िल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार को तड़के चार मंजिला बिल्डिंग गिरने से मलबे में दबकर कई लोगों की हुई दुखद मौत पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इस घटना की सूचना मिलने पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, नेता प्रतिपक्ष आतिशी और एमसीडी मेयर महेश कुमार खिंची समेत अन्य नेताओं ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। अरविंद केजरीवाल के आह्वाहन पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य में प्रशासन की मदद में जुट गए। वहीं, मेयर ने निगमायुक्त को जांच करने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुस्तफाबाद में बिल्डिंग गिरने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर कहा कि मुस्तफ़ाबाद में बिल्डिंग गिरने की ये घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन का पूरा सहयोग करें।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स पर कहा कि मुस्तफाबाद में बिल्डिंग गिरने की घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। मुस्तफाबाद के सभी “आप” कार्यकर्ताओं से मेरा निवेदन है कि राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें।
उधर, दिल्ली नगर निगम के मेयर महेश कुमार खिंची ने एक्स पर कहा कि मुस्तफाबाद में बिल्डिंग गिरने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। इस दुःखद हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। एमसीडी के निगमायुक्त अश्वनी कुमार को घटना की जांच कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के लिए उन्हें सस्पेंड करने के निर्देश दिए। मुस्तफाबाद के सभी ‘आप’ कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि राहत और बचाव कार्यों में पूर्ण सहयोग देते हुए प्रशासन की हरसंभव सहायता करें