आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के अंदर दीपावली पर्व के दौरान शर्तों के साथ ग्रीन पटाखे जलाने की दी गई अनुमति का स्वागत करने के साथ ही भाजपा सरकार को बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चेतावनी भी दी है। “आप” के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्लीवालों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए भाजपा सरकार को कोर्ट के दिए गए आदेशों का कड़ाई से पालन कराना चाहिए। क्योंकि 2018 में भी ग्रीन पटाखों की अनुमति मिली थी, लेकिन इसके आदेश का कार्यान्वयन कराने में पुलिस द्वारा लापरवाही बरती गई, जिसके चलते 2020 में एनजीटी ने ग्रीन पटाखों पर भी पूरी तरह रोक लगा दी। अब दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार है। हमें उम्मीद है कि भाजपा सरकार ग्रीन पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सख्ती से पालन कराएगी।
दिल्ली के पूर्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तर भारत में हर साल सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का स्तर बढ़ता है और यह सभी के लिए चिंता का विषय है। देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सरकार ने लगातार काम किया। सीएक्यूएम के निर्देश हों या सुप्रीम कोर्ट का फैसला, उसका पालन करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली की जनता के साथ मिलकर हर संभव कदम उठाया गया।
गोपाल राय ने दिल्ली में ग्रीन पटाखे जलाने को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी है। 2018 में दिल्ली में जब पहली बार पारंपरिक पटाखों पर प्रतिबंध लगा, तब भी ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी गई थी। लेकिन ग्रीन पटाखे जलाने के आदेश को दिल्ली पुलिस द्वारा सही तरह से लागू करने में लापरवाही बरतने के चलते गड़बड़ी हुई, जिसके कारण 2020 में एनजीटी ने ग्रीन पटाखे पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया। अब सुप्रीम कोर्ट का फिर ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति देने का फैसला आया है। हमें उम्मीद है कि भाजपा की चार इंजन की सरकार दिल्ली में ग्रीन पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सही तरीके से पालन कराएगी और दिल्लीवासियों को प्रदूषण के खतरे से बचाने में सक्रियता के साथ काम करेगी।
गोपाल राय ने अफसोस जताते हुए कहा कि यह बड़े अक्टूबर का आधा महीना खत्म हो चुका है, लेकिन अभी तक भाजपा सरकार अपना विंटर एक्शन प्लान न बना पाई है और, न घोषित कर पाई है। आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि सरकार जागेगी और दिल्ली को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने में सक्रिय रूप से काम करेगी।