आम आदमी पार्टी ने मटियाला विधानसभा स्थित नंगली डेयरी की झुग्गियां तोड़ने की तैयारी कर रही बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया है। ‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि मद्रासी कैंप, जेलरवाला बाग, भूमिहीन कैंप तोड़ने के बाद गरीब विरोधी बीजेपी सरकार की बुरी नजर अब नंगली डेयरी की झुग्गियां पर पड़ गई है। बीजेपी की एमसीडी ने झुग्गियों में नोटिस लगा दिया है और 5 दिन में कागज नहीं दिखाने पर झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी है। चुनाव से पहले बीजेपी के नेता इन झुग्गियों में रात्रि प्रवास किए और जहां झुग्गी-वहां मकान का कार्ड दिए थे। लेकिन सरकार में आते ही बीजेपी लगातार गरीबों की झुग्गियां तोड़ रही है। ‘‘आप’’ इन गरीबों के साथ खड़ी है। हम झुग्गियां बचाने के लिए विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगे।
शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा के नेता दिल्ली के अलग-अलग झुग्गियों में प्रवास किया। झुग्गीवालों के साथ खाना खाया, बच्चों के साथ लूडो-कैरम खेला और झुग्गीवालों को ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ के कार्ड दिए। दिल्ली चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने बार-बार कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी को नहीं तोड़ा जाएगा। लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद जैसे ही बीजेपी की सरकार बनी, गरीब विरोधी बीजेपी ने दिल्ली में एक के बाद एक गरीबों के मकान तोड़ने शुरू कर दिए। जिन झुग्गियों में ‘जहां झुग्गी-वहीं मकान’ का कार्ड देकर आए, उन झुग्गियों को सबसे पहले तोड़ना शुरू कर दिया।
आतिशी ने कहा कि मद्रासी कैंप, जेलरवाला बाग, वजीरपुर, भूमिहीन कैंप की झुग्गियां तोड़ने के बाद अब बीजेपी की सरकार नंगली डेयरी के जेजे कैंप को तोड़ने की तैयारी कर रही है। दो दिन पहले नंगली डेयरी में बीजेपी शासित एमसीडी द्वारा 250-300 झुग्गी वाले इस जेजे क्लस्टर पर नोटिस लगा दिया गया है। झुग्गीवालों से कहा गया है कि वह अतिक्रमण कर रहे हैं और अगर पांच दिन में अपने कागज जमा नहीं दिए तो झुग्गियों को तोड़ दिया जाएगा।
आतिशी ने कहा कि बीजेपी जहां झुग्गी वहीं मकान नही ंदेने वाली है। बीजेपी ने तय कर लिया है, जहां झुग्गी है, उसे मैदान बना देंगे। इसीलिए दिल्ली में एक-एक कर सारी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है। नंगली डेयरी में रहने वाले लोग एक-दो साल पहले दिल्ली में नहीं आए हैं, बल्कि पिछले 15-20 सालों से दिल्ली में रह रहे हैं और इस जेजे कैंप में लगातार दिल्ली सरकार के डूसिब द्वारा गालियां, नालियां, टॉयलेट्स बनाने का काम किया जा रहा है और डूसिब द्वारा उसे मेंटेन किया जा रहा है। सरकार की जिम्मेदारी है कि झुग्गी तोड़ने से पहले वहां रहने वालों को दूसरा घर दे। लेकिन बीजेपी एक गरीब विरोधी पार्टी है, गरीबों से नफरत करती है और एक-एक करके गरीबों के घर तोड़ने का काम कर रही है।
आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के गरीबों के साथ खड़ी है। नंगली डेयरी जेजे क्लस्टर के निवासियों के साथ भी खड़ी है। कोर्ट, एमसीडी, दिल्ली विधानसभा या फिर सड़कों पर लड़ने की जरूरत होगी तो आम आदमी पार्टी लड़ेगी और बीजेपी को इन झुग्गियों को तोड़ने नहीं देगी।