आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को करोलबाग विधानसभा के सराय रोहिल्ला स्थित चूना भट्टी जेजे क्लस्टर में रहने वाले झुग्गीवासियों से मुलाकात की। भाजपा सरकार ने इन झुग्गियों को तोड़ने को नोटिस चस्पा दिया है। इसके चलते यहां के लोग को अपना घर टूटने का डर सता रहा है। आतिशी ने झुग्गीवालों को भरोसा दिया कि आम आदमी पार्टी गरीबों की झुग्गियां बचाने की लड़ाई में उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी है। भाजपा सरकार ने मद्रासी कैंप, भूमिहीन कैम्प, जेलरवाला बाग, वज़ीरपुर के बाद अब सराय रोहिल्ला के चूना भट्टी जेजे क्लस्टर को उजाड़ने की तैयारी कर ली है। भाजपा की गरीब विरोधी नीति के खिलाफ ‘‘आप’’ सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी। हम गरीबों का घर नहीं टूटने देंगे।
आतिशी ने झुग्गीवालों से कहा कि भाजपा सरकार लगातार गरीबों की झुग्गियां तोड़ रही है। गरीब विरोधी भाजपा की चार इंजन की सरकार ने अब करोलबाग विधानसभा क्षेत्र के सराय रोहिल्ला स्थित चुना भट्टी जे.जे क्लस्टर को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया है। आतिशी ने चूना भट्टी के झुग्गीवालों को विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी उनके साथ हर हाल में खड़ी है। गरीबों के घरों को बचाने के लिए कोर्ट में भी लड़ाई लड़ी जाएगी। अगर भाजपा वाले बुलडोजर लेकर आए तो उसके आगे सबसे पहले मैं दिखूंगी।
आतिशी ने कहा कि मद्रासी कैंप, जेलरवाल बाग, वजीरपुर में झुग्गियों को तोड़ने के बाद नंगली डेयरी में नोटिस जारी किया गया था। अब भाजपा सरकार ने जे.जे क्लस्टर चुना भट्टी, सराय रोहिल्ला में लोगों के घरों पर नोटिस चिपकाए हैं। नोटिस में 27 जुलाई तक लोगों को घर खाली करने का फरमान जारी किया गया है। आतिशी ने कहा कि मुझे अरविंद केजरीवाल ने भेजा है। भाजपा की इस कार्रवाई के विरोध में झुग्गीवासियों के साथ आम आदमी पार्टी हर तरह से खड़ी है। उनका केस आम आदमी पार्टी कोर्ट में लड़ेगी, हम गरीबों का घर नहीं टूटने देंगे।
आतिशी ने कहा कि दिल्ली के गरीबों के दुख, परेशानी और संघर्ष में आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी है। हम बताना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल आपके साथ हर मुश्किल में खड़े हैं। चुनाव से पहले भाजपा वाले हर झुग्गी में गए थे। वादा करके गए कि जहां झुग्गी वहां मकान देंगे। भाजपा नेताओं ने झुग्गियों में खाना खाया, बच्चों के साथ लूडो खेला। अरविंद केजरीवाल ने तब भी चेतावनी दी थी कि भाजपा वाले सर्वे करने आ रहे हैं कि कहां बुलडोजर चलाना है। आज अरविंद केजरीवाल की बात सच हो गई। जब से भाजपा की सरकार बनी है दिल्ली के अलग अलग झुग्गियों में बुलडोजर चला रही है। भाजपा गरीबों को बेघर करने का काम कर रही है।
आतिशी ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली के अलग-अलग झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया। भूमिहीन कैंप, मद्रासी कैंप, वजीरपुर में झुग्गियों को तोड़ा। कालका जी के भूमिहीन कैंप में जहां से मैं विधायक हूं वहां तो 1200 घरों पर बुलडोजर चलाया। अब समझ आया कि भाजपा वालों ने जहां झुग्गी वहां मकान का वादा नहीं, जहां झुग्गी-वहां मैदान बनाने का वादा किया था। भाजपा गरीबों से नफरत करती है और भाजपा की सच्चाई यही है।
आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते थे कि गरीबों को बचाओ, गरीबी हटाओ। गरीबों को फ्री शिक्षा, बिजली, पानी, इलाज, महिलाओं को फ्री बस सेवा दो, ताकि वो काम पर जा सकें। लेकिन भाजपा कहती है कि दिल्ली से गरीबों को हटाओ, गरीबों को भगाओ। भाजपा सरकार ने गरीबों की झुग्गियों में नोटिस लगाया है कि 10 दिन में झुग्गी तोड़ देंगे। लेकिन मैं झुग्गीवालों से वादा करती हूं कि आम आदमी पार्टी किसी गरीब का घर को टूटने नहीं देगी। आपका घर हम उजड़ने नहीं देंगे। इस लड़ाई में हम आपके साथ हैं। हम इस संघर्ष को सड़क से संसद तक लड़ेंगे, चाहे हमें कोर्ट में जाना पड़े, हम जाएंगे। आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर आम आदमी पार्टी लड़ेगी।
आतिशी ने कहा कि भाजपा वालों को पता होना चाहिए कि गरीबों के हाथों में जो ताकत है, उससे पूरी दिल्ली चलती है। ये गरीब तुम्हारे घरों, दुकानों में हम काम करते हैं, बसें हम चलाते हैं। इनकी ताकत को कम मत आंको, अभी तक शहर चलाने में ये गरीब झुग्गीवाले सहयोग कर रहे थे। अगर इन गरीबों का घर तोड़े तो पूरा शहर रोक देंगे। यह भाजपा वालों को पता होना चाहिए।
आतिशी ने कहा कि आपकी झुग्गियों को बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने एक वकील भी रख दिया है। वकीलों का सारा खर्चा अरविंद केजरीवाल देंगे, आम आदमी पार्टी देंगे। आपको एक रुपए भी नहीं देना है। आम आदमी पार्टी गरीबों के साथ पहले भी खड़ी थी, आज भी खड़ी है और आगे भी खड़े रहेंगे। आपको डरने की जरुरत नहीं है। भाजपा वाले बुलडोजर लेकर अगर आए तो बुलडोजर के सामने सबसे पहले हम खड़े दिखेंगे।