आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, सांसद संजय सिंह, पूर्व मंत्री व गुजरात प्रभारी गोपाल राय और पूर्व मंत्री इमरान हुसैन ने गुरुवार को चांदनी महल वार्ड 76 में जनसभा कर पार्टी उम्मीदवार के लिए जन समर्थन मांगा। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चांदनी महल की जनता ‘‘आप’’ के उम्मीदवार को जिताकर गद्दारी करने वालों को जवाब देगी। चांदनी महल में ‘‘आप’’ को हराने के लिए भाजपा ने सर्कस के शेर को मैदान में उतारा है, लेकिन उसकी हार निश्चित है। 30 नवंबर को चांदनी महल की जनता अपना पार्षद चुनेगी और दो महीने बाद मटिया महल की जनता अपना विधायक चुनेगी। मटिया महल के विधायक की आम आदमी पार्टी के खिलाफ बगावत करने की वजह से सदस्यता जानी तय है। इसके बाद यहां की जनता अपनी पसंद का विधायक चुन सकेगी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चांदनी महल में सर्कस का शेर है। सर्कस भाजपा का है और शेर भाजपा के इशारे पर नाच रहा है। तुर्कमान गेट पर हर तरफ शेर का झंडा लगा है और कांग्रेस का है। आम आदमी पार्टी के झंडा जब हम लगाते हैं तो भाजपा का चुनाव आयोग तुरंत आ जाता है। अब भाजपा पार्टियों में सीधा सेंधमारी नहीं करती है। पहले का जमाना था, जब भाजपा विधायक खरीद लेती थी, अब भाजपा पार्टियों को तुड़वाती है। जैसे महाराष्ट्र में किया शरद पवार के सामने उसके भतीजे को ही नई पार्टी बनाकर सामने खड़ा कर दिया और शरद पवार के भतीजे ने कहा कि हम ही असली एनसीपी है। शिवसेना के सामने भी ऐसा ही किया, शिवसेना के ही आदमी को उसके सामने खड़ा कर दिया और दो फाड़ कर दिया। ताकि विपक्ष को कमजोर किया जा सके और भाजपा की सरकार बनाई जा सके।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा यह षडयंत्र हर जगह कर रही है। दिल्ली में भी यही षडयंत्र किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी और विपक्ष को कमजोर करने के लिए प्रयास कर रही है। एक समय में मटिया महल के विधायक को एक समय इतना घमंड हो गया था कि वो कह रहे थे कि हम अगर एक पानी की बोतल को भी मटिया महल क्षेत्र से चुनाव में खड़ा कर देंगे तो उस बोतल को भी विधायक और काउंसलर बना देंगें। ये घमंड था क्योंकि वो मटियामहल के लोगों को अपना गुलाम समझते थे। आज हमने एक ऐसे व्यक्ति को खड़ा किया है जो 12 साल से आपकी सेवा कर रहा था, पार्टी की सेवा कर रहा था। आज उनकी सभा में लोगों की भीड़ नहीं आ रही है। अब बाप बेटे दोनों घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 30 नवंबर को चांदनी महल वाले उपचुनाव में अपना पार्षद चुनेंगे। पार्टी के खिलाफ मुखालफत करने वाले के वजह से देश के कानून के अनुसार दो महीने के अंदर यहां के विधायक की विधायकी जाएगी। दो महीने में यहां पर नया विधायक भी चुनेंगे। गुंडागर्दी यहां किसी की भी नहीं चलेगी। तो कोई भी अगर डरता है तो उनको बता दीजिए, दो दिसंबर को पार्षद चुना जाएगा। दो महीने में अच्छा और ईमानदार आप जैसा कोई हम विधायक भी चुनेंगे जो आप लोगों की सेवा करेगा।
संजय सिंह ने कहा कि इस देश के दो सबसे बड़े गुंडे, जिन्हें मैं रंगा-बिल्ला कहता हूं। संसद में बैठते हैं। हम उनसे लड़ते हैं। ये लोग गली-मोहल्ले में गुंडागर्दी कर रहे हैं? उन्होंने उपस्थित लोगों को याद दिलाया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिन-रात मेहनत करके यहां से बाप को जिताया। फिर अगले चुनाव में बेटे को विधायक बनाया। पार्षद का चुनाव जिताया। डिप्टी मेयर का चुनाव था, हम रात भर जागकर लड़े। आज उसी मेहनत का सिला यह दे रहे हैं कि मुद्दसिर उस्मान कुरैशी को हराने की साजिश कर रहे हैं। अबकी बार इनको जिता के दिखा दो कि चांदनी महल के लोगों की असली ताकत क्या है। चांदनी महल की जनता ‘‘आप’’ के उम्मीदवार को जीता कर मटिया महल के विधायक को उसकी बगावत का जवाब देगी।
संजय सिंह ने हाल ही में बिहार का चुनाव परिणाम आया, वहां एनडीए को 200 से ज्यादा सीटें मिलीं, पूरे देश में भाजपा वाले लड्डू बांट रहे हैं। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को जेल भेजा, मुझे 183 दिन जेल में रखा। फिर भी ये लोग डरने की बजाय लगातार इन गुंडों से लड़ रहे हैं। अब फैसला जनता के हाथ में है। अगर जनता चाहती है कि भाजपा वाले दिल्ली में भी लड्डू बांटें, तो किसी और को जिता देना। और अगर चाहती है कि भाजपा वालों का सिर शर्म से झुक जाए, तो चांदनी महल से मुद्दसिर उस्मान कुरैशी को भारी मतों से जिताकर दिखा दो।
इस दौरान पूर्व मंत्री और गुजरात के प्रभारी गोपाल राय ने कहा कि चांदनी महल वार्ड में इस समय चार उम्मीदवार वोट मांगने घूम रहे हैं। एक उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के मुद्दसिर उस्मान कुरैशी हैं। दूसरा कांग्रेस का उम्मीदवार है जो कह रहा है कि मुझे वोट दे दो। तीसरा भाजपा का उम्मीदवार है जो कह रहा है कि मुझे वोट दे दो। चौथा यह “नकली शेर” है जो गली-गली घूमकर कह रहा है कि मुझे वोट दे दो।
उन्होंने जनता से ठंडे दिमाग से सोचने को कहा और पूछा कि क्या चांदनी महल से कांग्रेस का उम्मीदवार जीत सकता है? नहीं जीत सकता और न तो भाजपा का उम्मीदवार ही चांदनी महल से जीत सकता है। भाजपा को अच्छी तरह पता है कि कमल का फूल यहां नहीं खिल सकता। इसलिए भाजपा ने एक योजना बनाई कि एक मुस्लिम चेहरा खड़ा करो, जिसका रिमोट कंट्रोल हमारे पास रहे। निर्दलीय फॉर्म भरवाया गया और चुनाव चिह्न के रूप में “नकली शेर” आवंटित करवाया गया। यही कारण है कि उसकी झंडियां नहीं फटतीं और पूरा प्रशासन उसके पीछे लगा हुआ है।