दिल्ली में ग्रीन पटाखे पर लगा प्रतिबंध हटने के बाद आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई को सनातन विरोधी कहने वालों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बुधवार को जस्टिस बी.आर. गंवई ने पटाखों पर से बैन हटाया है। ये वहीं जस्टिस गंवई हैं, जिन्हें कुछ लोगों ने ‘सनातन का दुश्मन’ कहकर जूता मारा, भद्दी-भद्दी गालियां दीं और उनका अपमान किया था। आज उन लोगों को देश से और जस्टिस गंवाई से माफी मांगनी चाहिए।
सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 2018 में भी सुप्रीम कोर्ट ने एक बार ग्रीन पटाखों की अनुमति दी थी, लेकिन जब उसे लगा कि प्रदूषण ज्यादा होता है, तो उसी कोर्ट के फैसले से दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया। अब भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने पहले का बैन हटा दिया है। जो लोग जस्टिस गवई को सनातन का दुश्मन कहकर उन्हें और बाबा साहब अंबेडकर को गालियां दे रहे थे, उन्हें आज माफी मांगनी चाहिए और यह बात समझनी चाहिए कि न्याय की कुर्सी पर बैठे जज पर जूताबाजी, जातिगत टिप्पणियां, गाली-गलौज, मीम बनाना शर्मनाक है। ऐसा नहीं होना चाहिए था।