आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा से प्रत्याशी मनीष सिसोदिया, विश्वास नगर से प्रत्याशी दीपक सिंघला और बाबरपुर से प्रत्याशी गोपाल राय के समर्थन में विशाल जनसभा कीं। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी झाड़ू का बटन दबाएंगे तो आपको हर महीने करीब 35 हजार रुपए का फायदा होगा। अरविंद केजरीवाल ने बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त करके हर परिवार का 25 हजार रुपए हर महीने बचाया है। अब नई सरकार बनने के बाद हर महिला के खाते में हर महीने 2100 रुपए की सम्मान राशि आएगी। वहीं, भाजपा वाले खुलेआम पैसे, साड़ी, चादर और जूते बांट रहे हैं, लेकिन फिर भी ये दिल्ली का चुनाव बुरी तरह हार रहे हैं।
संजय सिंह ने कहा कि जनता लोकतंत्र की मालिक है। आप जिसकों चाहते हैं वो विधायक, सांसद या मंत्री, मुख्यमंत्री या देश का प्रधानमंत्री बनता है। दिल्ली में चारों तरफ लोग कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल की सरकार बन रही है और वो मुख्यमंत्री बन रहे हैं। इसलिए हर विधानसभा से विधायक भी केजरीवाल का बनना चाहिए। बीजेपी वालों के पास दिन-रात गाली-गलौज करने के अलावा और कोई काम नहीं है। कभी केजरीवाल को गाली देते हैं तो कभी मनीष सिसोदिया को गाली देते हैं। नरेंद्र मोदी ने गालीबाजों की फौज बना रखी है। ये आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल नहीं बनवा सकते। ये हिन्दुस्तान को अच्छा भविष्य नहीं दे सकते। क्योंकि इनकी मानसिकता केवल झगड़ा और लड़ाई करना है। मैंने मोदी जी से कहा कि आप अपनी पार्टी का नाम बदलकर भारतीय झगड़ा पार्टी रख लीजिए। इनके सारे नेता या तो लड़ाई करते हैं या गाली देते हैं। केजरीवाल दिल्लीवालों के लिए काम करते हैं।
संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने गारंटी दी है कि 8 फरवरी को मुख्यमंत्री बनने के बाद हर महिला के खाते में हर महीने 2100 रुपए की सम्मान राशि आएगी। एक तरफ नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने नोटबंदी करके महिलाओं के बचत के पैसे भी ले लिए। एक तरफ अरविंद केजरीवाल हैं जो महिलाओं के खाते में हर महीने 2100 रुपए देने जा रहे हैं और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने आपका पैसा लूटा है। झाडू मार-मारकर भाजपा को इसका जवाब देना। एक तरफ केजरीवाल हैं जो मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, बुजुर्गों की मुफ्त तीर्थ यात्रा और माताओं-बहनों के लिए बस की मुफ्त यात्रा से दिल्ली के हर घर में करीब 25 हजार रुपए की बचत होती है। अब केजरीवाल की नई योजनाओं के करीब 10 हजार रुपए का फायदा और होने वाला है। इसलिए झाडू का बटन दबाओगे तो 35 हजार रुपए का फायदा पाओगे और कमल का बटन दबाओगे तो 35 हजार रुपए का नुकसान पाओगे। भाजपा वाले साड़ी, चादर और रुपए बांट रहे हैं और नई दिल्ली विधानसभा में जूता बांट रहे हैं। लोग कह रहे हैं इनके कर्म खराब हैं। इसलिए अभी से जूते बांट रहे हैं।
संजय सिंह ने कहा कि यह झाड़ू बहुत काम की चीज है। दुकान, मकान और मोहल्ले की सफाई करनी हो या दिल्ली की सफाई करनी हो, उसके लिए झाड़ू चाहिए। इसी झाड़ू से हमें भाजपा वालों के सिर पर से सवार भूत को भी उतारना है। भाजपाइयों ने अपने मन में अहंकार पाल लिया है कि गाना गा रहे हैं कि हम श्री राम को लेकर आए हैं। प्रभु श्रीराम नाराज हो गए और भगवान ने इन्हें अयोध्या, अंबेडकर नगर, कुशभवनपुर, सुल्तानपुर, कौशांबी, प्रयागराज, चित्रकूट, रामपुर, सीतापुर में हराया। जहां-जहां से भगवान राम गुजरे, भाजपाई वो सारी सीटें हरा दिया। अब इन्हें दिल्ली में हराना है। इसलिए गलत बटन मत दबाना। इस बार भी आम आदमी पार्टी की 60 से ज्यादा सीटें आ रही हैं। आप हिंदू मुसलमान की गंदी राजनीति में मत पड़ना। दिल्ली का हर वर्ग एक तरफ से यही नारा लगा रहा है कि न बटिए, न कटिए सब मिलकर बीजेपी को रपटिए। 5 फरवरी को झाडू का बटन इतनी बार दबा देना कि मशीन से आवाज आए पीं और भाजपा की हो जाएं चीं।
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौजवानों से कहा था कि हम गोबर से तुम्हें रोजगार दे देंगे। इनके दिमाग में गोबर भरा पड़ा है। ये युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते हैं। मोदी जी ने एक सभा में कहा था कि गांव-गांव में कब्रिस्तान है तो एक श्मशान होना चाहिए। ये श्मशान बनाने वाले लोग हैं। आम आदमी पार्टी स्कूल और अस्पताल बनाने वाली पार्टी है। इसलिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीताओ।
