आम आदमी पार्टी द्वारा गरीबों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ किए गए ‘घर-रोजगार बचाओ’ आंदोलन के रूझान आने लगे हैं। बीजेपी सरकार झुग्गियों को लेकर न सिर्फ चर्चा करने लगी है, बल्कि उसके विधायक झुग्गियों में घूमने लगे हैं। इस असर पर ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए कहा कि 29 जून को गरीबों ने अपनी ताकत का छोटा सा ट्रेलर क्या दिया, बीजेपी ने पैनिक बटन दबा दिया। बीजेपी के जो विधायक बेघर हुए गरीबों के आंसू पोंछने नहीं आए, सोमवार को वही झुग्गियों में हाथ जोड़े घूम रहे थे। उन्होंने झुग्गीवाले से कहा कि बीजेपी पर भरोसा न करें। ये भरोसे के लायक नहीं हैं। जब ये आएं तो इनसे कहें कि अपनी केंद्र सरकार से पहले झुग्गियों के सारे मुकदमें वापस कराओ, फिर भरोसा करेंगे। अब बीजेपी बेवकूफ नहीं बना सकती। अगर मुकदमें वापस नहीं होते हैं तो गरीब लोग इकट्ठे होकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर कहा कि आज दिल्ली के गरीबों के लिए बहुत बड़ा दिन है। जब से दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से इन लोगों को इतना घमंड हो गया था कि ये लोग आदमी को आदमी समझना बंद कर दिए थे। दिल्ली में गरीब लोगों का रहना मुश्किल हो गया था। अनधिकृत कॉलोनियों को तोड़ने के लिए खून नोटिस दिए जा रहे थे। बीजेपी सरकार ने अनधिकृत कॉलोनी और एक्सटेंडेड लाल डोरा, लाल डोरा के गांव और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले आदमी का जीना दूभर कर दिया था। गरीबों की छोटी सी छत को भी बुल्डोजर से नष्ट की जा रही थी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 29 जून को दिल्ली के गरीब आदमी ने अपनी ताकत का एक छोटा सा ट्रेलर बीजेपी को दिखाया और बीजेपी ने पैनिक बटन दबा दिया। दिल्ली बीजेपी के विधायक अपनी विधानसभा सैकड़ों झुग्गियां तोड़ने के बाद भी कभी उस झुग्गी में नहीं गए, वही विधायक सोमवार को झुग्गी-झुग्गी हाथ जोड़कर घूम रहे थे। उनकी झुग्गियों में घूमने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। बीजेपी के विधायक झुग्गियों में बुधवार को भी धूम रहे हैं। जो विधायक मद्रासी कैंप टूटने पर तमिलनाडु की महिलाओं की चीख पुकार को सुनने के बावजूद उनके आंसू पोंछने नहीं आए, वो विधायक भी झुग्गियों में घूम-घूम कर कह रहे थे कि मैं हूं। सोमवार को दिल्ली सचिवालय में झुग्गियों को लेकर बड़ी गंभीर चर्चा हुई है कि अब दिल्ली के गरीब इकट्ठा हो रहे हैं, गरीब संगठित हो रहे हैं।
सौरभ भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी की तरफ से गरीब झुग्गीवालों को बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में गरीबों की आवाज तो सुनी गई है, लेकिन इनके उपर भरोसा मत कीजिएगा, ये लोग भरोसे के लायक नहीं है। बीजेपी का विधायक अब आपकी झुग्गी में आए तो उससे स्पष्ट कहिए की उसकी नीयत पर आपको भरोसा नहीं है। अगर बीजेपी विधायक चाहते हैं कि उन भरोसा किया जाए तो पहले बीजेपी शासित केंद्र सरकार के रेलवे, डीडीए, एलएनडीओ, रक्षा मंत्रालय समेत अन्य विभागों द्वारा झुग्गियां तोड़ने को लेकर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में दायर सारे मुकदमे वापस करवाए। बीजेपी द्वारा दिल्ली में लोगों को बार-बार बेवकूफ बनाने का काम चल रहा है कि झुग्गियां तोड़ने का आदेश कोर्ट का है, लेकिन कोर्ट कौन गया? कोर्ट तो बीजेपी की केंद्र सरकार का रेलवे, डीडीए, एलएनडीओ, रक्षा मंत्रालय गया। ये सभी बीजेपी की केंद्र सरकार के विभाग हैं, जो दिल्ली के सबसे गरीब झुग्गी झोपड़ी वालों के खिलाफ हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में बड़े-बड़े वकील खड़े कर रहे हैं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकार का कर्तव्य होता है कि वह गरीब-मजलूम की तरफ से कोर्ट में खड़े हो, गरीबों के मुकदमें सरकार को लड़ने चाहिए। लेकिन दिल्ली में इसके उलट हो रहा है। यहां सरकार गरीबों के खिलाफ मुकदमा लड़ रही है। 500 रुपए रोज दिहाड़ी कमाने वाले मद्रासी कैंप का मद्रासी केंद्र सरकार के वकील के खिलाफ अपना वकील नहीं खड़ा कर सकता। उस व्यक्ति को तो यह भी नहीं पता है कि केंद्र सरकार ने उसकी झुग्गी पर मुकदमा कर रखा है। वजीरपुर में एक गरीब विधवा किसी के घर में बर्तन धो कर अपने तीन बच्चों को पढ़ा रही है, उसको नहीं पता है कि रेलवे ने उसके खिलाफ हाईकोर्ट में बड़े-बड़े वकील खड़ा कर रखे हैं और वह विधवा पता करके भी क्या कर लेगी, उसकी कौन सुन रहा है? यह बहुत ही शर्म की बात है। एक षड़यंत्र के तहत बीजेपी शासित केंद्र सरकार की अलग-अलग एजेंसियों ने दिल्ली के सबसे गरीब-मजदूर लोगों के खिलाफ बड़े-बड़े मुकदमे कर रखे हैं। इनके खिलाफ मुकदमें खड़े करके इनको हराया जाता है और कहते हैं कोर्ट का आदेश है।
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के झुग्गीवासियों से कहा कि अब बीजेपी बीजेपी का विधायक हाथ जोड़कर आपकी झुग्गी में आएगा। अगर वह आए तो उससे कहना कि बीजेपी पर अब भरोसा नहीं है। विधायक अपनी सरकार से कहे कि केंद्र सरकार ने झुग्गीवालों पर किए गए सारे मुकदमे वापस ले। आम आदमी पार्टी कुछ समय तक इंतजार करेगी कि बीजेपी की केंद्र सरकार झुग्गियों पर से कितने मुकदमें वापस लेती है। अगर मुकदमें वापस नहीं लेगी तो दिल्ली का गरीब इकट्ठा होकर बीजेपी को एक्पोज करने के लिए विशाल आंदोलन करेगा। गरीब आदमी को पता होना चाहिए कि बीजेपी के विधायकों से क्या सवाल पूछना है। वरना अचानक उनके घर के बाहर बुल्डोजर आकर खड़ा हो जाता है और बीजेपी का विधायक गायब हो जाता है। बुल्डोजर उसका घर तोड़ देगा, फिर बीजेपी विधायक हाथ खड़े कर देगा। अब बीजेपी दिल्ली के गरीबों को बेवकूफ नहीं बना सकती है, उसको कुछ करना पड़ेगा।