आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में खोले गए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को लेकर भाजपा सरकार पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार आरोग्य मंदिर के नाम पर दिल्लीवालों के साथ फ्रॉड कर रही है। सभी आरोग्य मंदिर मोहल्ला क्लीनिक और डिस्पेंसरी में खोल गए हैं। भाजपा सरकार ने एक भी नया निर्माण नहीं किया हैं। भाजपा सरकार ने डिस्पेंसरी और मोहल्ला क्लीनिकों पर सिर्फ रंग रोगन कर आरोग्य मंदिर नाम दे दिया है। कई में आरोग्य मंदिरों में अभी भी एमसीडी के कर्मचारी ही काम कर रहे हैं।
सौरभ भारद्वाज ने याद दिलाया कि दिल्ली चुनाव से पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वादा किया था कि मोहल्ला क्लीनिक बंद नहीं किए जाएंगे। इसके बावजूद, एक-एक करके करीब 250 क्लीनिक पहले ही बंद किए जा चुके थे और अब 135 और बंद किए जा रहे हैं। हमारे कुल 550 मोहल्ला क्लीनिकों में से करीब 400 को भाजपा सरकार ने लगभग बंद कर दिया है।
आरोग्य मंदिरों की असलियत बताते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये कोई नया निर्माण या नई चीज नहीं हैं। ये या तो दिल्ली सरकार की पुरानी डिस्पेंसरी हैं, या एमसीडी की डिस्पेंसरी, या फिर पुराने मोहल्ला क्लीनिक हैं। एमसीडी की डिस्पेंसरी में डॉक्टर और स्टाफ भी एमसीडी का है और तनख्वाह भी एमसीडी दे रही है। बस उस पर पीला और भूरा रंग करके उसे आरोग्य मंदिर का नाम दे दिया गया है। यह पूरी तरह से दिल्ली की जनता के साथ फ्रॉड है। जिस जनता के मोहल्ले में यह खुला है, वह सच्चाई जानती है।