चार इंजन वाली भाजपा सरकार ने दिल्लीवालों को लंबे-लंबे पावर कट के बाद अब महंगी बिजली का तोहफा दिया है। 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा बिजली दरों में 7 फीसद तक इजाफा कर बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने जा रही है। यह जानकारी साझा करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि 10 साल तक अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली को निर्बाध 24 घंटे बिजली देने के साथ ही 200 यूनिट मुफ्त और सबसे सस्ती बिजली दी। लेकिन अब भाजपा सरकार दिल्लीवालों पर महंगाई का बोझ डालकर उनको लूट रही है। ‘‘आप’’ की मांग है कि भाजपा सरकार बिजली दरों में वृद्धि वापस ले और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा करे।
सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली में जब से भाजपा की चार इंजन की सरकार बनी है, दिल्लीवालों को लगातार महंगाई का तोहफा दे रही है। अब भाजपा दिल्लीवालों को महंगी बिजली का तोहफा देने जा रही है। पिछले 10 सालों तक अरविंद केजरीवाल की सरकार ने निर्बाध 24 घंटे बिजली दिया। साथ ही दिल्लीवालों को 200 यूनिट बिल्कुल फ्री और 200 से 400 यूनिट बिजली आधे दाम पर दिया। आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में दिया।
कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि उसकी सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। तीन महीने बाद भी भाजपा 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा नहीं किया। इसके विपरित इस तपती गर्मी में दिल्लीवालों को रोजाना 6 से 7 घंटे पावर कट का सामना करना पड़ रहा है। अरविंद केजरीवाल की सरकार में 24 घंटे बिजली मिल रही थी और दिल्ली के लोग पावर कट को भूल चुके थे और घरों से इंवर्टर को हटा चुके थे, लेकिन अब लोग वापस इंवर्टर लगाने के लिए मजबूर हैं।
कुलदीप कुमार ने कहा कि घंटों पावर कट के साथ अब भाजपा सरकार दिल्ली की जनता को मंहगी बिजली का तोहफा देने जा रही है। भाजपा सरकार मई-जून महीने में बिजली के दाम 7 फीसद बढ़ाने जा रही है। इससे दिल्लीवालों के बिजली के बिलों में भारी इजाफा होगा। 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर दिल्ली की सत्ता में आई भाजपा बिजली दरों में भारी इजाफा कर बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने जा रही है।
कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली की जनता ने दो मॉडल देखे हैं। एक तरफ अरविंद केजरीवाल की सरकार थी, जिसने 24 घंटे, 200 यूनिट मुफ्त और सबसे सस्ती बिजली दिया और दूसरी तरफ भाजपा की चार इंजन की सरकार है, जो दिल्लीवालों को न 24 घंटे बिजली दे पा रही है और ना तो सस्ती बिजली दे पा रही है। अब दिल्लीवालों के बिजली के बिलों में भारी इजाफा करने जा रही है।
कुलदीप कुमार ने कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, लगातार दिल्ली की जनता पर महंगाई का बोझ डालने का काम कर रही है। वह प्राइवेट स्कूलों, कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। एक रास्ते से निजी स्कूलों के फीस बढ़ाती है और दूसरे रास्ते से बिजली के दाम बढ़ाती है। भाजपा के कुशासन से दिल्ली की जनता त्रस्त है। आज दिल्ली के लोग कह रहे हैं कि 10 साल में आम आदमी पार्टी की आधे राज्य की सरकार ने बहुत सारी सहूलियतें देने का काम किया, लेकिन चार इंजन की भाजपा सरकार उनको लूटने का काम कर रही है।
कुलदीप कुमार ने कहा कि अगर भाजपा दिल्ली की जनता पर बिजली बिलों का बोझ डालने का काम करेगी तो आम आदमी पार्टी विपक्ष में रहकर उसका कड़ा विरोध करेगी। दिल्ली के गरीब लोगों पर बिजली के भारी बिलों का बोझ नहीं पड़ने देंगे। हम बिजली दरों में वृद्धि का हर स्तर पर विरोध करेंगे। दिल्लीवालों ने भाजपा का असली चेहरा देख लिया है। भाजपा झूठे वादे कर दिल्ली की सत्ता में आई और अभी तक महिलाओं को 2500 रुपए और 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा पूरा नहीं किया। भाजपा बिजली दरों में वृद्धि न करे और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा करे।