसमें करीब 60.7 फीसद महिलाएं, 39.3 फीसद पुरुष के सेंपल हैं। ज्यादातर सेंपल वरिष्ठ नागरिकों की है। मोहल्ला क्लीनिकों में अनुभवी डॉक्टर और स्टाफ है। डॉक्टरों के पास कम से कम चिकित्सा क्षेत्र में कम से कम 10 साल का अनुभव है। मोहल्ला क्लीनिक लोगों की पहुंच से 10 से 15 मिनट की दूरी पर हैं। 3 से 4 फीसद लोगों ने बताया कि उन्हें टेस्ट के लिए 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ा और बाकी लोग इससे भी कम समय टेस्ट के लिए इंतजार किए। दिल्ली सरकार की इस पहल से लोगों को मुफ्त दवा, टेस्ट मिल रहा है और अच्छे डॉक्टरों से इलाज मिल रहा है। इस मॉडल को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि मोदी जी और भाजपा सरकार ऐसे मोहल्ला क्लीनिक मॉडल को बंद करना चाहते हैं। 550 में से 250 मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने का निर्देश पास करने जा रहे हैं। इन मोहल्ला क्लीनिक के फायदे के बारे में सीएजी की रिपोर्ट में भी देखने को मिलती है। सीएलजी रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली के अंदर हेल्थ पैरामीटर पूरे देश में सबसे बेहतर है। इसमें एक बहुत बड़ा योगदान मोहल्ला क्लीनिक का है। मोहल्ला क्लीनिक में महिलाओं को एंटी नेडल चेकअप की सुविधा मिलती थी। दिल्ली में 76.4 फीसद मदर्स को एंटी नेडल चेकअप मिलती थी, जो देश में सबसे ज्यादा है। दिल्ली में सुविधाएं मुफ्त