आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। सोमवार से 18 साल से अधिक उम्र की महिलाएं 2100 रुपए प्रतिमाह लेने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि और 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग संजीवनी योजना के तहत निजी या सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज कराने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और दिल्ली की सीएम आतिशी ने रविवार को इन योजनाओं का उद्घाटन किया है। सोमवार को खुद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सीएम आतिशी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए किसी को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि “आप” के कार्यकर्ता घर-घर जाकर दोनों योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को दिल्ली का वोटर होना अनिवार्य है।आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर कहा कि अभी पिछले दिनों हमने दो योजनाएं ऐलान की थीं। जिसमें एक महिला सम्मान योजना थी। हम जानते हैं कि हमारी माताएं-बहनें कितनी मेहनत करती हैं। अपना घर संभालती हैं। सुबह 4 बजे से रात को 10-11 बजे तक मेहनत करती हैं। बच्चे जो देश का भविष्य हैं, उनको अच्छे संस्कार देकर पालती हैं। उनमें से कई माताएं-बहने बाहर जाकर नौकरी भी करती हैं। उनकी सुविधा के लिए हम लोगों ने एलान किया था कि हम लोग 2100 रुपए हर महीने उनके अकाउंट में डलवाएंगे। ऐसी कई बेटियां हैं, जिनका 12वीं के बाद कॉलेज छूट जाता है। हमने 12वीं तक शिक्षा फ्री की है लेकिन पैसों की कमी के कारण उनका कॉलेज छूट जाता है। इस 2100 रुपए उनकी पढ़ाई पूरी होने में मदद मिलेगी। उन्हें आगे उच्च शिक्षा में भी मदद मिलेगी। जो गृहणियां हैं, उन्हें 2100 रुपए से अपने घर का खर्चा चलाने में मदद मिलेगी। क्योंकि केंद्र सरकार की नीतियों ने बहुत महंगाई कर दी है। कई महिलाएं के छोटे-छोटे शौक होते हैं। वह अपने लिए कभी-कभी अच्छा शूट या साड़ी भी ला सकती हैं। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने जब से इस योजना का ऐलान किया है तब से बहुत फोन आ रहे हैं। हमारे पास इतने सवाल आ रहे हैं कि रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा। आज मैं ऐलान करना चाहता हूं कि रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू होगा। आपको कहीं लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। आपको अपना टाइम खराब करने की जरूरत नहीं है। हम आपके घर आएंगे। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के हर इलाके में हजारों टीम बनाई है। हमारी टीम आपके घर आएंगी और आपके घर में जितनी भी महिलाएं हैं, उन सभी का रजिस्ट्रेशन करके आपको एक रजिस्ट्रेशन कार्ड दिया जाएगा। उस कार्ड को संभालकर रखना है। आपकी सहूलियत के लिए हम लोग घर-घर के अंदर टीम भेज रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दूसरी संजीवनी योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत हमारे 60 साल के ऊपर जितने भी बुजुर्ग हैं, उन सभी बुजुर्गों के इलाज का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। चाहे सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में इलाज हो, चाहे अमीर हो या गरीब हो। आज तक किसी सरकार ने मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं किया। मिडिल क्लास का कोई ध्यान रखने वाला नहीं है। कितने ऐसे लोग हैं, जो पूरी जिंदगी मेहनत करते हैं, लाखों करोड़ों रुपए का इनकम टैक्स और जीएसटी देते हैं। देश के विकास और उन्नति में पूरी जिंदगी अपना सहयोग देते हैं। लेकिन जब वह 60 साल के बाद रिटायर हो जाते हैं, तो मैंने देखा है कि अच्छे-अच्छे परिवारों में भी उनकी औलाद उनका ख्याल नहीं रखती है। बुढ़ापे में सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि मैं बीमार हो गया तो मेरा क्या होगा, मेरा इलाज कौन कराएगा। मैं उन सब लोगों को कहना चाहता हूं कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब आम आदमी पार्टी की सरकार आपका इलाज कराएगी। इस योजना का भी लोग बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका रजिस्ट्रेशन भी सोमवार से शुरू होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो हमारी टीम घर-घर जाएंगी, वह संजीवनी और महिला सम्मान दोनों योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगी। मेरी सभी लोगों से एक ही विनती है कि इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दिल्ली का वोटर होना आवश्यक है। तो सब लोग अपने घर में अपना वोटर कार्ड तैयार रखें। जब हमारी टीम आए तो वोटर कार्ड तैयार रखना और दूसरा, वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें कि इन लोगों ने वोट कटवा तो नहीं दिया। ये लोग पूरी दिल्ली के अंदर बहुत बड़े पैमाने पर वोट कटवा रहे हैं। ये लोग नहीं चाहते हैं कि आप लोगों को किसी योजना का लाभ मिले। तो आप लोग एक तरफ वोटर कार्ड तैयार रखें। अगर आपका वोट कट गया है तो जो टीम आपके घर आएगी, उसे बता देना। हम तुरंत आपका वोट जुड़वा देंगे। अगर आपका वोट नहीं है तब भी हमें बता देना, हम आपका वोट बनवा देंगे। लेकिन आप अपना वोट का स्टेटस और वोटर कार्ड तैयार रखना ताकि जब हमारी टीम आए तो आपका रजिस्ट्रेशन दोनों योजनाओं के लिए हो सके। आज इस स्कीम का हम उद्धाटन कर रहे हैं। सोमवार को हम कुछ इलाकों में जाएंगे। मैं, मनीष सिसोदिया और आतिशी कुछ इलाकों में जाएंगे और अपने हाथ से लोगों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। इसके बाद पूरी दिल्ली में इन योजनाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। मुझे लगता है कि महिला सम्मान योजना में 35-40 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिल सकता है। और संजीवनी योजना के तहत 10-15 लाख बुजुर्गों को लाभ मिल सकता है। “आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि कल (सोमवार) से दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। केजरीवाल कवच कार्ड का लॉन्च हर मां, बहन और बेटी के आत्मसम्मान, बुजुर्गों की देखभाल और हर परिवार के सुरक्षित भविष्य की गारंटी है।हमारे वॉलंटियर्स घर-घर जाकर इन योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे, सभी कह रहे हैं – दिल्ली सरकार की विकास और सम्मान की प्रतिबद्धता ने हर दिल को जोड़ा है। अरविंद केजरीवाल जी की दूरदर्शी सोच और ईमानदार राजनीति ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दिल्ली सरकार हर नागरिक की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।इस संबंध में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अब पैसों की कमी के कारण किसी बेटी की उच्च शिक्षा अधूरी नहीं रहेगी और महंगाई के इस दौर में किसी बहन को खर्चों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी उनके साथ है। दिल्ली में 18 साल से ऊपर की हर महिला को प्रतिमाह 2100 रुपए मिलेंगे। इस महत्वपूर्ण योजना के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल (सोमवार) से शुरू हो रही है। हमारी बहनों और बेटियों को रजिस्ट्रेशन के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हमारी टीम आपके घर आकर इस योजना का रजिस्ट्रेशन करेगी।*महिला सम्मान राशि के लिए पात्रता*इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला लाभार्थी की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। वह दिल्ली की निवासी और वोटर होनी चाहिए। वर्तमान या पूर्व में स्थायी सरकारी कर्मचारी (केंद्र या राज्य सरकार या एमसीडी) नहीं होनी चाहिए। अगर कोई महिला एमपी, एमएलए, काउंसलर है या रह चुकी हैं, वो भी पात्र नहीं होंगी। अगर किसी महिला ने पिछले वित्तीय सत्र में इनकम टैक्स भरा है, वो पात्र नहीं होंगी। जो महिलाएं दिल्ली सरकार की कोई पेंशन स्कीम, जैसे ओल्ड ऐज पेंशन, विडो पेंशन, डिसएबिलिटी पेंशन का लाभ ले रही है, वो पात्र नहीं होंगी। इसके अलावा, 18 साल से ज्यादा की उम्र की हर महिला मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत पत्र होगी।