भाजपा की चार इंजन की सरकारें दिल्ली को जलभराव से मुक्ति दिलाने में पूरी तरह फेल हो चुकी हैं। मंगलवार सुबह हुई जरा देर की बारिश में फिर दिल्ली डूब गई। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के पॉश इलाकों से लेकर हर सड़क व गलियों में हुए भारी जलभराव का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। “आप” ने कहा कि जरा देर की बारिश में दिल्ली पानी-पानी हो गई है। भाजपा के राज में रोज की यही कहानी हो गई है। जबकि पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा तो कह रहे थे कि उनकी सरकार ने जलभराव से निपटने के लिए प्रॉपर मैनेजमेंट किया हुआ है, फिर दिल्ली क्यों डूब रही है?
वहीं, कुछ दिन पहले ही आईटीओ पर एलजी और पीडब्ल्यूडी मंत्री ने जलभराव रोकने के कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान एक- दूसरे की जमकर पीठ थपथपाई थी। मंगलवार को जब थोड़ी सी बारिश के बाद उसी आईटीओ पर भारी जलभराव हुआ तो सौरभ भारद्वाज ने इसके लिए एलजी और पीडब्ल्यूडी मंत्री को बधाई देने में देर नहीं लगाई। उन्होंने दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों और गलियों में हुए जल भराव की वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर भाजपा सरकार को जहां आईना दिखाया, वही आईटीओ का वीडियो साझा कर कहा कि यह दिल्ली का आईटीओ है, 09 जुलाई को एलजी साहब और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा यहाँ पर जलभराव के कार्य का निरीक्षण करने आए थे। ये लोग आपस में अच्छे काम के लिए बधाई दे रहे थे। आज फिर पानी भरने पर मेरी भी बधाई स्वीकार करें ।
इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली का दिल कहे जाने वाला कनॉट प्लेस और मंत्री प्रवेश वर्मा के घर से 200 मीटर दूर जनपथ रोड स्थित तिब्बतन मार्किट में जलभराव की वीडियो साझा कर के भी भाजपा सरकार पर हमला बोला। सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार के आरएमएल अस्पताल में पानी भरने पर भी भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने अस्पताल की गैलरी में जमा पानी की वीडियो एक्स पर साझा कर कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार का प्रतिष्ठित अस्पताल है आरएमएल हॉस्पिटल। 11 साल से केंद्र में सरकार है, पूरा इलाका केंद्र का है। और भी समय चाहिए? अब क्या कहेंगे?
उधर, “आप” की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मंगलवार सुबह तड़के हुई कुछ देर की बारिश के बाद दिल्ली के अलग अलग इलाकों की सड़कों पर हुए भारी जल भराव पर भाजपा सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने जल भराव की वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि 10 मिनट की बरसात के बाद दिल्ली का ये हाल है। यह है 4-इंजन की सरकार का कमाल। कहां है पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा जी? मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी क्या कर रही हैं? उन्होंने कहा कि सिविल लाइंस में एलजी वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का घर है। वहां की सड़कें भी पानी से लबालब भरी हैं।
आतिशी ने दिल्ली की पंचकुइया रोड, कमला नगर मार्केट, सदर बाजार, भजनपुरा, दिल्ली गेट के सामने अंबेडकर स्टेडियम, प्रगति मैदान, मोती बाग, देवली, पटेल नगर, लुटिया दिल्ली के फिरोजशाह रोड, एनडीएमसी को सड़कें, चांदनी चौक के किनारी बाजार, जखीरा अंडरपास, नई दिल्ली क्षेत्र में सांसदों के आवास के सामने वाली सड़कों समेत पूरी दिल्ली की गलियों और सड़कों पर हुए भारी जलभराव की वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया और जल भराव रोकने में नाकाम भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए।