Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत सभी विधायकों के साथ की बैठक, पंजाब को मॉडल स्टेट बनाने पर की चर्चा

  • February 11, 2025

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सभी कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ दिल्ली में अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत करने के लिए सभी का धन्यवाद किया और पंजाब को पूरे देश में एक मॉडल स्टेट बनाने को लेकर चर्चा की। बैठक की जानकारी देते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम पंजाब में ऐसे काम करके दिखाएंगे जो पूरे देश में एक नजीर बनेगा और पंजाब को मॉडल स्टेट बनकर पूरे देश को दिखाएंगे। हमारी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी को लेकर शानदार काम कर रही है। इन कामों को और भी तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। हम अपनी गारंटियों से भी ज्यादा काम कर रहे हैं। हमने 17 टोल प्लाजा और विधायकों की एक से ज्यादा पेंशन को बंद कर दिया। यह सब गारंटी हमने नहीं दी थी।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली चुनाव में पंजाब के हमारे साथियों ने दिल्ली की गलियों में बहुत मेहनत की, इसके लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने सभी साथियों का शुक्रिया अदा किया। पंजाब में हमारी सरकार जनता के हित में बिजली, शिक्षा, अस्पताल, इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़कें से जुड़े अनेकों काम कर रही है। अब हमें इसे और तेज करना है। दिल्ली के अंदर 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बहुत सारे काम किए। आज भी दिल्ली के लोग कहते हैं कि जितने काम आम आदमी पार्टी ने किए हैं, पिछले 75 साल में उन्होंने पहले कभी ऐसे काम ना तो देखे और ना ही कभी सुने थे। हार-जीत तो चलती रहती है। 

सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली की टीम का तजुर्बा हम पंजाब में इस्तेमाल करेंगे। पंजाब में 850 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक (आम आदमी क्लिनिक) स्थापित हो चुके हैं। अस्पतालों का कायाकल्प हो चुका है। स्कूल ऑफ एमिनेंस बनकर तैयार है और वहां से पढ़कर बच्चे बड़ी-बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर रहे हैं। हम सबको मिलकर काम करना है। हमारी पार्टी काम करने के लिए जानी जाती है। हम जाति-धर्म, नफरत या पैसे बांटने की राजनीति नहीं करते हैं। दिल्ली के लोगों का आदेश हमारे सिर माथे पर है। आज हमारी दिल्ली की भी सारी टीम यहां मौजूद थी। हम सबने यह तय किया है कि पंजाब में हमारी सरकार के बचे दो सालों में, हम पंजाब को ऐसे मॉडल के रूप में बनाएंगे, जिसे सारे देश को दिखाया जा सके। चाहे वो शहरों, गांवों, व्यापार, दुकान या किसानों का विकास हो, हम पंजाब को एक मॉडल स्टेट बनाकर पूरे देश को दिखाएंगे। हमारे वालंटियर्स पूरी तरह से समर्पित हैं, वो किसी लालच में आने वाले नहीं हैं।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हर मोर्चे पर देश के लिए आगे आकर लड़ाई लड़ी है। चाहे वो आजादी की लड़ाई हो या देश में हरित क्रांति में बड़ा योगदान करके देशवासियों का पेट भरना हो। आम आदमी पार्टी के भी सबसे पहले चार एमपी पंजाब से ही आए थे। इसके बाद हम 2017 में विपक्ष में आए। 2022 में 117 में से हमारे 92 विधायक जीते। हमारे दादा-परदादा कोई बड़े नेता नहीं थे। हम जमीन से जुड़े हुए लोग हैं। इसलिए हर वक्त जनता के बीच ही रहते हैं। हम पंजाब को खेल, व्यापार से लेकर हर चीज में आगे लेकर जाएंगे। 

सीएम भगवंत मान ने कहा कि अभी तक हम व्यापारी वर्ग का विश्वास जीतने में कामयाब हुए हैं। टाटा स्टील, सनातन टेक्सटाइल जैसी देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां पंजाब में निवेश कर रही हैं। इसके अलावा भी बड़े स्तर पर काम चल रहा है ताकि लोगों को रोजगार मिले। तीन साल में हम 50 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां दे चुके हैं। किसी को एक रुपए की भी रिश्वत या सिफारिश नहीं लगानी पड़ी। सभी को मेरिट के आधार पर नौकरियां मिली हैं। कई घरों में तो दो-तीन लोगों को एक साथ सरकारी नौकरियां भी मिली हैं।

पंजाब में कानून व्यवस्था दूसरे राज्यों से अच्छा है, इसीलिए बड़ी-बड़ी कंपनियां निवेश कर रही हैं – भगवंत मान

पंजाब में कानून व्यवस्था के सवाल पर भगवंत मान ने कहा कि पंजाब का लॉ एंड ऑर्डर देश के बहुत सारे राज्यों से अच्छा है। अगर यह ठीक नहीं होता तो पंजाब में बड़ी-बड़ी कंपनियां निवेश करने नहीं आतीं। कंपनियां सबसे पहले यही पूछतीं कि राज्य में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है? हम पुलिस अफसरों के साथ भी लगातार मीटिंग करते रहते हैं, फिर चाहे वो ड्रग्स खत्म करने की बात हो या और कोई क्राइम खत्म करना हो। हालांकि बॉर्डर स्टेट होने के नाते हमें थोड़े ज्यादा प्रयास करने पड़ते हैं, जो हम करते हैं। यह हमारा फर्ज है और हम इसे और बेहतर करेंगे। 

हमने अपने खून पसीने से “आप” बनाई है, छोड़ने का सवाल ही नहीं बनता, कांग्रेस वाले अपनी फिक्र करें- भगवंत मान

कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा के सीएम भगवंत मान के पार्टी छोड़ने के दावों पर जवाब देते हुए भगवंत मान ने कहा कि इनके बोलने से क्या होता है। हमने अपने खून-पसीने से यह पार्टी बनाई है। असल में इन लोगों के यहां इस पार्टी से उस पार्टी में जाने का कल्चर है। इनका एक नेता ढोल बजा रहा था कि आम आदमी पार्टी हार गई। लोग कमेंट कर कह रहे थे कि कांग्रेस खुद जीरो लेकर ढोल बजा रही है। ये लोग अपनी फिक्र नहीं करते हैं, केवल दूसरों में नुक्स निकालते हैं। वह हमारे विधायकों की गिनती करने की बजाय दिल्ली में तीसरी बार अपने विधायक गिन लें। यह उनकी फितरत है।

भाजपा ने गुंडागर्दी और पैसे के बल पर दिल्ली का चुनाव लड़ा, हम इस जनादेश को सिर माथे पर लेंगे – भगवंत मान

दिल्ली चुनाव में हार की समीक्षा को लेकर भगवंत मान ने कहा कि यह सबको पता है कि दिल्ली में भाजपा ने कितनी गुंडागर्दी और पैसा लगाया। हर चौथे-पांचवे घंटे हमें चुनाव आयोग के पास यह शिकायत लेकर जाना पड़ता था कि भाजपा वाले कहीं जैकेट, जूते, साड़ी, चैन या पैसे बांट रहे हैं। लोगों के वोट कटवाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं। उन्होंने इस स्तर पर आकर काम किया है। इस जनादेश को हम सिर माथे पर लेंगे। पंजाब में हम 2014 से चुनाव लड़ते आ रहे हैं, लेकिन हमने कभी कोई गुंडागर्दी नहीं की। हम यह नहीं करते। हम प्यार से जीतने वाले लोग हैं, हम डंडे वाले नहीं हैं।

हमने 17 टोल बंद कर दिए, इसकी गारंटी नहीं दी थी, बाकी सारी गारंटियां भी पूरी करेंगे – भगवंत मान

महिलाओं के लिए हजार रुपए की स्कीम पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम अपनी दी हुई सारी गारंटियां पूरी करेंगे। बल्कि हमने गारंटी से भी ज्यादा काम किए हैं। हमने पंजाब में 17 टोल बंद कर दिए जिससे लोगों के एक दिन के करीब 62 लाख रुपए बचते हैं। जो लोग पंजाब के रास्ते वैष्णो देवी जाते हैं, उनके पैसे भी बचते हैं। हमने यह गारंटी भी नहीं दी थी। इसके अलावा पहले के विधायक जो एक साथ 6-7 पेंशन लेते थे, हमने सरकार में आते ही सबकी एक पेंशन की। हम जनता के पैसों को जनता पर ही खर्च करते हैं। जनता टैक्स देती है, उसे किसी न किसी रूप में वह वापस मिलना चाहिए। हम पंजाब में इसे बड़े सफलतापूर्वक तरीके से कर रहे हैं।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

दिल्ली के India Gate से शर दिल्ली के India Gate से शर्मनाक तस्वीरें सामने आई हैं —

स्वच्छ हवा की माँग करने वाले शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया!

क्या साफ़ हवा माँगना अब अपराध है, @gupta_rekha जी?
आपकी सरकार प्रदूषण नहीं, साफ़ हवा माँगने के लिए उठ रही आवाज़ें दबा रही है।
बिल्कुल सही कहा LG साहब, पूरी दिल्ली परेशान है....

ऐसा लग ही नहीं रहा है कि दिल्ली में कोई सरकार है। हालांकि वो अलग बात है कि दिल्ली में बीजेपी की चार इंजन की सरकार में एक इंजन आप ही हो।
AAP govt is transforming Punjab🔥 AAP govt is transforming Punjab🔥
छठ के समय रेखा गुप्ता सरकार ने यमुना जी की सफाई का झूठ फैलाया था लेकिन अब उस झूठ का भंडाफोड़ हो गया है। 

यमुना जी में भयंकर झाग हैं और यह झाग बता रहा है कि बीजेपी सरकार यमुना जी की सफ़ाई पर पूरी तरह विफ़ल रही है।
मान सरकार पंजाब के युवाओं को सरकारी नौकरियां देकर, उनकी उम्मीदों को नई उड़ान दे रही है ♥️
रेखा गुप्ता की सरकार में लगी है बड़बोलों और निकम्मों की भीड़…

पहले वोट चोरी, फिर डाटा चोरी और अब केजरीवाल सरकार के कामों का Credit चोरी‼️
BJP शासित मध्य प्रदेश के भोपाल में एक और अजूबा 😱

आपको भोपाल का 90 डिग्री मोड़ वाला ब्रिज तो याद है। अब उसके बाद प्रदेश की राजधानी में एक और नमूना बनकर तैयार हो गया है। 

भोपाल में मेट्रो स्टेशन बनवाया गया है लेकिन इसकी ऊंचाई इतनी कम है कि नीचे सड़क पर चलने वाली गाड़ियां इससे टकरा रही हैं।
बिहार में अभी पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है और चुनाव आयोग की नाक के नीचे स्ट्रॉंग रूम में गड़बड़ी शुरू हो गई है। 

यह Video वैशाली जिले के हाजीपुर में बने Strong Room का है, जहां रात को CCTV बंद कर दिया जाता है और स्ट्रॉंग रूम के अंदर से पिकअप निकलती है। 

माननीय अज्ञानेश कुमार जी, आखिर यह क्या हो रहा है⁉️
The difference is of the intent… Kaam Ki Rajneet The difference is of the intent… Kaam Ki Rajneeti for the win 💯
साफ़ नीयत हो और सरकार ईमानदार हो तो 3 साल में भी नामुमकिन काम मुमकिन हो सकते हैं—

👉मान सरकार ने पराली प्रबंधन में ऐसा क्रांतिकारी काम किया है कि पंजाब में पराली जलाने के मामलों में ऐतिहासिक गिरावट आई है।
जब जनता संकट में थी जब जनता संकट में थी तब ट्रेन नहीं,
अब वोट के लिए BJP खुद टिकट कटवा रही है! 🚆
मुख्य चुनाव आयुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त जी,

अब सुबूत आपके सामने हैं तो दो-दो जगह Vote करने वाले BJP नेताओं के ख़िलाफ़ Action लीजिए
💀💀💀 💀💀💀
Who needs accountability when you can just escape Who needs accountability when you can just escape it!!! ⚠️
मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार पिछले 2 दशक से ज़्यादा समय से है। राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार है। 

लेकिन राज्य के सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल है। बच्चों को मिड डे मील का खाना कागज के टुकड़ों पर खिलाया जा रहा है। 

📍 श्योपुर, मध्य प्रदेश
वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल और अमनजोत कौर का कैबिनेट मंत्री @advharpalcheema जी और सांसद @meet_hayer जी ने मोहाली एयरपोर्ट पर किया स्वागत 🙌
तरन-तारन में चल रही तरन-तारन में चल रही AAP की आंधी🔥

तरन-तारन में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू जी के समर्थन में Roadshow करने पहुंचे AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी व पंजाब के हरमन प्यारे मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान जी। 

इस दौरान उमड़े जनसैलाब ने बता दिया कि तरन-तारन की जनता को AAP पर भरोसा है और वह 11 नवंबर को झाड़ू का ही बटन दबाएगी।
पहले दिल्ली विधानस पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में कराई गई फ़र्ज़ी वोटिंग‼️

अब बिहार में BJP कर रही वोट चोरी…
दिल्लीवालों का प्र दिल्लीवालों का प्रदूषण से दम घोटकर Underground हुई बीजेपी की फुलेरा पंचायत वाली सरकार‼️
झूठी है मुख्यमंत्र झूठी है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता‼️
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us