आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर आनंदपुर साहिब में 23 से 25 नवंबर तक होने वाले विभिन्न आयोजनों में शामिल होने के लिए विश्व भर के श्रद्धालुओं को आतंत्रित किया है। अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के पावन अवसर पर, मैं अरविंद केजरीवाल, विश्वभर के सभी श्रद्धालुओं को 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब आने का विनम्र आमंत्रण देता हूं। आपकी उपस्थिति गुरु साहिब जी के संदेश सत्य, स्वतंत्रता और मानव-धर्म को और दूर तक फैलाने की शक्ति देगी।
बुधवार को ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के पावन अवसर पर 23 से 25 नवंबर के बीच आनंदपुर साहिब में होने वाले आयोजन में आने का दुनियाभर के श्रद्धालुओं को मैं विनम्र आमंत्रण देता हूं। आइए, उस अटूट साहस और सर्वाेच्च त्याग को नमन करें जिसने सिर्फ एक धर्म की नहीं, बल्कि पूरी मानवता की आस्था एवं स्वतंत्रता की रक्षा का मार्ग दिखाया। आपकी उपस्थिति गुरु साहिब के सत्य, स्वतंत्रता और मानव-धर्म वाले अमर संदेश को और दूर तक ले जाने की शक्ति बनेगी।
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वीं शहीदी दिवस पर पूरे एक महीने का कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है। अब यह कार्यक्रम धीरे धीरे अपने समापन की ओर बढ़ रहे हैं। पंजाब सरकार ने इन कार्यक्रमों के लिए खजाना खोल दिया है। 23, 24 और 25 नवंबर को पंजाब सरकार की पूरी कैबिनेट मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष श्री आनंदपुर साहिब में होंगे। बुधवार को श्रीनगर से रवाना कीर्तन जत्थे 22 नवंबर को आनंदपुर पहुंचेंगे। 23 को सर्वधर्म सम्मेलन और अखंड पाठ होंगे। 24 नवंबर को पहली बार विधानसभा का विशेष सत्र श्री आनंदपुर साहिब में होगा जिसमें ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और ले. गवर्नर मनोज सिन्हा भी शामिल होंगे।