दिल्ली के वजीरपुर के जेलरवाला बाग में गरीब विरोधी भाजपा सरकार द्वारा तोड़ी जा रही झुग्गियों के खिलाफ गरीबों की आवाज उठाने पहुंचे आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भाजपा सरकार की इस कार्रवाई का ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने कड़ी निंदा की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आखिर भाजपा चाहती क्या है? क्या दिल्ली की सभी झुग्गियां तोड़ना चाहती है, तो फिर मोदी जी ने क्या चुनाव के वक्त ‘‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ का झूठ बोला था? वहीं, अखिलेशपति त्रिपाठी का कहना है कि हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद बिना घर दिए झुग्गी-झोपड़ी उजाड़ने का विरोध करने पर मुझे व विकास गोयल समेत ‘‘आप’’ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मुद्दे पर ‘‘आप’’ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी, यह आश्वासन देने के बावजूद सीएम रेखा गुप्ता ने अपना वादा नहीं निभाया। सोमवार को भी सुबह-सुबह वजीरपुर के जेलर वाला बाग में करीब एक दर्जन बुलडोजरों ने गरीबों की झुग्गियों को तहस नहस कर दिया। यह वही भाजपा है, जिसके नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले झुग्गियों में रात्रि प्रवास करते थे। गरीब झुग्गीवासियों को बेवकूफ बनाने के लिए भाजपा ने “जहां झुग्गी, वहां मकान” का वादा किया था। यह वादा स्वयं प्रधानमंत्री ने भी दिल्ली के गरीब झुग्गीवासियों से किया था कि जहां उनकी झुग्गियां हैं, वहां पहले पक्के मकान दिए जाएंगे और उसके बाद ही झुग्गियों को हटाया जाएगा।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही जगह-जगह बुलडोजरों से झुग्गियों को नष्ट किया जा रहा है और झुग्गीवासियों को मकान भी नहीं दिए जा रहे हैं। इसके विरोध में झुग्गीवासियों की आवाज उठाने के लिए आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और “आप” झुग्गी झोपड़ी सेल के प्रभारी अखिलेश पति त्रिपाठी मौके पर पहुंचे तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें उनके कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता से सवाल किया कि सोमवार को जेलर वाला बाग में जिन झुग्गियों का उजाड़ा गया है, उन झुग्गीवासियों को कहां मकान दिए गए हैं? यदि मकान नहीं दिए गए हैं, तो झुग्गियों को कैसे तोड़ा जा सकता है? भाजपा ने चुनाव से पहले जो झुग्गी प्रवास की नौटंकी की थी, उसका क्या हुआ?
सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि भाजपा सरकार के बुलडोज़र का विरोध करने पर पूर्व विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पुलिस की हिरासत में ले लिए गए। भाजपा सरकार लगातार गरीबों के घरों पर बुलडोज़र चला रही है। जब से भाजपा की सरकार आई है, दिल्ली में गरीबों के घर और रोज़गार दोनों उजाड़े जा रहे है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पंजाब भ्रमण में लगी हुई हैं और यहां दिल्ली में रोज़ बुलडोज़र चलाया जा रहा हैं। रेखा गुप्ता बताएं कि इन ग़रीब लोगों को उजाड़ने से पहले घर कहां दिए गए हैं? केंद्र सरकार बताए कि “जहाँ झुग्गी वहाँ मकान” का क्या हुआ? भाजपा बताए कि चुनाव से पहले झुग्गी प्रवास की नौटंकी का क्या हुआ?
उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि जब-जब आम आदमी पार्टी ने ग़रीबों के हक में आवाज़ उठाई, भाजपा ने हमें कुचलने के लिए पुलिस भेजी। पिछले हफ़्ते आतिशी जी को जबरन हिरासत में लिया गया और अब पूर्व विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी जी को हिरासत में लिया गया है। क्या ग़रीबों के हक में लड़ना अब इस देश में अपराध बन गया है? अगर हां, तो हम बार-बार भाजपा की “जहाँ झुग्गी-वहां बुलडोज़र” वाली राजनीति के खिलाफ़ बुलंदी से आवाज़ उठाते रहेंगे।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स पर कहा कि 31 मई को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने कहा कि एक भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा। 11 जून को भूमिहीन कैम्प तोड़ दिया। आज 16 जून को जेलरवाला बाग, अशोक विहार में झुग्गियाँ तोड़ी गईं। हज़ारों ग़रीब परिवार सड़क पर आ गए। रेखा गुप्ता जी: आपको इन गरीबों की बद्दुआ लगेगी
वहीं, ‘आप’’ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने एक्स पर कहा कि क्या भाजपा का बुलडोज़र दिल्ली से सब ग़रीबों को उजाड़ कर ही दम लेगा? सिर्फ आम आदमीं पार्टी के नेता ही दिल्ली में ग़रीबों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
अखिलेपति त्रिपाठी की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश-बिहार पूर्वांचल के लोगों के साथ दिल्ली में दुश्मन देश के नागरिकों की तरह व्यवहार किया जा रहा है। उनके घरों और दुकानों पर भाजपा का बुलडोज़र चल रहा है, विरोध करने पर पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अखिलेशपति त्रिपाठी को गिरफ़्तार कर लिया गया। सब याद रखा जायेगा।