आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए क्रूर आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य को देश और इंसानियत के खिलाफ हमला करार देते हुए ‘‘आप’’ ने कहा कि केंद्र सरकार के दावों के बावजूद कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा नहीं हुआ है। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा समेत पार्टी अन्य नेताओं ने पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और इस जघन्य अपराध की कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ ही, केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने देशवासियों से शांति और एकजुटता बनाए रखने की अपील भी की।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए एक्स पर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है। इस दुःखद घड़ी में पूरा देश एकजुट है, पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं और हम आतंक के हर रूप की कठोर शब्दों में भर्त्सना करते हैं।
उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश एकजुट है, पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं और हम आतंकवाद के हर रूप की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
“आप” के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर कहा कि आतंकी दरिंदों ने निहत्थे पर्यटकों को बेरहमी से गोली मार दी। ये कायर आतंकवादी देश के भी दुश्मन हैं और कश्मीरियों के भी, इनको किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए, इनका न कोई धर्म है न ईमान। केंद्र सरकार आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे।
वहीं, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स पर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला बेहद दुखद और निंदनीय है। निर्दाेष लोगों को निशाना बनाना इंसानियत के खिलाफ है। इस कायराना हमले की कड़ी निंदा में पूरा देश एकजुट है। पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं है। भगवान उन्हें ये कष्ट सहने की हिम्मत दे।
“आप” के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह कायराना हमला है और हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। पिछले 11 साल में सरकार ने धारा 370 हटाई, जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया, नोटबंदी की और हर बार कहा गया कि इससे कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा। लेकिन आतंकवाद खत्म नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित अपने घर वापस नहीं जा पाए। उग्रवाद की स्थिति सबके सामने है। सरकार को अपनी नीतियों में कहां चूक हुई, इस पर फिर से विचार करना चाहिए। प्रधानमंत्री को विदेश यात्राओं पर कम और देश की समस्याओं पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।