संजय सिंह ने कहा कि हमने अभी तक जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पानी का बिल जीरो किया, बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा फ्री की और महिलाओं के लिए बस की यात्रा फ्री की। साथ ही अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा और इलाज भी मुफ्त किया। एक तरफ भाजपा है जो झूठ बोलने का काम करती है और एक तरफ आम आदमी पार्टी है जिसने जनता को सुविधाएं देने का काम किया।
कांग्रेस दिल्ली में कहीं भी नहीं जीत रही है, उसे वोट देने का मतलब भाजपा की गुंडागर्दी को जिताना है- मनीष सिसोदिया
वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली का बच्चा बच्चा कह रहा है कि इस बार भी अरविंद केजरीवाल की सरकार बन रही है। अब भाजपा वालों ने भी मान लिया है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार बन रही है। भले ही दो सीटें कम आ जाएं। भाजपा वाले इसी बात से खुश हैं कि अगर आम आदमी पार्टी की 2 सीटें भी कम आ जाएगी तो भाजपा की इज्जत बच जाएगी। जब पूरी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बन रही है तो विधायक भी उन्हीं का होना चाहिए। ऐसा ना हो कि सरकार केजरीवाल की बने लेकिन हम दोस्ती यारी के चक्कर में उसे जीता दें कि अगले 5 साल में हमारी विधानसभा को नरक बना दे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर भाजपा का उम्मीदवार जीत गया तो वह कोई काम नहीं होने देगा। ये पहले ही कम बदमाश नहीं था, अब तो वह भाजपा में शामिल हो गया है तो सब जानते हैं कि वह गुंडागर्दी करेगा। इसलिए गुंडागर्दी को वोट नहीं करना है। वहीं, कांग्रेस को वोट देने का भी मतलब है कि गुंडागर्दी को जीताने के लिए वोट देना। सभी जानते हैं कि कांग्रेस कहीं नहीं जीत रही है। कांग्रेस सिर्फ भाजपा को जीताने की कोशिश में लगी हुई है। कांग्रेस की एक ही कोशिश है कि आम आदमी पार्टी के ज्यादा से वोट काटें। क्योंकि जितना ज्यादा वोट काटेंगे उतना भाजपा को फायदा होगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा का दिल्ली वालों से क्या रिश्ता है। भाजपा दिल्ली की झुग्गियों को उजाड़कर उनकी जमीनों को अपने चंद दोस्तों को देना चाहती है। अरविंद केजरीवाल ने 10 साल से दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटने नहीं दी। इन्होंने हमें जेल में डालकर सुंदर नर्सरी की झुग्गियां तोड़ दीं। ये लोग केवल बस्तियां उजाड़ने का काम करते हैं। भाजपा का एक ही सपना है कि दिल्ली की सारी झुग्गियों को उजाड़कर अपने 100-200 धन्ना सेठों को उनकी जमीन दे दें। लेकिन हम लोग झुग्गी वालों की हर लड़ाई में साथ खड़े हैं। किसी भी झुग्गी व बस्ती पर बुलडोजर हमसे गुजरकर चलेगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर मैं विधायक रहूंगा और अरविंद केजरीवाल की सरकार रहेगी तो मैं सरकार में भी रहूंगा। मैं जब मंत्री या डिप्टी सीएम रहूंगा तो हर आदमी की हैसियत डिप्टी सीएम और मंत्री की होगी। मैं सुनिश्चित करूंगा कि अगर कोई व्यक्ति अपनी किसी समस्या के लिए सरकारी दफ्तर में फोन करेगा तो उसका काम उसी स्पीड से होगा जितनी स्पीड पर मेरे कहने पर काम होगा। मैं सीवर, पानी और पार्कों के सारे काम कराऊंगा। साथ ही, निजामुद्दीन बस्ती में मुसाफिर थाना पार्क में लोग फंक्शन करा पाएंगे। किसी अफसर की लोगों को रोकने की हिम्मत नहीं होगी। निजामुद्दीन बस्ती में साप्ताहिक पीर मार्केट बंद कर दिया गया था, वह दोबारा लगेगा। मैं उस मार्केट दोबारा लगवाऊंगा। लेकिन इसके लिए झाड़ू का बटन दबाना होगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए निजामुद्दीन में वर्ल्ड क्लास स्कूल बनवाऊंगा। मैंने उसके लिए जमीन भी देख ली है। बच्चों को पढ़ाने के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार और विधायक बनाइए। दिल्ली का चांदनी चौक बर्बाद हो चुका था। अरविंद केजरीवाल ने उसका ऐसा पुर्नविकास किया कि विदेशी भी वहां फोटो खिंचवाते हैं। जंगपुरा में 3 चीजें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हैं। दरियागंज का मार्केट। हम दरियागंज का पुर्नविकास करेंगे। लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट का भी पुर्नविकास करेंगे। हम निजामुद्दीन बस्ती को पुर्नविकास करके सुंदर व शानदार बनाएंगे कि लोग यहां पर सेल्फी खिंचवाकर जाएंगे।