आम आदमी पार्टी पदयात्रा के माध्यम से दिल्ली के हर इलाके में लोगों तक अरविंद केजरीवाल जी का संदेश पहुंचा रही है। इस क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने हरि नगर विधानसभा में पदयात्रा निकाली, जहां उन्हें लोगों का जबरदस्त समर्थन और प्यार मिला और लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। पदयात्रा के दौरान सीएम आतिशी ने स्थानीय लोगों को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का संदेश दिया और दिल्ली की जनता से साथ आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से एक बार फिर अरविंद केजरीवाल जी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने हरि नगर विधानसभा की जनता से संवाद करते हुए कहा कि, दिल्लीवालों ने अगर केजरीवाल को वोट नहीं दिया कोई और सरकार आई तो अच्छे स्कूल-अस्पताल बनने बंद हो जाएँगे, जो फ्री बिजली-पानी मिल रही है वो बंद हो जाएगी। महिलाओं को मिलने वाली फ्री बस यात्रा बंद हो जाएगी। बुजुर्गों को मिलने वाली फ्री तीर्थ यात्रा बंद हो जाएगी। ये सब जारी रखने के लिए दिल्लीवाले चौथी बार भारी बहुमत से अरविंद केजरीवाल जी को अपना मुख्यमंत्री बनाए।
सीएम आतिशी ने कहा कि, पिछले 2 सालों से भाजपा और उनकी केंद सरकार ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल जी पर झूठे मुकदमे किए। अरविंद केजरीवाल जी के मंत्रियों को जेल में डाला।
उन्होंने कहा कि, “भाजपा ने दिल्लीवालों को 24 घंटे फ्री बिजली देने वाले सतेंद्र जेल जी को जेल में डाला। दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले मनीष सिसोदिया जी को जेल में डाला। भाजपा ने ये सोचा था कि केजरीवाल के मंत्रियों को जेल में डाल देंगे तो अरविंद केजरीवाल के हाथ काट जाएँगे और दिल्लीवालों के काम रुक जाएँगे। लेकिन जब अरविंद केजरीवाल जी ने काम नहीं रुकने दिए तो भाजपा ने लंबी साज़िश रचकर अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।”
सीएम आतिशी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी को गंभीर डायबटीज है। उन्हें दिन में 4 बार इन्सुलिन का इंजेक्शन लगता है। लेकिन भाजपा ने गंदी राजनीति की और जेल में उनकी दवाइयां, उनके इंजेक्शन रोक दिए।
उन्होंने कहा कि, “भाजपा ने अरविंद केजरीवाल जी को जेल में इसलिए डाला क्योंकि भाजपा दिल्ली के काम रोकना चाहती है। क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी 24 घंटे बिजली देते है फिर भी फ्री बिजली देते है। उन्होंने दिल्ली के हर घर तक पानी पहुंचाया चाहे वो छोटी से छोटी झुग्गी में रहने वाला व्यक्ति हो, उसके घर में पानी आता है। ग़रीब लोगों को ये इज्जत अरविंद केजरीवाल जी ने दी जो आजतक किसी नेता ने नहीं दी।”
सीएम आतिशी ने कहा कि, पहले सरकारी स्कूल जो जर्जर हाल में होते थे। स्कूल में टीचर नहीं होते थे, बच्चों के लिए टेबल-कुर्सी नहीं होती थी उन स्कूलों को अरविंद केजरीवाल जी ने प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार बनाकर दिखाया इसलिए अरविंद केजरीवाल जी को भाजपा ने जेल में डाला।
उन्होंने कहा कि, भाजपा की 22 राज्यों में सरकारें है। एक तरफ़ वहाँ से खबरे आती है कि, उन राज्यों में परिवार में कोई बीमार पड़ जाए तो उन्हें घर गिरवी रखता पड़ता है, जमीन गिरवी रखनी पड़ती है, जेवर गिरवी रखने पड़ते है। ये भाजपा शासित राज्यों के सरकारों की सच्चाई है।
दूसरी तरफ़ अरविंद केजरीवाल जी ने सरकारी अस्पताल अच्छे करके, मोहल्ला क्लिनिक देकर, इलाज चाहे 5000 का हो या 50 लाख का हो हर दिल्लीवाले को फ्री इलाज दिया है।
सीएम आतिशी ने कहा कि, “भाजपा अपने किसी भी राज्य में न स्कूल अच्छे कर पाई न अस्पताल अच्छे कर पाई, न बिजली फ्री दे पाई न पानी फ्री दे पाई। दूसरी तरफ़ अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली में लोगों को ये सब कुछ फ्री देते है तो लोगों ने भाजपा वालों से सवाल करना शुरू कर दिया कि जब ये सब कुछ दिल्ली में हो सकता है तो उनके राज्य में क्यों नहीं। भाजपा ने सोचा कि वो तो ये काम नहीं कर सकते लेकिन जो ये काम कर रहा है उसे जेल में बंद कर दो। इसलिए भाजपा ने साज़िश रचकर अरविंद केजरीवाल जी को जेल में डाल दिया।”
उन्होंने कहा कि, दिल्लीवालों का प्यार, आशीर्वाद और दुआओं की बदौलत, माताओं-बहनों के व्रत-मन्नत-प्रार्थना की बदौलत अरविंद केजरीवाल जी जेल के बाहर आ गए।
सीएम आतिशी ने कहा कि, जो सारे काम भाजपा वालों ने रोकने की कोशिश की उनका षड्यंत्र नाकाम हो गया और अरविंद केजरीवाल जी के आने से दिल्लीवालों के सारे रुके काम फिर से शुरू हो गए।
उन्होंने कहा कि, “अगर फ्री बिजली, फ्री पानी चाहिए, बच्चों के लिए अच्छे स्कूल चाहिए, महिलाओं को फ्री बस यात्रा चाहिए, मोहल्ला क्लिनिक में फ्री इलाज चाहिए, बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ-यात्रा चाहिए तो ये सब कुछ एक ही आदमी दे सकता है और वो अरविंद केजरीवाल जी है। साथ ही अब हम दिल्ली की सारी माताओं-बहनों के लिए हर महीने की पहली तारीख पर बैंक के खाते में हज़ार रुपये महीना देंगे। इसलिए दिल्लीवालों को फरवरी के चुनाव में चौथी बार भारी बहुमत से अरविंद केजरीवाल जी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना है।”
सीएम आतिशी ने कहा कि, दिल्ली में भाजपा जीतने वाली नहीं है लेकिन अगर गलती से भाजपा जीत है तो जो फ्री बिजली-पानी मिल रही है वो बंद हो जाएगी। महिलाओं को मिलने वाली फ्री बस यात्रा बंद हो जाएगी। बुजुर्गों को मिलने वाली फ्री तीर्थ यात्रा बंद हो जाएगी।
इसलिए अच्छे स्कूल-अस्पताल, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों की फ्री तीर्थ-यात्रा जारी रखने के लिए अरविंद केजरीवाल जी को वोट दे। और अरविंद केजरीवाल जी को चौथी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए।